Tata Tiago CNG मिलेगी इतनी कम कीमत व EMI पर

Tata Tiago CNG

टाटा मोटर्स भारत की एक लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी दुनिया भारत में अपनी गाड़ियों की शानदार रेलिएबिल्टी व बिल्ड क्वालिटी के लिए जानी जाती है। टाटा मोटर्स ने अभी हाल ही में अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार, tiago का एक नया CNG वैरिएंट भारत में लांच किया है। इस वैरिएंट को भारतीय मार्किट के अंदर tiago i CNG नाम से जाना जाता है। अगर आप भी आपके लिए एक बढ़िया CNG गाडी की तलाश कर रहे है, तो टाटा की tiago i CNG आपके लिए एक बढ़िया विक्लप हो सकती है।

पावरफुल परफॉरमेंस

2 8
Tata Tiago CNG

Tata कंपनी की tiago CNG के पावरफुल हैचबैक कार है। इस गाडी के अंदर आपको 1.2 लीटर का पावरफुल इंजन देखने को मिल जाता है जो की एक तीन सिलिंडर वाला इंजन है। यह इंजन इस गाडी के अंदर 72 bhp की पावर और 95 Nm का टार्क पैदा करता है। इस गाडी के अंदर टाटा मोटर्स ने 5 स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिश भी दिया है। जो की इस गाडी में स्मूथ व रेस्पॉन्सिव ड्राइविंग का अनुभव कराता है। इस गाडी के अंदर आपको 60 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है, जो की इस गाडी में एक बार पूरा भर जाने पे 1500 Km की शानदार रेंज देदेता है। इस गाडी के माइलेज की बात करे, तो इसमें आपको 26.49 km/kg की माइलेज देखने को मिल जाती है।

सेफ्टी फीचर्स

टाटा कंपनी हमेशा से ही अपनी गाड़ियों की रिलायबिलिटी व सेफ्टी के लिए दुनिया भर में बहुत ज्यादा पसंद की जाती है। टाटा मोटर्स की इस टिआगो CNG में आपको हाई स्ट्रेंथ मेटल की बॉडी देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस गाडी में आपको ड्यूल एयर बैग्स भी देखने को मिल जाते है। टाटा टिआगो CNG के अंदर आपको ABS, EBD, कार्नर स्टेबिलिटी कण्ट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे कई सारे एडवांस सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल जाते है।

मॉडर्न फीचर्स

1 7
Tata Tiago CNG

टाटा Tiago CNG के अंदर आपको कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस गाडी के अंदर आपको स्पेसियस केबिन देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इसमें आपको 205 लीटर की बाड़ी बूट स्पेस भी दी गई है, जो की रियर सीट को फोल्ड करके और भी ज्यादा बड़ाई जा सकती है। इस गाडी में आपको 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जाता है, जो की एन्ड्रियड ऑटो और एप्पल कारप्ले के सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, पावर विंडो जैसे भी कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाते है।

किफायती कीमत व EMI प्लान

टाटा मोटर्स भारत के अंदर शुरू से ही अपनी गाड़ियों को किफ़ायती व सस्ते दाम पे लांच करती आई है। इस बार भी टाटा कंपनी ने अपनी नई टिआगो CNG के साथ ऐसा ही किया है। इस गाडी को टाटा ने भारतीय मार्किट के अंदर बड़े ही किफायती व सस्ते दाम पे उतरा है। इस गाडी की कीमत भारत के अंदर मत्र 6.10 लाख रुपए से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए 7.50 लाख रुपए तक जाती है। टाटा मोटर्स ने टिआगो CNG के लिए नए EMI प्लान भी लांच किये है, जिसके चलते इस गाडी को खरीदना और भी ज्यादा आसान हो गया है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम मूल्यEMI (प्रति माह)डाउन पेमेंट
XERs. 6.10 लाखRs. 12,665Rs. 66,584
XMRs. 6.50 लाखRs. 14,384Rs. 77,466
XTRs. 7.00 लाखRs. 15,420Rs. 82,515
XZ+Rs. 7.50 लाखRs. 17,080Rs. 90,606
XZ+ DTRs. 7.60 लाखRs. 17,309Rs. 91,724

यह भी देखिए: Tata Punch iCNG की नई कीमत व EMI प्लान

Leave a Comment