भारत की 7 सबसे किफायती CNG गाड़ियां

भारत की सबसे सस्ती CNG गाड़ियां

भारत के अंदर पिछले कुछ सालो में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के अंदर बहुत सारे बड़े बदलाव देखने को मिले है। भारत के अंदर अब लोग CNG गाड़ियों के तरफ बहुत ज्यादा आकर्षित हो रहे है, और पेट्रोल या डीजल इंजन से पलायन कर अब CNG को चुन रहे है । CNG गाड़ियों की इस बढ़ती डिमांड को देख अब कई सारे ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर भी अपना ध्यान CNG गाड़ियों की ओर ला रहे है। आइये जानते है की कोनसी है भारत की सात सबसे किफायती CNG गाड़िया।

1. Maruti Alto और Alto K10 CNG

Maruti Alto और Alto K10 CNG
Maruti Alto और Alto K10 CNG

मारुती alto और Alto K10 CNG भारत की सबसे ज्यादा लोकप्रिय और सबसे ज्यादा बेचीं जाने वाली CNG गाड़िया है। यह भारत की सबसे ज्यादा किफायती व सस्ती CNG गाड़िया भी है। जहा पे मारुती Alto की कीमत मत्र 5.96 लाख रुपए से शुरू हो जाती है, वही alto K10 CNG की कीमत भारत में 6.45 लाख रुपए से शुरू हो जाती है। Alto और Alto K10 S-CNG वैरिएंट में आपको कंपनी से लगी हुई CNG किट देखने को मिल जाती है। जहा पे Alto CNG आपको 34.05 km/kg की माइलेज और Alto K10 CNG आपको 31.12 km/kg की माइलेज देदेती है।

2. मारुती S Presso

मारुती S Presso
मारुती S Presso

मारुती S Presso एक मिनी SUV है, जो की स्पेसियस केबिन और हाई ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है। मारुती ने अपनी इस S Presso गाडी को CNG वैरिएंट में 2022 में ही लांच कर दिया था। इस गाडी की भारत के अंदर कीमत मत्र 6.51 लाख रुपए से शुरू हो जाती है। इस गाडी के CNG वैरिएंट के अंदर आपको 1 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है, जो की इस गाडी में 76 Bhp की पावर और 99 Nm का टार्क पैदा करता है। इसके अलावा इसमें आपको 30 km/Kg की बढ़िया माइलेज भी देखने को मिल जाती है।

3. मारुती Wagon R S-CNG

 मारुती Wagon R S-CNG
मारुती Wagon R S-CNG

मारुती की वैगन र एक स्पेसियस व प्रतिकाल हैचबैक कार है, जो की भारतीय ग्राहकों के बिच कई सालो से काफी ज्यादा पसंद की जा रही है। Wagon R के CNG वैरिएंट को मारुती ने 2022 में भारत के अंदर लांच किया था। इस गाडी की कीमत भारत में मत्र 7.42 लाख रुपए से शुरू हो जाती है। इस गाडी के अंदर आपको 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है, जो की इस गाडी में आपको 76 bhp की पावर और 98 Nm का टार्क पैदा करके देता है। इसके अलावा इसमें आपको 28.51 km/kg की माइलेज भी मिल जाती है।

4. टाटा टिआगो iCNG

टाटा टिआगो iCNG
टाटा टिआगो iCNG

टाटा टिआगो एक स्टाइलिश व फीचर्स से भरी हैचबैक है, इस गाडी में आपको कम्फर्टेबले राइड, और बढ़िया हैंडलिंग देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस गाडी में आपको 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है, जो की 84 bhp की पावर और 113 Nm का टार्क पैदा करता है। इस गाडी में आपको 27 km/kg की बढ़िया माइलेज देखने को मिल जाती है।

5. मारुती Celerio CNG

मारुती Celerio CNG
मारुती Celerio CNG

मारुती की Celerio एक कॉम्पैक्ट व वर्सटाइल हैचबैक कार है, इस गाडी के अंदर आपको स्मूथ व पेप्पी परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस गाडी के अंदर आपको बढ़िया फ्यूल एफिशिएंसी और स्पेसियस केबिन देखने को मिल जाता है। इस गाडी की कीमत भारत में मत्र 7.85 लाख रुपए राखी गई है। इसके अलावा इस गाडी में आपको 1 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है, जो की 76 bhp की पावर और 98.Nm का टार्क पैदा करता है।

6. Tata punch iCNG

Tata punch iCNG
Tata punch iCNG

टाटा punch एक सब कॉम्पैक्ट SUV है, जो की स्पोर्टी व रुग्गड़ लुक के साथ आती है। इस गाडी के अंदर आपको स्पेसियस केबिन देखने को मिल जाता है। इसके गाडी को भारत के अंदर 8.29 लाख रुपए की कीमत पे लांच किया गया है, और इसके टॉप वैरिएंट की कीमत मत्र 10.10 लाख रुपए तक जाती है। इस गाडी में आपको 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है, जो की 84 Bhp की पावर और 113 Nm का टार्क पैदा करता है।

7. Maruti Eco S CNG

Maruti Eco S CNG
Maruti Eco S CNG

Maruti Eeco एक मल्टी पर्पस गाडी है। इस गाडी के अंदर आपको पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस गाडी को मारुती ने 2022 में लांच किया था। इस गाडी की कीमत भारत के अंदर मत्र 10.73 लाख रुपए राखी गई है। इसके अलावा इसमें आपको 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है, जो की 76 bhp की पावर और 98.5 Nm का टार्क पैदा करता है। इस गाडी में आपको 26.11 km/kg की माइलेज देखने को मिल जाती है।

यह भी देखिए: केवल ₹6 लाख में मिलेगी Hyundai Exter, जानिए EMI प्लान

Leave a Comment