TVS का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर बना देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला

TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर

अगर आप आपके लिए एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे है, जो की शानदार परफॉरमेंस के साथ साथ मॉडर्न फीचर्स और बढ़िया बचत लाये। अगर हा तो आपके लिए TVS की iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर के बहुत ही बढ़िया विकल्प साबित होगी। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS के तरफ से भारत में उनकी पहेली इलेक्ट्रिक स्कूटर है। TVS मोटर्स भारत की एक जानी मानी लीडिंग टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। इस स्कूटर के अंदर आपको कई सारे शानदार फीचर्स, स्टाइलिश डिज़ाइन और दमदार इंजन के साथ देखने को मिल जाते है।

आकर्षक डिज़ाइन

TVS iQube
TVS iQube

TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको स्लीक और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको LED लाइटिंग सिस्टम देखने को मिल जाता है, जो की U शेप की LED DRL के साथ आता है। इसके अल्वा इसमें आपको LED हेडलैंप, टेल लैंप और टर्न इंडिकेटर भी देखने को मिल जाते है। इस स्कूटर में आपको स्पेसियस सीट, फुट बोर्ड, अंडर सीट स्टोरेज, जैस भी डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जाते है। इस स्कूटर को TVS ने भारत के अंदर सात आकर्षित रंगो के विकल्पों के साथ उतारा है।

दमदार परफॉरमेंस

TVS iQube
TVS iQube

TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको एक पावरफुल हब माउंटेड BLDC मोटर देखने को मिल जाती है, जो की इस स्कूटर में 140 Nm का टार्क पैदा करती है। इसके अलावा यह स्कूटर मत्र 4.2 सेकंड में 0 से 40 kmph की रफ़्तार को भी पार कर जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 78 kmph की है। TVS iQube में आपको तीन लिथियम आयन बैटरीज का एक बैटरी पैक देखने को मिल जाता है, जो की 2.25 Kwh की कैपेसिटी का है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 0 से 100 % तक चार्ज होने में कुल 5 घंटे का समय लगता है, और एक बार चार्ज होने पे यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 100 Km की शानदार रेंज देदेती है।

किफायती कीमत और EMI प्लान

TVS मोटर्स शुरू से ही भारत के अंदर अपनी टू व्हीलर्स को किफायती कीमत पे लांच करने के लिए बहुत ही ज्यादा पसंद की जाती है। TVS ने अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में दो वैरिएंट में निकला है : स्टैण्डर्ड और S। जहा पे स्टैण्डर्ड वैरिएंट की कीमत मत्र ₹1.37 लाख रुपए राखी गई है, वही इसके S वैरिएंट की कीमत मत्र ₹1.55 लाख रुपए राखी गई है। TVS ने अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके कारण इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद पाना बहुत ही ज्यादा आसान हो जाता है।

वेरिएंटमूल्यEMIडाउन पेमेंट
स्टैंडर्ड₹1.37 लाख₹4,002 प्रति महीना, 36 महीने के लिए @9.7%₹13,856
S₹1.55 लाख ₹4,481 प्रति महीना, 36 महीने के लिए @9.45%₹17,795

यह भी देखिए: 120km रेंज व हाई स्पीड के साथ ये इ-स्कूटर मिलेगा ₹2500 की EMI पर

Leave a Comment