भारत में जल्द लांच होंगे 4 नई किफायती SUV गाड़ियां

चार नई आने वाली मिड साइज SUV

मिड साइज SUV का सेगमेंट भारत के ऑटोमोबाइल मार्किट का सबसे ज्यादा कॉम्पिटिटिव और लोकप्रिय सेगमेंट है। इस सेगमेंट के अंदर आपको अनेको गाड़ियों देखने को मिल जाती है, जो की ग्राहकों को ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती है। 2024 में भी हम इस सेगमेंट के अंदर कुछ नई गाड़िया देखने को मिल जाएँगी। आइये जानते है कोनसी होंगी ये नई गाड़िया।

1. हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट

हुंडई क्रेटा भारत की सबसे ज्यादा बेचीं जाने वाली मिड साइज SUV है। इस गाडी का फेसलिफ्ट वर्शन हुंडई जल्द ही 2024 के शुरुवाती महीनो में लांच करेगी। इस गाडी के फेसलिफ्ट में आपको कुछ कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिल जायेंगे, जैसे नई फ्रंट ग्रिल, बम्पर, हेडलैंप और एलाय व्हील। इस गाडी के इंटीरियर में आपको नया दरशबोर्ड, उपहोल्स्टरी और फीचर्स देखने को मिलने वाले है। इस गाडी के अंदर आपको 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन, 1.4 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का डीजल इंजन देखने को मिल जायेगा। इस गाडी की कीमत भारत के अंदर मत्र 11 लाख रुपए से शुरू हो जाएगी।

2. टाटा Curvv ICE

टाटा Curvv ICE
टाटा Curvv ICE

टाटा Curvv एक कांसेप्ट कूप SUV है, जो की टाटा मोटर्स दवारा अप्रैल 2022 में शोकेस की गई थी। इस गाडी को टाटा ने जेन 2 प्लेटफार्म पे बनाया है। इस गाडी में आपको डायनामिक और मॉडर्न डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस गाडी में आपको उठा हुआ बम्पर, त्रिअंगुलार हेडलैंप, स्लीक LED DRLs और फ्लोटिंग C पिलर जैसे फीचर्स देखने को मिल जायेंगे। इस गाडी में आपको स्पेसियस और फ्यूचरिस्टिक इंटीरियर देखने को मिल जायेगा। टाटा curvv में आपको पैनोरमिक गिलास रूफ, ड्यूल स्क्रीन डैशबोर्ड और प्रीमियम उपहोल्स्टरी जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिल जायेंगे।

3. टाटा हरियर पेट्रोल

टाटा हरियर पेट्रोल
टाटा हरियर पेट्रोल

टाटा हरियर एक और लोकप्रिय मिड साइज SUV है, जो की टाटा मोटर्स दवारा बनाई गई है। इस गाडी का भारत में अभी केवल डीजल इंजन ही उपलब्ध है। हलाकि हरियर को भारत के अंदर जल्द ही पेट्रोल इंजन भी दिया जायेगा। इस गाडी में आपको 1.5 GDI पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है , जिसे टाटा मोटर्स अपनी सब्सिडरी टाटा टेक्नोलॉजी के साथ मिल के बनाये। हरियर के पेट्रोल वैरिएंट में आपको मैन्युअल और आटोमेटिक ट्रांसमिशन दोनों का ही विकल्प देखने को मिल जायेगा।

4. टाटा सफारी पेट्रोल

टाटा सफारी पेट्रोल
टाटा सफारी पेट्रोल

टाटा सफारी एक प्रीमियम फ्लैगशिप SUV है, जो की टाटा मोटर्स दवारा बनाई गई है। इस गाडी को उसी प्लॅटफॉम पे बनाया गया है, जिसपे की टाटा में हरियर को बनाया था। यह SUV 7 सीटर सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन के साथ आती है। सफारी भी हरियर के तरह ही भारत में अभी सिर्फ डीजल इंजन के साथ बेचीं जाती है। लेकिन इसमें भी टाटा मोटर्स जल्द ही पेट्रोल इंजन का विकल्प देने वाले है। इस गाडी में भी आपको 1.5 लीटर का GDI पेट्रोल इंजन देखने को मिल जायेगा।

यह भी देखिए: Citroen की गाड़ियों पर मिलेगी लाखों रुपए की छूट

Leave a Comment