Triumph Tiger 900 हुई भारत में लांच, जानिए कीमत व EMI प्लान

ट्राइंफ टाइगर 900

अगर आप आपके लिए एक ऐसी मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है, जो की हर प्रकार के टेर्रिन में मौसम में और कठिनाइयों में चलाई जा सके, तो आपके लिए ट्राइंफ टाइगर 900 एक बहुत ही बढ़िया मोटरसाइकिल हो सकती है। यह मोटरसाइकिल असल में ट्राइंफ की आइकोनिक टाइगर सीरीज की सबसे ज्यादा एडवांस और पावरफुल मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल को ट्राइंफ कंपनी ने अभी हाल ही में भारत के अंदर लांच किया है।

आकर्षक डिज़ाइन

ट्राइंफ टाइगर 900
ट्राइंफ टाइगर 900

ट्राइंफ टाइगर 900 में आपको स्लीक और मॉडर्न डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस मोटरसाइकिल की वेर्सटिलिटी और अगिलिटी को बढ़ावा देता है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको शार्प और एंगुलर फ्रंट एन्ड भी देखने को मिल जाता है, जो की अनोखी LED हेडलाइट और DRLs के साथ आता है। इस गाडी में आपको मस्कुलर फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है, जिसकी कैपेसिटी 20 लीटर की है। इसके अलावा इस गाडी में आपको आरामदायक और अडजस्टेबल सीट भी देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको फुल कलर TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है, जो की स्पीड, गियर, फ्यूल लेवल, राइडिंग मोड जैसी कई अन्य जानकारी को दिखता है। इसके अलावा इस बाइक के भारत में तीन वैरिएंट देखने को मिल जाते है।

दमदार इंजन

ट्राइंफ टाइगर 900
ट्राइंफ टाइगर 900

ट्राइंफ टाइगर 900 एक पावरफुल मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको 888cc का इन लाइन तीन सिलिंडर वाला लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। यह दमदार इंजन इस गाडी में 95.2 PS की पावर और 87 Nm का टार्क पैदा करता है। इसके अलावा इस इंजन में आपको अनोखा फायरिंग आर्डर देखने को मिल जाता है, जो की 1-3-2 फायरिंग आर्डर का पालन करता है। इस मोटरसाइकिल में आपको 6 स्पीड का ट्रांसमिशन सिस्टम देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल से आपको 19.2 kmpl की डिसेंट माइलेज भी देखने को मिल जाती है।

मॉडलTriumph Tiger 900
इंजन विकल्प888cc इनलाइन तीन सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन
पावर95.2 PS
टॉर्क87 Nm
फायरिंग आर्डर1-3-2 फायरिंग आर्डर
ट्रांसमिशन6 स्पीड
माइलेज19.2 kmpl

किफायती कीमत और EMI प्लान

Triumph ने अपनी टाइगर 900 को भारतीय मार्किट में बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस गाड़ी की कीमत भारत में मत्र ₹13.70 लाख रुपए से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹15.50 लाख रुपए तक जाती है। इसके अलावा triumph ने इस मोटरसाइकिल को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान बनाने के लिए कुछ नए EMI प्लान निकले है। इन् नए EMI प्लान के चलते इस मोटरसाइकिल को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान होगया है।

वैरिएंटकीमत (दिल्ली एक्स-शोरूम)EMI (36 महीने @ 6%)डाउन पेमेंट
GT₹13.70 लाख₹37,510₹3,42,598
रैली₹14.45 लाख₹39,290₹3,57,748
रैली प्रो₹15.50 लाख₹42,439₹3,84,552

यह भी देखिए: 140km रेंज के साथ ये इलेक्ट्रिक बाइक मिलेगी केवल ₹3200 की EMI पर

Leave a Comment