Ola के 3 सबसे बढ़िया व किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर

Ola S1 एयर vs S1X vs S1X + इलेक्ट्रिक स्कूटर

ओला इलेक्ट्रिक, भारत की एक जानी मानी लीडिंग इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी दुनिया भर में अपनी बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए जानी जाती है, जहा इनकी इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको बढ़िया परफॉरमेंस के साथ साथ, मॉडेर्न फीचर्स व आकर्षक डिज़ाइन भी देखने को मिल जाता है। इस कंपनी ने अभी हाल ही में अपनी तीन नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय मार्किट में लांच करा है, इन तीनो इलेक्ट्रिक स्कूटर के नाम : Ola S1 एयर, S1X और S1X+ है। यह तीनो ही इलेक्ट्रिक स्कूटर जेन 2 प्लेटफार्म पे बनाये गए है। आइये जानते है की आपके लिए इन तीनो ही इलेक्ट्रिक स्कूटर में से कोनसा सबसे ज्यादा बढ़िया स्कूटर होगा।

मॉडेर्न डिज़ाइन व फीचर्स

Ola S1X
Ola S1X

ओला S1 एयर में आपको इन तीन ही इलेक्ट्रिक स्कूटर में से सबसे ज्यादा फीचर्स देखने को मिल जाते है। S1 एयर में आपको 7 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में आपको ब्लूटूथ और विफई कनेक्टिविटी का भी विक्लप देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर के अंदर आपको GPS नेविगेशन, कीलेस अनलॉक, क्रूज कण्ट्रो। OTA अपडेट, म्यूजिक सिस्टम जैसे कई सरे फीचर्स देखने को मिल जाते है। इसके अलावा इसमें आपको डॉक्यूमेंट स्टोरेज, पार्किंग अस्सीस्टेस, इमरजेंसी अलर्ट और फॉलो मी हेडलैंप जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जाते है।

Ola S1X की बात करी जाये, तो इसमें आपको तीनो ही इलेक्ट्रिक स्कूटर में से सबसे कम टेक फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर Ola ने 3.5 इंच का LCD डिस्प्ले दिया है, जो की MoveOS के फंक्शन्स को सपोर्ट नहीं करता है। इस LCD डिस्प्ले में आपको स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर और बैटरी लेवल जैसी कुछ बेसिक फीचर्स ही देखने को मिल जाते है। इसके अल्वा इसमें आपको फिजिकल चाबी का इस्तेमाल करना पड़ता है, क्युकी इसमें आपको कीलेस सिस्टम देखने को नहीं मिलता है।

Ola S1X + इलेक्ट्रिक स्कूटर भले ही ओला S1 एयर से थोड़े कम फीचर लती है, परन्तु इसमें आपको 5 इंच की LCD डिस्प्ले देखने को मिल जाती है, जो की MoveOS के फंक्शन्स के साथ आती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, GPS नेविगेशन, कीलेस अनलॉक, क्रूज कण्ट्रोल और OTA अपडेट जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है। हलाकि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको म्यूजिक सिस्टम देखने को नहीं मिलता है, वो फीचर केवल ओला S1 एयर तक ही ओला दवारा सिमित रखा गया है।

पावर व परफॉरमेंस

ola इलेक्ट्रिक स्कूटर
ola इलेक्ट्रिक स्कूटर

ओला के यह तीन ही इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने अपने सेगमेंट के बढ़िया पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर है। जहा पे आपको इन तीनो ही इलेक्ट्रिक स्कूटर में 6 kw का पीक पावर आउटपुट देखने को मिल जाता है। ओला S1 एयर के अंदर आपको 151 km की बढ़िया रेंज देखने को मिल जाती है, इसके अल्वा इसमें आपको 90 kmph की टॉप स्पीड भी दी गई है। बैटरी की बात करे तो इसमें आपको 2kwh की बैटरी देखने को मिल जाती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र 5.7 सेकंड में 0 से 60 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है।

वही अगर Ola की S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर को देखने तो वह आपको दो प्रकार के बैटरी वैरिएंट देखने को मिल जाते है : 2kwh और 3 Kwh। जिसमे से की 2kwh वाले वैरिएंट में आपको 91 Km की रेंज और 85 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। वही इसके 3 kwh वाले वैरिएंट में आपको 151 km की रेंज और 90 kmph की टॉप स्पीड दी गई है।

Ola S1X + इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 151 Km की बढ़िया रेंज देखने को मिल जाती है, इसके अलावा इसमें आपको 90 kmph की टॉप स्पीड और 2 kwh की बढ़िया बैटरी भी दी गई है । यह इलेक्टिक स्कूटर मत्र 5.5 सेकंड में 0 से 60 kmph की रफ़्तार को भी पार कर लेती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप मत्र 7.4 घंटे में 0 से 100 % तक पूरा चार्ज कर सकते है ।

विशेषताएँOla S1 एयर Ola S1 X (दो बैटरी पैक)Ola S1 X+
रेंज151 km91 km/ 151 km151 km
शीर्ष गति90 kmph90 kmph / 85 kmph90 kmph
बैटरी2 Kwh2 Kwh / 3 Kwh2 Kwh
त्वरण (0-40 किमी/घंटा)3.3 सेकंड्स4.1 सेकंड्स / 3.3 सेकंड्स3.3 सेकंड्स
त्वरण (0-60 किमी/घंटा)5.7 सेकंड्स8.1 सेकंड्स / 5.5 सेकंड्स5.5 सेकंड्स
घर पर चार्जिंग समय5 घंटे7.4 घंटे7.4 घंटे
शीर्ष शक्ति6 kw6 kw6 kw

किफायती कीमत

ओला इलेक्ट्रिक कंपनी शुरू से ही भारत में अपनी हर इलेक्ट्रिक स्कूटर को बड़े ही किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। ओला ने इस बार भी अपनी इन तीन नई इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ भी यही किया है। जहा पे आपको ओला की S1 एयर मत्र ₹1,19,999 रुपए में देखने को मिल जाती है, वही S1X (2kwh) आपको ₹89,999 रुपए में और S1X (3kwh) आपको मत्र ₹99,999 रुपए में देखने को मिल जाती है। Ola की S1X + इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको मत्र ₹1,09,999 रुपए की कीमत पे मार्किट में देखने को मिल जाती है।

यह भी देखिए: Ola S1X vs Ola S1X प्लस – कौनसा स्कूटर है बढ़िया?

Leave a Comment