₹1,500 रुपए की EMI पर घर लाएं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर

Techo Electra Emerge इलेक्ट्रिक स्कूटर

भारत में आज काफी एडवांस टेक्नोलॉजी के इ-स्कूटर मौजूद हैं जो बढ़िया रेंज व परफॉरमेंस देते हैं। आज हम बात करने जा रहे हैं Techo Electra Emerge इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जो की एक धीमी स्पीड वाला इ-स्कूटर है। इस स्कूटर को चलने के लिए आपको न लाइसेंस और न ही रजिस्ट्रेशन की जरुरत। आइये जानते हैं इसके बारे में सभी खास बातें व देखते हैं इसकी कीमत और EMI प्लान।

देता है बढ़िया परफॉरमेंस

Techo Electra Emerge
Techo Electra Emerge

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलता है केवल एक वैरिएंट जिसमे आते हैं कुल तीन प्रकार के कलर ऑप्शन। कंपनी ने इसमें दी है एक पावरफुल 250W BLDC हब मोटर जिसके साथ कनेक्ट है एक 48V 28Ah की लिथियम-आयन बैटरी पैक। स्कूटर अपनी मोटर व बैटरी की मदत से निकालता है 25 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व देता है 90 किलोमीटर तक की शानदार रेंज। Techo Electra में आपको मिलता है एक फ़ास्ट चार्जर जो स्कूटर को केवल 4 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है।

मिलते हैं प्रीमियम फीचर

Techo Electra Emerge इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं सभी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर जो इसे एक प्रीमियम स्कूटर का लुक देते हैं। इसमें मिलती है एक बड़ी डिजिटल स्क्रीन, LED लाइट, DRL लाइट, सेंट्रल अनलॉकिंग सिस्टम, मोबाइल चार्जर, USB पोर्ट, फॉरवर्ड-न्यूट्रल-रिवर्स स्विच व और भी काफी सारे फीचर। कंपनी ने इस इ-स्कूटर में डाले यहीं एलाय व्हील, ट्यूबलेस टायर, डिस्क ब्रेक व और भी काफी सारे एडवांस फीचर जो इसको लुक व सेफ्टी दोनों को सुधारते हैं।

कीमत व EMI प्लान

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में केवल एक वैरिएंट आता है जिसकी कीमत शुरू होती है ₹68,286 रुपए की एक्स-शोरूम से। ये एक बढ़िया कीमत है इतने फीचर व बढ़िया रेंज वाले इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए। आप इसको EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹15,500 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको मात्र ₹1540 रुपए की किस्त देनी होगी अगले 4 साल तक।

यह भी देखिए: Suzuki लाया पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर, जल्दी होगा इतनी कीमत पर लांच

Leave a Comment