Triumph Thruxton Final Edition Reveal
नई Triumph Thruxton ब्रांड की आखरी कैफ़े रेसर बाइक है जो की टॉप स्पेक RS वैरिएंट पर आधारित है। इस बाइक में आपको 1200cc का लिक्विड कूल्ड पैरेलल-ट्विन मोटर मिलेगी जो निकालती है 105 हार्सपावर व 112 NM का टार्क जो की एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस है। इस फाइनल एडिशन मोटरसाइकिल को बिलकुल नया कलर मिला।
ये बाइक Truimph के CEO द्वारा साइन होकर आएगी। इस मोटरसाइकिल को डीप मैटेलिक कम्पटीशन ग्रीन कलर मिला जिसपर हाथ से पेंट हुआ Truimph का लोगो आता है। इसी के साथ इसके टैंक व रियर सीट काव्ल पर गोल्डन एक्सेंट भी हाथ से पैन हुआ है। हरेक बाइक के साथ, Truimph गोल्ड इनफिल्स के साथ एक विशेष फाइनल एडिशन इंजन बैज भी देगा, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह एक ‘शानदार डिस्प्ले पीस’ होगा।
मिलेगा बिलकुल यूनिक VIN नंबर सर्टिफिएस्ते के साथ
इस बाइक के साथ आपको ऑथेंटिसिटी सर्टिफिकेट मिलेगा जिसपर मोटरसीले का बिलकुल अलग व्हीकल आइडेंटिफिकेशन नंबर (VIN) मिलेगा, ये सबसे एक्सक्लूसिव बात है इस नई फाइनल एडिशन मोटरसाइकिल के लिए। इस सर्टिफिकेट पर Triumph के CEO निक ब्लूर के सिग्न मिलेंगे जो की Thruxton डिज़ाइन टीम के मेंबर भी हैं। ये सर्टिफिकेट इस मोटरसाइकिल की वैल्यू को आने वाले समय में काफी बढ़ा देंगे।
अगर बात करे इस बाइक की मैकेनिकल वर्क की तो ये पूरी तरह से Thruxton RS में बेस्ड है। इसमें सबसे हरद्वारेद टॉप नौच क्वालिटी के हैं जैसे की शोवा बिग पिस्टन फोर्क और ट्विन Ohlins शॉक्स व ये दोनों ही अडजस्टेबले हैं। इस मोटरसाइकिल में सभी चीज़े काफी प्रीमियम लगाई गई है जिस से इसका लुक एकदम अलग आता है। अगर बात करे इसकी परफॉरमेंस की तो ये काफी बढ़िया 105 हार्सपावर देती है जिसके साथ ये कमाल की अक्सेलरेशन व टॉप स्पीड देती है।
यह भी देखिए: जानिए Yamaha MT15 V2 की ऑन-रोड कीमत व EMI प्लान