120km रेंज व हाई स्पीड के साथ ये इ-स्कूटर मिलेगा ₹2500 की EMI पर

हॉप लियो इलेक्ट्रिक स्कूटर

इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर धीरे धीरे करके बहुत ज्यादा लोकप्रिय होते जा रहे है। इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलने की लगत कम होती है, इको फ्रेंडली होते है और परफॉरमेंस भी अच्छी होती है। एहि सब कारणों के कारण इलेक्ट्रिक स्कूटर का मार्किट भारत में बहुत जी ज्यादा तेज़ी से बढ़ रहा है। इस बढ़ते मार्किट में कई सारे टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर अपनी अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में लांच कर रहे है। इन्ही नई आरही स्कूटरों में से एक है, हॉप लियो इलेक्ट्रिक स्कूटर। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को हॉप इलेक्ट्रिक मोबिलिटी दवारा बनाया गया है, जो की एक जयपुर में शुरुवात की गई इलेक्ट्रिक बाइक कंपनी है।

आकर्ष डिज़ाइन

हॉप लियो इलेक्ट्रिक स्कूटर
हॉप लियो इलेक्ट्रिक स्कूटर

हॉप लियो इलेक्ट्रिक एक बोल्ड और स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो की बढ़िया रोड प्रजेंस बनाने के लिए डिज़ाइन करी गई है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको स्लीक और एयरोडायनामिक बॉडी देखने को मिल जाती है, जहा पे इसमें आपको LED हेडलाइट, टेल लाइट और DRLs देखने को मिल जाते है। इस स्कूटर में आपको नए डिज़ाइन वाले एलाय व्हील भी देखने को मिल जाते है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत के अंदर तीन अलग अलग वैरिएंट में उतरा गया है : लियो बेसिक, लियो और लियो एक्सटेंडेड।

पावरफुल परफॉरमेंस

हॉप लियो इलेक्ट्रिक स्कूटर
हॉप लियो इलेक्ट्रिक स्कूटर

हॉप लियो इलेक्ट्रिक स्कूटर के पावरफुल स्कूटर है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 72V की BLDC हब मोटर देखने को मिल जाती है। जो की इस स्कूटर में 2200 W की पावर और 90 Nm का टार्क पैदा करती है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको 52 Kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है। हॉप लियो इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको ड्यूल लिथियम आयन बैटरी दी गई है, जो की एक 15 Amp की पावर सॉकेट से चार्ज हो जाती है। इस बैटरी पैक की कैपेसिटी वैरिएंट अनुसार 20 Ah से 29 Ah तक जाती है। जो की 90 Km की रेंज से 120 km की रेंज तक वैरिएंट अनुसार देती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्ज होने में मत्र 3 घंटे और 15 मिनट का समय लगता है।

किफायती कीमत और EMI प्लान

हॉप लियो की ऑन रोड प्राइस, उसके वैरिएंट और स्टेट सब्सिडी के अनुसार हर जगह पे अलग अलग देखने को मिल जाती है, पर अगर इसके एक्स शोरूम कीमत की बात करे तो वो हर जगह एक जैसी देखने को मिलती है। इस स्कूटर के बेसिक वैरिएंट की कीमत मत्र ₹ 65,500 रुपए है और इसके टॉप वैरिएंट की कीमत मत्र ₹85,500 रुपए है। इसके अलावा हॉप लियो स्कूटर के लिए इस कंपनी ने कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके चलते इस स्कूटर को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान हो गया है।

वेरिएंटमूल्य (एक्झ-शोरूम)EMI (36 महीने @ 10%)डाउन पेमेंट
बेसिक₹84,360₹2,544₹17,625
एक्सटेंडेड₹97,504₹2,945₹20,368

Leave a Comment