35km/l माइलेज की साथ लांच होगी नई Maruti Swift Hybrid

2024 नई जेनेरशन मारुती सुजुकी Swift

मारुती सुजुकी Swift भारत की सबसे ज्यादा लोकप्रिय गाड़ियों में से एक है। यह कार भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक भी है। भारत के अंदर यह कार पिछले 15 साल से हैचबैक सेगमेंट में राज करती आरही है। इतने लम्बे वक्त में भारत के अंदर इस गाडी की तीन जनरेशन देखने को मिली है। और अब जल्द ही मारुती सुजुकी अपनी 4th जनरेशन स्विफ्ट को भी भारत में लांच करेगी।

मारुती सुजुकी Swift ने अपनी इस नई चौथी जनरेशन स्विफ्ट को पहेली बार जापान मोबिलिटी शो 2023 में डेब्यू किया। यह इवेंट जापान में अक्टूबर 25 से शुरू हुआ है, जो की 5 नवंबर तक टोक्यो में चलेगा। नई स्विफ्ट जिसे की सुजुकी मोटर कारपोरेशन ने अभी हाल ही में डेब्यू किया है, उसमे आपको डिज़ाइन, फीचर्स और परफॉरमेंस में बहुत सारे बदलाव देखने को मिल जाते है।

आकर्षक डिज़ाइन

2024 नई जनरेशन Swift
2024 नई जनरेशन Swift

नई Swift में आपको वैसा ही ओवरआल आकार और स्टाइल देखने को मिल जाता है, जैसा इसके करंट मॉडल में देखने को मिलता है। हलाकि इसमें कुछ बड़े बदलाव भी देखने को मिल जाते है, जो की इसको पहले से भी ज्यादा मस्कुलर और मॉडर्न बनाते है। इस गाडी के फ्रंट में आपको राउंड ग्रिल देखने को मिल जाती है, जो की हनीकांब पैटर्न और स्लीक LED हेडलैंप के साथ आता है।

इसके अलावा इस गाडी के साइड प्रोफाइल की बात करे, तो वह आपको डोर हैंडल अब एक नई जगह पे लगे हुए मिलते है। वही इस गाडी के रियर में आपको नए डिज़ाइन का टेल गेट, बम्पर और टेल लाइट देखने को मिल जाती है।

केबिन और इंटीरियर

नई Swift Concept में आपको वैसा ही लेआउट देखने को मिल जाता है, जैसा आपको बलेनो, फ्रांस और ग्रैंड विटारा में दिया गया है। परन्तु इसमें आपको कुछ छोटे मोटे बदलाव देखने को मिल जाते है, जैसे की नई काले रेंज की थीम, नया डैशबोर्ड जहा पे आपको 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जाता है, जो की वायरलेस एन्ड्रियड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ आता है। इसके अलावा इस गाडी में आपको सेमि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिल जाता है।

दमदार पॉवरट्रेन

Suzuki Swift
Suzuki Swift

सुजुकी ने अभी तक नई आने वाली Swift के पॉवरट्रेन को लेके ज्यादा जानकरी नहीं दी है। परन्तु कुछ हिंट दी है, जिसके अनुसार इस गाडी में आपको हाइब्रिड सिस्टम देखने को मिल जायेगा, जो की CVT गियरबॉक्स के साथ आएगा। और ऐसा माना जा रहा है, की इस गाडी का ग्लोबल वैरिएंट माइल्ड हाइब्रिड या फुल हाइब्रिड पॉवरट्रेन के साथ आएगा।

परन्तु भारत में यह कार 1.2 लीटर के K सीरीज इंजन के साथ देखने को मिलेगी, यह इंजन इस गाडी में 83 PS की पावर और 113 Nm का टार्क पैदा करेगा। इसके अलावा यह इंजन 5 स्पीड के मैन्युअल या AMT गियरबॉक्स के साथ आएगा।

यह भी देखिए: Suzuki लाया पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर, जल्दी होगा इतनी कीमत पर लांच

Leave a Comment