Contents
TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर
अभी के समय में TVS iQube देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर बन गया है। कंपनी ने पिछले 6 महीनों में इसके एक लाख से ज्यादा यूनिट बेच कर एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। ये एक काफी प्रीमियम क्वालिटी का इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमे आपको एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर व हाई परफॉरमेंस मिल जाती है। स्कूटर में आपको काफी प्रीमियम लुक मिलता है एक बढ़िया बिल्ट क्वालिटी के साथ जो इसे एक आकर्षक व्हीकल बनाते हैं। आइये जानते हैं इस इ-व्हीकल के बारे में सभी खास बातें व जानते हैं इसका EMI प्लान।
मिलती है बढ़िया परफॉरमेंस व लम्बी रेंज
TVS के इस iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज इसकी दमदार 3000W की BLDC हब मोटर व बढ़िया लिथियम-आयन बैटरी के साथ। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर देता है 82 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व जाता है 100 किलोमीटर की अधिक दूरी पर एक बार पूरा चार्ज करके। ये एक काफी शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपको एक बढ़िया अनुभव देगा। कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ आपको एक फ़ास्ट चार्जर भी देती है जो इसे मात्र 5 घंटों में पूरा चार्ज करने में सक्षम है।
एडवांस फीचर
इस नए TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं सभी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर जो इसे एक प्रीमियम लुक देते हैं। इस स्कूटर में मिलती है एक 7 इंच की TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले जिसके साथ आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सभी अपडेट स्क्रीन पर ही ले सकते हैं। कंपनी ने इसमें क्रूज कण्ट्रोल, तीन राइडिंग मोड, रिवर्स मोड, LED लाइट, DRL लाइट व और भी बढ़िया फीचर दिया हैं। iQube में आपको एलाय व्हील, ट्यूबलेस टायर, डिस्क ब्रेक, कबि ब्रेक, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन व बड़ा बूट स्पेस मिलता है।
कीमत व नया EMI प्लान
TVS iQube में आपको मिलेंगे दो वैरिएंट एक स्टैंडर्ड व दूसरा S। इनकी इस दिवाली कीमत शुरू होती है ₹1,37,900 रुपए की एक्स-शोरूम से। ये एक बढ़िया कीमत है इस प्रकार के इ-स्कूटर के लिए। आपको इस स्कूटर पर ₹15,500 रुपए से अधिक के फायदे व डिस्काउंट भी मिल सकता है जो इसकी कीमत को और भी किफायती बना देता है।
TVS iQube को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹25,400 रुपए की कम से कम डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको मात्र ₹3290 रुपए की किस्त देनी होगी हर महीने अगले 4 साल तक। ये एक बढ़िया डील है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। iQube का मुकाबला होता है ओला S1 एयर, अथेर 450S और Hero Vida V1 के साथ।
यह भी देखिए: ₹1,500 रुपए की EMI पर घर लाएं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर