नई Tata Nexon EV मिलेगी इस दिवाली कम कीमत व EMI प्लान पर

Tata Nexon EV फेसलिफ्ट

टाटा मोटर भारत का सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार बेचने वाला ब्रांड है जिनकी गाड़ियां लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। टाटा मोटर के पास अभी कुल तीन प्रकार की इलेक्ट्रिक गाडी मौजूद हैं जिनमे शामिल हैं नेक्सॉन ev, टिआगो ev और tigor ev। इनमे सबसे शानदार व एडवांस है नेक्सॉन ev। इस गाडी में आपको मिलती है बढ़िया परफॉरमेंस व सभी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर। ये इलेक्ट्रिक कार आपके दिन प्रतिदिन के कामों के साथ लम्बे सफर में भी बढ़िया रहने वाली है। आइये जानते हैं इस गाडी के बारे में सभी ख़ास बातें व जानते हैं इसकी कीमत व emi प्लान।

मिलती है हाई परफॉरमेंस मोटर व बैटरी

Tata Nexon EV
Tata Nexon EV

टाटा नेक्सॉन इलेक्ट्रिक के फेसलिफ्ट मॉडल में आपको मिलते हैं कुल 6 वैरिएंट क्रिएटिव+, फीयरलेस, फीयरलेस+, फीयरलेस+ S, Empowered, और Empowered+। इस गाडी में आपको मिलते हैं दो प्रकार के बैटरी पैक जिनमे एक है 30kWh मध्यम रेंज जो निकालता है 127 हार्सपावर व 215NM का टार्क, ये बैटरी पैक एक बार पूरा चार्जर होने पर देता है 315 किलोमीटर की बढ़िया रेंज। दूसरा बैटरी पैक है 40.5kWh लॉन्ग रेंज जो देता है 465 किलोमीटर की रेंज व निकालता है 143 हार्सपावर की पावर व 215NM का टार्क।

इस इलेक्ट्रिक सुव के साथ आपको काफी प्रकार के चार्जर मिल जाते हैं जिनमे हैं एक वाल बॉक्स AC चार्जर, 15kW पोर्टेबल चार्जर, 7.2kW होम चार्जर व एक सबसे फास्ट DC चार्जर। ये गाडी अपने फास्ट चार्जर के साथ मात्र 57 मिनट में 80% तक चार्ज हो जाती है। इस इलेक्ट्रिक SUV का मुकाबला होता है महिंद्रा XUV400 और MG ZS EV के साथ जिनमे कीमत के हिसाब से नेक्सॉन ev सबसे शानदार गाडी है। अगर आप एक दिन प्रतिदिन के इस्तेमाल के लिए हाई परफॉरमेंस गाडी चाहते हैं तो नेक्सॉन आपके लिए सबसे बढ़िया ऑप्शन बनेगी।

एडवांस फीचर के साथ आती है Nexon EV

Tata Nexon EV
Tata Nexon EV

टाटा nexon EV में आपको मिलते हैं एक से बढ़ कर एक एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर जो इसे एक प्रीमियम SUV बनाते हैं। इस गाडी में आती है एक 12.3-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जिसके साथ आप एप्पल कारप्ले व एंड्राइड ऑटो दोनों वायरलेस कनेक्ट कर सकते हैं। इस गाडी में आता है एक फ़ास्ट चार्जर, वायरलेस चार्जर, ग्लोव बॉक्स, डिजिटल सेंट्रल कंसोल, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, ड्राइविंग मोड, सनरूफ, 6 एयर बैग व 360 कैमरा और पार्किंग सेंसर जैसे सभी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर।

इस नई टाटा नेक्सॉन ev में आपको मिलती हैं सभी LED लाइट, LED प्रोजेक्टर व DRL के साथ व 16 इंच के एलाय व्हील ड्यूल टोन डिज़ाइन में जो गाडी को काफी प्रीमियम लुक देते हैं। इस गाडी में ऐरो इन्सेर्ट्स, रवरकेड एयर डैमस और नई Nexon EV का लेबल मिलता है। कंपनी ने इस गाडी को प्रीमियम लुक देने के लिए सभी प्रकार के फीचर को डाला है जो इसे एक बढ़िया रोड प्रेसेंसे देते हैं। ये एक काफी प्रीमियम इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट SUV है जो अभी के समय में देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली इ-कार है।

मिलती है बढ़िया कीमत व EMI प्लान पर

इस इलेक्ट्रिक नेक्सॉन EV के फेसलिफ्ट में मेजर 6 वैरिएंट आते हैं जिनकी कीमत शुरू होती है ₹16.75 लाख रुपए की ऑन-रोड कीमत से जो जाती है ₹22.71 लाख रुपए तक। ये एक बढ़िया कीमत है इस प्रकार की इलेक्ट्रिक कार के लिए जिसमे आपको सभी फीचर व कमाल की परफॉरमेंस मिलती है। इस गाडी को आप EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹2,70,950 रुपए की कम से कम डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको मात्र ₹23,308 रुपए की डाउन पेमेंट भरनी होगी हर महीने अगले 7 साल तक। ये एक बढ़िया डील है इस प्रकार की इलेक्ट्रिक सुव के लिए।

यह भी देखिए: KIA जल्द भारत में ला रहा है ये 4 नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां

Leave a Comment