Tata Nexon SUV को खरीदना हुआ और भी आसान, जानिये नए EMI प्लान

Tata Nexon SUV

अगर आप आपके लिए एक ऐसी SUV की तलाश कर रहे है, जो की मॉडर्न फीचर्स और बढ़िया परफॉरमेंस के साथ आये, साथ ही भारतीय सड़को पे कड़े ट्रैफिक के अंदर भी बड़े ही आराम से चलाई जा सके, तो आपके लिए टाटा nexon एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है। टाटा मोटर्स के भारतीय ऑटोमोटिव मैन्युफैक्चरर है, इस कंपनी की गाड़िया दुनिया भर में अपनी शानदार बिल्ड क्वालिटी और रिलायबिलिटी के लिए जानी जाती है। टाटा मोटर्स की Nexon SUV भारत की सबसे ज्यादा लोकप्रिय सब कॉम्पैक्ट SUVs में से एक है।

स्टाइलिश डिज़ाइन

Tata Nexon SUV
Tata Nexon SUV

टाटा मोटर्स ने अभी हाल ही में उनकी नई 2023 की टाटा Nexon SUVs को मार्किट में उतर दिया है, इस गाडी में आपको फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन देखने को मिलता है, जो की इस गाडी को अपने कम्पटीशन से अलग बनता है। इसके अलावा इस गाडी में आपको नई ग्रिल, स्लीक हेडलैंप, LED DRLs और फोग लैंप भी देखने को मिल जाते है। इस गाडी के साइड प्रोफाइल की बात करे, तो वह आपको नई एलाय व्हील, बॉडी क्लाद्डिंग और रूफ रेल देखने को मिल जाती है। इसके अलावा टाटा नेक्सॉन के रियर में आपको नया बम्पर, टेल लैंप और स्पोइलर देखने को मिल जाता है।

मॉडर्न फीचर्स

टाटा की नई Nexon में आपको आधुनीक टेक्नोलॉजी और फीचर्स देखने को मिल जाते है, जो की इस SUVs से मिलने वाले कन्वेनिन्स व कनेक्टिविटी को और भी ज्यादा बेहतर करते है। इस गाडी में आपको अपने सेगमेंट का पहला 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जाता है, जो की हरमन दवारा दिया गया है। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम एन्ड्रियड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसके अलावा इसमें आपको 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिल जाता है, जो की स्पीड, फ्यूल, ट्रिप मीटर जैसे कई अन्य फीचर्स के साथ आता है। इस गाडी के अंदर आपको वायर-लेस्स चार्जिंग, क्रूज कण्ट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा, रेन सेंसिंग वाइपर और आटोमेटिक हेडलैंप भी देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

Tata Nexon SUV
Tata Nexon SUV

नई टाटा Nexon में आपको दो प्रकार के इंजन विक्लप देखने को मिल जाते है : 1.2 लीटर का टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर टर्बो चार्ज डीजल इंजन। यह दोनों ही इंजन 118 bhp की पावर और 170 Nm के टार्क के साथ देखने को मिल जाते है। टाटा नेक्सॉन में आपको तीन प्रकार के ट्रांसमिशन विकल्प देखने को मिल जाते है : 5 स्पीड मैन्युअल, 6 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड आटोमेटिक। इस गाडी में आपको तीन प्रकार के राइडिंग मोड भी देखने को मिल जाते है : इको, सिटी और स्पोर्ट।

किफायती कीमत व EMI प्लान

टाटा मोटर्स भारत में शुरू से ही अपनी गाड़ियों में बढ़िया बिल्ड क्वालिटी और रेलिएबलिटी के लिए जानी जाती है, जो की ग्राहकों को बेहद ही सस्ते व किफायती दाम पे देखने को मिल जाती है। टाटा Nexon को भी भारत के अंदर बेहद ही किफायती कीमत पे लांच किया गया है। ताकि सभी बजट के ग्राहकों के लिए इसको खरीद पाना आसान हो। इस गाडी की कीमत भारत में मत्र 8.10 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। इसके अलावा कंपनी ने अपनी इस गाडी को और भी ज्यादा किफायती बनाते हुए, इसके लिए कुछ नए EMI प्लान भी लांच किये है। जिसके चलते टाटा मोटर्स की नेक्सॉन SUV को खरीदना और भी ज्यादा आसान हो गया है।

प्रकारट्रांसमिशनईंधन प्रकारएक्स-शोरूम मूल्यडाउन पेमेंटऋण राशिEMI
स्मार्ट5-स्पीड MTपेट्रोल₹ 8.10 लाख₹ 1.62 लाख₹ 6.48 लाख₹ 13,775
स्मार्ट+6-स्पीड MTपेट्रोल₹ 9.10 लाख₹ 1.82 लाख₹ 7.28 लाख₹ 15,467
प्यूर5-स्पीड MTपेट्रोल₹ 9.70 लाख₹ 1.94 लाख₹ 7.76 लाख₹ 16,494
प्यूर S5-स्पीड MTपेट्रोल₹ 10.20 लाख₹ 2.04 लाख₹ 8.16 लाख₹ 17,352
प्यूर6-स्पीड MTडीजल₹ 11.00 लाख₹ 2.20 लाख₹ 8.80 लाख₹ 18,699
प्यूर S6-स्पीड MTडीजल₹ 11.50 लाख₹ 2.30 लाख₹ 9.20 लाख₹ 19,557
क्रिएटिव DT6-स्पीड MTडीजल₹ 12.40 लाख₹ 2.48 लाख₹ 9.92 लाख₹ 21,082
क्रिएटिव6-स्पीड MTडीजल₹ 12.40 लाख₹ 2.48 लाख₹ 9.92 लाख₹ 21,082

यह भी देखिए: मत्र ₹1,285 रुपए में घर लाएं नई Komaki Flora इलेक्ट्रिक स्कूटर

Leave a Comment