₹4200 की EMI पर घर लाएं ये फास्ट इलेक्ट्रिक बाइक

Tork Kartos इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल

अगर आप एक ऐसी मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है, जो की बढ़िया परफॉरमेंस के साथ साथ मॉडर्न स्टाइल भी लेके आये, साथ ही इको फ्रेंडली भी हो, तो आपके लिए Tork kartos एक बहुत ही बढ़िया इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल हो सकती है। Tork kartos असल में tork मोटर्स दवारा बनाई गई एक नेकेड रोडस्टर इलेक्ट्रिक बाइक है।

शानदार बैटरी

Tork Kartos
Tork Kartos

Tork kartos भारत के अंदर आपको दो प्रकार के वैरिएंट में देखने को मिल जाती है : स्टैण्डर्ड और R वैरिएंट। दोनों ही वैरिएंट में आपको 4KWH की बड़ी लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है। यह बड़ी बैटरी के कारण, Tork Kartos इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बड़े ही आराम से 180 km की रेंज एक बार चार्ज करने पे दे पाती है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में जो बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, वो IP67 की वाटरप्रूफ रेटिंग के साथ आती है।

दमदार परफॉरमेंस

Tork Kartos
Tork Kartos

Tork kartos एक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है। इस बाइक के स्टैण्डर्ड वैरिएंट में आपको 7.5 kw या 10.05 bhp का पीक पावर आउटपुट और 28 Nm का टार्क देखने को मिल जाता है। इसके अलावा यह मोटरसाइकिल मत्र 4 सेकंड में 0 से 40 Kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है। इस मोटरसाइकिल में आपको 100 Kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है। वही इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के R वैरिएंट में आपको 9 Kw की या 12.06 Bhp की पीक पावर और 38 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। यह मोटरसाइकिल मत्र 3.5 सेकंड में 0 से 40 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है। इस मोटरसाइकिल में आपको 105 Kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है।

वेरिएंटपीक पावर (kw / bhp)पीक टार्क (Nm)0 से 40 Kmph (सेकंड)टॉप स्पीड (Kmph)
स्टैंडर्ड7.5 kw / 10.05 bhp28 Nm4 सेकंड100 Kmph
आर9 kw / 12.06 bhp38 Nm3.5 सेकंड105 Kmph

किफायती कीमत और EMI प्लान

Tork Kartos एक नेकेड रोडस्टर डिज़ाइन वाली मोटरसाइकिल है, जो की एग्रेसिव और स्पोर्टी लुक के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल में आपको त्रिकोण अकार की हेडलाइट, स्प्लिट टाइप सीट और टू पीस पीलिओन ग्रैब रेल देखने को मिल जाते है। इस मोटरसाइकिल को tork मोटर ने भारत के अंदर बेहद ही किफायती कीमत पे लांच किया है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹2,09,999 रुपए से शुरू हो जाती है। इसके अलावा Tork मोटर्स ने अपनी इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के लिए अभी हाल ही में कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके कारण अब इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को खरीद पाना पहले से भी ज्यादा आसान होगया है।

वेरिएंटमूल्य (एक्स-शोरूम)EMI (36 महीने)डाउन पेमेंट
स्टैंडर्ड₹ 1,67,499₹ 4,215₹ 14,621
आर₹ 1,97,098₹ 6,762₹ 9,855

यह भी देखिए: KIA जल्द भारत में ला रहा है ये 4 नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां

Leave a Comment