Contents
Komaki Flora इलेक्ट्रिक स्कूटर
अगर आप भी आपके लिए एक इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे है , जो की कनविनिएंट, किफायती होने के साथ साथ इको फ्रेंडली भी हो, तो आपके लिए कोमा फ़्लोरा इलेक्ट्रिक स्कूटर के बहुत ही बढ़िया विक्लप हो सकती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको बढ़िया परफॉरमेंस, मॉडर्न फीचर्स व् आकर्षक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। भारत के अंदर बढ़ते इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट को देख कई, भारत के अंदर कई सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच हुए है। इन सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर में से कॉमकी का इलेक्ट्रिक स्कूटर सबसे अलग बनके उभरा है। komaki एक दिल्ली से शुरू किया गया एक स्टार्टअप है, जो की इलेक्ट्रिक टू व्हीलर को मनुफक्चर करती है।
पावरफुल परफॉरमेंस
komaki Flora इलेक्ट्रिक स्कूटर के पॉवरफु इलेक्ट्रिक स्कूटर है, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको 3000 W की इंटीरियर परमानेंट मैगनेट, ब्रुशलेस मोटर देखने को मिल जाती है, जो की स्मूथ व् स्लीएंट राइड का अनुभव कराती है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 3kwh की हीट प्रूफ लिथियम आयन फेर्रो फॉस्फेट बैटरी भी देखने को मिल जाती है, जो की एक बार चार्ज होने पर 100 Km की रेंज बड़े ही आराम से देदेती है। कॉमकी Flora इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र 4 से 5 घंटे में पूरी चार्ज हो जाती है।
मॉडर्न फीचर्स व डिज़ाइन
कॉमकी flora इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको न केवल बढ़िया परफॉरमेंस और मॉडर्न डिज़ाइन देखने को मिलता है, परन्तु यह एक स्टाइलिश और स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर भी है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको स्लीक व कॉम्पैक्ट डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की स्टील चेसी, LED हेडलैंप और LED DRL के साथ देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको 18 लीटर की स्पेसियस बूट स्पेस देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर एक अंदर आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला साउंड सिस्टम और रेडियो FM दोनों हे देखने को मिल जाते है।कॉमकी कंपनी शुरू से ही भारत के अंदर अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटरों को किफायती व सस्ते दाम पे लांच करती आरही है।
komaki flora इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको चार प्रकार के अलग अलग राइडिंग मोड देखने को मिल जाते है। ये राइडिंग मोड इको, कम्फर्ट, स्पोर्ट और टर्बो है। चालक अपनी जरुरत अनुसार किसी भी इनमे से किसी भी राइडिंग मोड का प्रयोग कर आरामदायक सफर का अनुभव कर सकता है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको सेल्फ दिआगोस्टिक मीटर देखने को मिल जाता है, जो की बैटरी लेवल, स्पीड, डिस्टेंस अतियदि जानकारी को दिखता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको फ्रंट पे डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक देखने को मिल जाते है।
किफायती कीमत व EMI प्लान
Komaki Flora इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर आपको बेहद ही सस्ते व किफायती दाम पे देखने को मिल जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की भारतीय मार्किट में कीमत मत्र ₹78,999 रुपए से शुरू हो जाती है। इसके अलावा कॉमकी कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए कुछ नए व सस्ते EMI प्लान भी निकले है, जिसके चलते अब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद पाना और भी ज्यादा आसान गया है।
डाउनपेमेंट | EMI |
---|---|
₹8,999 | ₹2,248 |
₹18,999 | ₹1,927 |
₹28,999 | ₹1,606 |
₹38,999 | ₹1,285 |
यह भी देखिए: Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर की चल रही है सबसे ज्यादा डिमांड, जानिए कीमत?