KIA जल्द भारत में ला रहा है ये 4 नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां

Kia की जल्द ही आने वाली गाड़िया

किआ एक साउथ कोरियाई ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है, यह कंपनी दुनिया भर में इनकी गाड़ियों में मिलने वाली मॉडर्न टेक्नोलॉजी और स्टाइलिश डिज़ाइन के लिए जानी जाती है। किआ मोटर्स भारत के अंदर सबसे ज्यादा तेज़ी से प्रगति करने वाली ऑटोमोबाइल ब्रांड है। किआ मोटर्स भारत के अंदर अपने इस बढ़ते मार्किट को देख, अब जल्द ही भारत के अंदर अपनी कुछ नई गाड़ियों को लांच करने का सोच रही है। आइये जानते है, की कोनसी है वो गाड़िया जो जल्द ही होंगी किआ दवारा भारत में लांच।

1. Kia AY EV

kia AY EV

किआ मोटर्स भारत के अंदर जल्द ही अपनी एक नई कॉम्पैक्ट SUV, किआ AY EV को भारत में लांच करने वाली है। यह कॉम्पैक्ट SUV, किआ सेल्टोस के प्लेटफार्म पे बनाई जाएगी। AY EV किआ के भारत में तीसरी SUV होगी। यह गाडी भारत के अंदर किआ के लाइनअप में सेल्टोस और सॉनेट के बिच में आएगी। AY EV के अंदर आपको बोक्सी व रुग्गड़ डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा, जो की kia Soul से प्रेरित होगा। ऐसा माना जा रहा है की किआ की इस नई इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट SUV में आपको 540 Km की बढ़िया रेंज देखने को मिल जाएगी।

2. Kia EV9

kia EV9

किआ EV9, इस कंपनी के तरफ से आने वाली एक मिड साइज SUV होगी। यह SUV इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉडुलर प्लेटफार्म (E-GMP) पे बनाई जाएगी। EV9 में आपको प्रीमियम व स्पेसियस केबिन देखने को मिल जायेगा और यह SUV बड़े ही आराम से सात लोगो को बैठा पायेगी। इस गाडी में आपको बड़ी बूट स्पेस भी देखने को मिलेगी। इसके अलावा इस SUV में आपको स्लीक और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा, इस गाडी में आपको LED हेडलैंप और टेल लैंप देखने को मिल जायेंगे। इसके अलावा इस SUV में आपको किआ की सिग्नेचर टाइगर नोज ग्रिल भी देखने को मिल जाएगी।

3. Kia Seltos EV

kia Seltos EV

kia की seltos भारत के अंदर सबसे ज्यादा लोकप्रिय और सबसे ज्यादा बेचीं जाने वाली SUVs में से एक है। इस SUV में आपको शानदार परफॉरमेंस, फीचर्स और डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। किआ मोटर अब जल्द ही भारत के अंदर अपनी इसी SUV का एक इलेक्ट्रिक अवतार लांच करने वाली है। seltos EV में आपको लग भाग वैसा ही डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा, जैसा सेल्टोस में देखने को मिलता है। हलाकि इस SUV में आपको कुछ अनोखे डिज़ाइन एलिमेंट भी देखने को मिल जायेंगे जो की इस SUV को आम सेल्टोस से अलग दिखाएंगे।

4. Kia इलेक्ट्रिक RV

kia इलेक्ट्रिक RV

kia इलेक्ट्रिक EV एक एलेक्ट्रिक रेक्रीशनल व्हीकल होगी, जो की हेस्सेल फ्री और इको फ्रेंडली ट्रांसपोर्टेशन का कम करेगी। इलेक्ट्रिक EV असल में फोर्ड E 450 चासी पे आधारित होगी, बस इसमें आपको इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाएगी, जो की मोटिव पावर सिस्टम दवारा लगाई जाएगी। यह इलेक्ट्रिक गाडी प्रीमियम व स्पेसियस केबिन के साथ देखने को मिलेगी। इसके अलावा कुछ सूत्रों दवारा ऐसा बताया जा रहा है, की इस SUV में आपको 200 km तक की रेंज एक सिंगल चार्ज पे देखने को मिल जाएगी।

यह भी देखिए: BMW ने लांच की अपनी नई इलेक्ट्रिक गाडी जो देगी 625km की रेंज

Leave a Comment