Honda भारत में लांच करेगा दो सस्ती गाड़ियां

Honda की जल्द ही आने वाली नई गाड़िया

हौंडा कंपनी एक जानी मानी ऑटोमोबाइल कंपनी है, यह कंपनी भारत के अंदर अपनी बढ़िया परफॉरमेंस वाली किफायती गाड़ियों के लिए जानी जाती है। हौंडा भारत के अंदर अपना मार्किट शेयर बढ़ाने के लिए दो नई करो को भारत में लांच करने वाली है। जिसमे से एक मिड साइज सेडान है और दूसरी सब 4 मीटर SUV। आइये जानते है की हौंडा की ये दोनों ही नई गाड़ियों में ऐसी क्या खास बात है।

1. नई जनरेशन Honda amaze

नई जनरेशन Honda amaze
नई जनरेशन Honda amaze

Honda amaze एक लोकयाप्रिय कॉम्पैक्ट सेडान है, जो की भारत में 2013 में लांच हुई थी। होंडा ने 2018 में इस गाडी का सेकंड जनरेशन भारत में लांच किया था, उसके बाद 2021 में इसको एक फेसलिफ्ट अवतार भी मिला था। अब हौंडा जल्द ही 2024 में इस गाडी की तीसरी जनरेशन मॉडल को भारत में लांच करने वाली है।

इस नई हौंडा एमजे में आपको नया प्लेटफार्म देखने को मिल जाता है, जो की इस गाडी को पहले से भी ज्यादा स्पेसियस बना देता है। इसके अलावा इस गाडी में आपको पहले से भी ज्यादा स्टाइलिश स्पोर्टी डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की हौंडा की नई जनरेशन amaze भारत में 6 लाख रुपए से शुरू हो जाएगी, और इसके टॉप वैरिएंट के लिए 10 लाख रुपए तक जाएगी।

2. Honda सब 4 मीटर कॉम्पैक्ट SUV

Honda सब 4 मीटर कॉम्पैक्ट SUV
Honda सब 4 मीटर कॉम्पैक्ट SUV

Honda सब 4 मीटर कॉम्पैक्ट SUV, के जरिये हौंडा भारत में एक नए सेगमेंट के अंदर अपनी एंट्री करने वाली है। यह गाडी को हौंडा ने 2023 के ऑटो एक्सपो में unveil कर दिया है। यह नई सब SUV हौंडा एमजे के प्लेटफार्म पे बनाई जाएगी। इस गाडी में आपको ऊंची ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा इसमें आपको मस्कुलर, रुग्गड़ और आकर्षित डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। इस SUV में आपको फीचर्स से भरा डैशबोर्ड देखने को मिल जायेगा, जो की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जायेगा।

Honda सब 4 मीटर कॉम्पैक्ट SUV का नाम अभी तक पक्का नहीं हुआ है। लेकिन कुछ रिपोर्ट्स की माने तो इस SUV की नाम हौंडा ZR V हो सकता है। यह गाडी भारत के अंदर मारुती ब्रेज़्ज़ा, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सॉन, किआ सॉनेट और महिंद्रा 300 से मुकाबला करेगी। इस गाडी में आपको पावरफुल पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन देखने को मिल जायेंगे, और इस गाडी की कीमत भारत में मत्र 7 लाख रुपए से शुरू हो जाएगी, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए 11 लाख रुपए तक जाती है ।

यह भी देखिए: नई Hyundai i20 N-Line की डिटेल व पूरा EMI प्लान

Leave a Comment