Tork Kratos इलेक्ट्रिक बाइक घर लाएं मात्र ₹5000 की EMI पर

Tork Kratos इलेक्ट्रिक बाइक है सबसे बढ़िया EV ऑप्शन

आज दुनिया में सभी ऑटोमोबाइल कंपनी इलेक्ट्रिक की तरफ जा रही हैं चाहे वो कार, स्कूटर या फिर बाइक हो। भारत में अभी सबसे ज्यादा मात्रा में इलेक्ट्रिक स्कूटर बिक रहे हैं लेकिन कार व बाइक इंडस्ट्री भी बढ़िया सेल की पूरी कोशिश कर रही है। देश की बड़ी बड़ी कंपनी तो नए EV ला ही रही थी वही साथ में काफी सारे नए इलेक्ट्रिक व्हीकल ब्रांड भी आ गए जो काफी अच्छे व्हीकल लांच कर रहे हैं। कुछ समय पहला Tork ऑटोमोबाइल ने भी अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक को लांच किया जो डिज़ाइन व परफॉरमेंस दोनों में काफी बढ़िया मानी गई है। इस बाइक में आपको रेंज व स्पीड दोनों का बैलेंस मिलता है जिसके चलते ये लोगों को काफी पसंद भी आई।

देती है कमाल की परफॉरमेंस व रेंज

Tork Kratos Electric Bike
Tork Kratos Electric Bike

Tork Kratos इलेक्ट्रिक बाइक दो वैरिएंट में मिलती है एक अर्बन व दूसरा R। इनमे आपको मोटर आपको मोटर व बैटरी अलग मिलती है वही अगर फीचर की बात करे तो इनमे बिलकुल एक जैसे ही देखने को मिलते हैं। इस इलेक्ट्रिक बाइक का बेस मॉडल 7.5kW की पावर व 28 NM का टार्क निकालने में सक्षम है वही अगर हम टॉप मॉडल R की बात करे तो ये 9kW की पावर व 38NM का टार्क निकालती है। इस पावर के साथ बाइक का बेस मॉडल जीरो से 40 की स्पीड 4 सेकंड में पकड़ता है व 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक जाता है। वही इसका टॉप मॉडल 3.5 सेकंड में 400 की स्पीड पकड़ लेता है व 105 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड देगा।

इस बाइक में 4kWH लिथियम-आयन IP67 बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जिसकी IDC रेंज है 180 किलोमीटर लेकिन ये रियल लाइफ में 120 किलोमीटर की ही दे पाती है। इस बाइक का R वैरिएंट फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है जो जीरो से 80% चार्जिंग केवल एक घंटे में ही कर देगा। दोनों ही इलेक्ट्रिक बाइक परफॉरमेंस के मामले में कमाल की मानी गई है व ये आपके दिन प्रतिदिन के कामों में काफी बढ़िया होने वाली हैं। अगर आप एक रोजाना के इस्तेमाल के लिए इलेक्ट्रिक बाइक चाहते हैं तो ये आपके लिए एक सबसे बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।

मिलेंगे आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर

Tork Kratos Electric Bike
Tork Kratos Electric Bike

Tork Kratos इलेक्ट्रिक बाइक जैसे परफॉरमेंस व रेंज में ख़ास है वैसे ही इसमें सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर मिलते हैं जो इसे और भी ख़ास बना देते हैं। इस बाइक में आपको सभी प्रकार की लाइट LED में मिलती हैं व एक पूरा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलता है। बाइक में आपको कई तरह के राइडिंग मोड दिए गए हैं जिनमे रिवर्स मोड भी शामिल है। इसमें regenerative ब्रेकिंग का इस्तेमाल किया गया है व दोनों टायर में डिस्क ब्रेक मिलते हैं एलाय व्हील के साथ। बाइक में आपको काफी तरीके के कनेक्टिविटी फीचर मिलेंगे जैसे की USB चार्जर, ब्लूटूथ, मोबाइल कनेक्टिविटी इत्यादि। इसके R वैरिएंट यानी टॉप मॉडल में आपको फ़ास्ट चार्जिंग का भी ऑप्शन दिया गया है जो इसे एक घंटे में 80% चार्ज कर देगा।

बढ़िया कीमत व EMI प्लान

Tork Kratos इलेक्ट्रिक बाइक आपको दो वैरिएंट में मिलती है एक Urban व दूसरा R। इन वैरिएंट की कीमत शुरू होती है ₹1,67,499 रुपए एक्स-शोरूम से और जाती है ₹1,85,721 रुपए तक। ये एक बढ़िया कीमत है इस प्रकार की इलेक्ट्रिक बाइक के लिए। आप इस बाइक को EMI पर भी खरीद सकते हैं कम से कम ₹8,374 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको इसकी ₹5,746 रुपए की किस्त देनी होगी अगले तीन साल तक। ये एक शानदार डील है इतनी बढ़िया इलेक्ट्रिक बाइक के लिए। आप इस बजट में बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर भी खरीद सकते हैं Ola व Ather का अगर आपको बढ़िया स्टोरेज व ज्यादा टॉप स्पीड चाहती है तो।

यह भी देखिए: अब आप खरीद सकते हैं Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र ₹1800 में

Leave a Comment