Royal Enfield की नई स्पोर्टी बाइक मिलेगी अब बिलकुल कम कीमत पर, जानिए EMI प्लान

Royal Enfield Scram 411 बाइक

रॉयल एनफील्ड एक आइकोनिक मोटरसाइकिल ब्रांड है। इस कंपनी ने अभी हाल ही में अपनी नई एडवेंचर मोटरसाइकिल को अर्बन राइडर के लिए लांच किया है। इस नई मोटरसाइकिल का नाम scram 411 जो की असल में हिमालयन पे आधारित है। इस मोटरसाइकिल में आपको हिमालयन से भी ज्यादा प्लेफुल और एजाइल करैक्टर देखने को मिल जाता है। scram 411 को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है, की यह मोटरसाइकिल हर प्रकार के टेर्रिन में चलने के लिए सक्षम है।

आकर्षक डिज़ाइन

Scram 411 में आपको हिमालयन से प्रेरित डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। हलाकि इसमें आपको कुछ फीचर्स ऐसे भी देखने को मिल जाते है, जो की इसे हिमालयन से अलग बनाते है। Scram 411 में आपको गोल हेडलाइट देखने को मिल जाती है। साथ ही इस मोटरसाइकिल में आपको काव्ल और बेज़ेल देखने को मिल जाते है, जो की इस मोटरसाइकिल को रेट्रो लुक देते है।

इस मोटरसाइकिल में आपको टैंक श्राउड देखने को मिल जाते है, जो की छोटे और स्पोर्टियर है। इस मोटरसाइकिल में आपको जेरी केन होल्डर के जगह पे अब अर्बन बैज प्लेट देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको सिंगल पीस सीट दी गई है। इस मोटरसाइकिल में आपको अनोखा स्क्रेम्ब्लेर स्टाइल डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। स्क्रैम 411 भारत के अंदर सात आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

रॉयल एनफील्ड Scram 411
रॉयल एनफील्ड Scram 411

Scram 411 एक पावरफुल एडवेंचर मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल में आपको 411 cc का सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस मोटरसाइकिल में 24.3 bhp की पावर और 32 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस मोटरसाइकिल में आपको पांच स्पीड का जबॉक्स भी देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम भी देखने को मिल जाता है, जो की बढ़िया एफिशिएंसी देता है। इस मोटरक्कले में आपको 795 mm की सीट हाइट भी देखने को मिल जाती है।

पैरामीटरडिटेल्स
इंजन टाइप411 cc, सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड
पावर24.3 bhp
पीक टार्क32 Nm
गियरबॉक्सपांच स्पीड
फ्यूल इंजेक्शन सिस्टमहाँ
सीट हाइट795 mm

किफायती कीमत

रॉयल एनफील्ड की Scram 411 एक नई मोटरसाइकिल है, जो की रॉयल एनफील्ड के तरफ से लांच करी गई है। यह मोटरसाइकिल सभी अर्बन अडवेंचरर्स और फन टू ड्राइव एंथोसिएस्ट लोगो के लिए निकाली गई है। इस मोटरसाइकिल की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹2.06 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹2.12 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। यह मोटरसाइकिल भारत में KTM 250 एडवेंचर और BMW G 310 GS जैसी मोटरसाइकिल से मुकाबला करती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम प्राइसडाउन पेमेंटलोन अमाउंटEMI (36 महीने)
ग्राफाइट सीरीज₹2.06 लाख₹66,822₹1.85 लाख₹5,651
ब्लेजिंग ब्लैक और स्काईलाइन ब्ल्यू₹2.08 लाख₹67,244₹1.87 लाख₹5,702
व्हाइट फ्लेम और सिल्वर स्पिरिट₹2.11 लाख₹68,074₹1.90 लाख₹5,804

यह भी देखिए: ₹2,300 में घर लाएं Suzuki Access 125 स्कूटर, जानिए पूरा प्लान

Leave a Comment