Citroen C3 Aircross मिलेगी इतनी कम कीमत व EMI पर

Citroen C3 ऐरक्रॉस

Citroen C3 ऐरक्रॉस एक कॉम्पैक्ट SUV है, जो की स्टाइल, कम्फर्ट और वेरस्टाइलिटी के साथ शानदार कॉम्बिनेशन के साथ आती है। यह असल में फ्रेंच ब्रांड सिट्रोएन की भारत में दूसरी गाडी है, जो की C5 ऐरक्रॉस SUV के बाद भारत में लांच करी गई थी। सिट्रोएन की C3 ऐरक्रॉस, C3 हैचबैक पे आधारित है बस यह थोड़ी बड़ी और स्पेसियस है। इसके अलावा इसमें आपको थोड़ी ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिल जाती है। अगर आप आपके लिए एक कॉम्पैक्ट SUV की तलाश कर रहे है, तो citroen C3 ऐरक्रॉस आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।

मॉडर्न डिज़ाइन

Citroen C3 ऐरक्रॉस
Citroen C3 ऐरक्रॉस

C3 ऐरक्रॉस में आपको अनोखा और क्विर्की डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की सिट्रोएन की C3 ऐरक्रॉस को भारत में बाकि अन्य किसी भी कॉम्पैक्ट SUV से अलग दिखता है। इस कॉम्पैक्ट SUV में आपको ड्यूल टोन कलर स्कीम देखने को मिल जाती है। इस गाडी के फ्रंट में आपको हेडलैंप सेटअप देखने को मिल जाता है, जहा पे आपको टॉप पे LED DRLs और निचे की ओर प्रोजेक्टर हेडलैंप देखने को मिल जाते है। इस गाडी में आपको रियर में LED टेल लैंप, रूफ स्पोइलर और स्किड प्लेट देखने को मिल जाती है।

आकर्षक फीचर्स

सिट्रोएन C3 ऐरक्रॉस में आपको कई सारे एडवांस फीचर्स देखने को मिल जाते है, जो की इस SUV के कम्फर्ट, कन्वेनैंस और कनेक्टिविटी को बढ़ाते है। इस SUV में आपको 10.2 इंच की टच स्क्रीन देखने को मिल जाती है, जो इंफोटेनमेंट सिस्टम का काम करती है। इसके अलावा इसमें आपको 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कण्ट्रोल, मैन्युअल AC, इलेक्ट्रिकली अडजस्टेबले ORVMs, रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

Citroen C3 ऐरक्रॉस
Citroen C3 ऐरक्रॉस

सिट्रोएन C3 ऐरक्रॉस एक पावरफुल कॉम्पैक्ट SUV है, इस गाडी में आपको 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है, जो की इस स्कूटर में 110 PS की पावर और 190 Nm का टार्क पैदा करता है । इसके अलावा इस SUV में ाको ६स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम भी देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस गाडी में 18.5 kmpl का माइलेज भी देदेता है। इस सुव में आपको 200 mm की बढ़िया ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिल जाती है।

किफायती कीमत और EMI प्लान

यह SUV भारत के अंदर आपको तीन वैरिएंट : यू, प्लस और मैक्स के रूप में देखने को मिल जाती है। सिट्रोएन C3 ऐरक्रॉस की कीमत भारत के अंदर मत्र 9.99 लाख रुपए से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए ₹12.10 लाख रुपए तक जाती है। इस गाडी के लिए सिट्रोएन कंपनी ने कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके चलते इस SUV को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान और किफायती होगया है।

वेरिएंटमूल्यEMIडाउन पेमेंट
You₹9.99 लाख₹19,058₹1,79,910
Plus₹11.34 लाख₹21,650₹2,04,060
Plus DT₹11.54 लाख₹22,036₹2,07,660
Plus 7 Seater₹11.69 लाख₹22,325₹2,10,310
Plus 7 Seater DT₹11.89 लाख₹22,711₹2,13,910
Max₹12.10 लाख₹23,097₹2,17,510
Max DT₹12.30 लाख₹23,483₹2,21,110
Max 7 Seater₹12.45 लाख₹23,772₹2,23,760
Max 7 Seater DT₹12.65 लाख₹24,158₹2,27,360

यह भी देखिए: Tata Motor की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियां – Sales Report

Leave a Comment