नई Skoda Superb मिलेगी कमाल की परफॉरमेंस व बढ़िया कीमत के साथ

नई 2024 स्कोडा सुपर्ब

स्कोडा ने अभी हाल ही में उनकी फ्लैगशिप सेडान, सुपर्ब की नई चौथी जनरेशन के ऊपर से पर्दा हटाया है। नई सुपर्ब में आपको कई सारे नए मॉडर्न फीचर्स और मिनिमलिस्ट केबिन देखने को मिल जायेगा। इसके अलावा यह नई सेडान में आपको कई सारे मल्टीप्ल पॉवरट्रेन के विक्लप भी देखने को मिल जायेंगे। इस गाडी का लांच स्कोडा दवारा जल्द ही 2024 में कर दिया जायेगा। यह गाडी भारत के टोयोटा सामर्य, हौंडा एकॉर्ड और वॉक्सवैगन पस्सत से ग्लोबल मार्किट में मुकाबला करेगी।

आकर्षक डिज़ाइन

2024 स्कोडा सुपर्ब
2024 स्कोडा सुपर्ब

नई सुपर्ब में आपको स्कोडा का आया मॉडर्न सॉलिड डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा, जो की इस कार को पहले से भी ज्यादा स्लीक और एलिगेंट दिखायेगा। इसके अलावा इस गाडी के फ्रंट में आपको नए डिज़ाइन की ग्रिल देखने को मिलने वाली है। नई 2024 सुपर्ब के अंदर आपको अपडेटेड LED हेडलाइट और DRLs नए बम्पर के साथ देखने को मिल जायेंगे। इस गाडी में आपको 16 से लेके 19 इंच तक की रेंज में नए एलाय व्हील दिए जायेंगे। इस गाडी के रियर भाग में आपको c आकर के LED टेल लैंप भी देखने को मिल जायेंगे।

मॉडर्न फीचर्स

2024 स्कोडा सुपर्ब
2024 स्कोडा सुपर्ब

नई 2024 सुपर्ब के इंटीरियर में आपको पुरानी किसी भी जनरेशन की सुपर्ब के मुकाबले कई ज्यादा बड़े बदलाव देखने को मिल जायेंगे। इस गाडी के डैशबोर्ड में आपको मिनिअलिस्टिक डिज़ाइन दिया जायेगा, जहा पे आपको वर्टीकल स्लैट्स AC वेंट के कार्नर में देखने को मिल जायेंगे, इसके आलावा इस गाडी में आपको 13 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया जायेगा। इस गाडी के अंदर हर मौसम और तापमान में यात्रियों के कम्फर्ट के लिए मल्टी जोन क्लाइमेट कण्ट्रोल भी दिया जायेगा। नई सुपर्ब में आपको केबिन के लिए चार अलग अलग रंगो की थीम का विकल्प भी देखने को मिल जायेगा।

अनेक पॉवरट्रेन

नई सुपर्ब में आपको कई सारे पॉवरट्रेन के विक्लप देखने को मिल जाते है : पेट्रोल, डीजल और हाइब्रिड। इस गाडी के सभी इंजन में आपको सेवन स्पीड ड्यूल क्लच और आटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प देखने को मिल जाता है। इस गाडी में आपको 1.5 लीटर का टर्बो चार्ज चार सिलिंडर पेट्रोल इंजन, बेस इंजन के तौर पे देखने को मिल जाता है। यह इंजन 48 V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ आता है। इस गाडी में आपको 150 PS की पावर देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस गाड़ी में आपको 2 लीटर के दो टर्बो पेट्रोल इंजन भी देखने को मिल जाते है। जो की 204 PS और 265 PS की पावर पैदा करते है। नई सुपर्ब में आपको डीजल इंजन के तौर पे दो 2 लीटर के टर्बो डीजल इंजन भी देखने को मिल जाते है, जिसमे से एक 150 PS की पावर और दूसरा 193 PS की पावर पैदा करेगा। इसके अलावा नई सुपर्ब में आपको 1.5 लीटर का टर्बो चार्ज चार सिलिंडर वाला प्लग इन हाइब्रिड विकल्प भी देखने को मिल जाता है, जो की एक बार के चार्ज में 100 Km से भी अधिक रेंज देने का दवा करता है।

पॉवरट्रेनइंजनगियरबॉक्सपावर (PS)माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम
पेट्रोल1.5 लीटर टर्बो चार्ज चार सिलिंडरसेवन स्पीड ड्यूल क्लच और आटोमेटिक15048 V माइल्ड हाइब्रिड
पेट्रोल2 लीटर के दो टर्बो पेट्रोल इंजनसेवन स्पीड ड्यूल क्लच और आटोमेटिक204 और 265
डीजल2 लीटर के दो टर्बो डीजल इंजनसेवन स्पीड ड्यूल क्लच और आटोमेटिक150 और 193
हाइब्रिड1.5 लीटर टर्बो चार्ज चार सिलिंडरसेवन स्पीड ड्यूल क्लच और आटोमेटिक100 Km रेंज चार्ज में

कब होगी लांच

नई 2024 सुपर्ब भारत में अगले साल 2024 तक लांच होगी। स्कोडा अपनी इस नई गाडी को भारत के अंदर एक CBU यूनिट के तौर पे इम्पोर्ट कराएगी। CBU यूनिट होने के कारण इस गाडी पे आपको बहुत ज्यादा टैक्स देकने को मिल जायेगा, जिसके कारण इस गाडी की कीमत भारत के अंदर तीसरी जनरेशन स्कोडा सुपर्ब से कई ज्यादा अधिक होगी । ऐसा माना जा रहा है की इस गाडी की कीमत भारत के अंदर ₹40 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो सकती है।

यह भी देखिए: नई Taigun GT Edge Trail Edition की कीमत व EMI प्लान

Leave a Comment