इतनी कम EMI पर मिलेगी Renault Kiger SUV

Renault Kiger SUV

अगर आप एक थ्रिलिंग ड्राइविंग एक्सपीरियंस देने वाली गाडी ढूंढ रहे है, जो की स्पेसियस केबिन व स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ आये, तो आपके लिए रीनॉल्ट kiger के बहुत ही बढ़िया विक्लप हो सकती है। रीनॉल्ट Kiger एक सब कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर SUV है, जो की भारत के अंदर मार्च 2021 में लांच हुई थी। renault kiger कार में आपको बढ़िया परफॉरमेंस, स्मार्ट फीचर्स और शानदार डिज़ाइन देखने को मिल जाता है।

पावरफुल परफॉरमेंस

Renault Kiger SUV
Renault Kiger SUV

रीनॉल्ट Kiger एक पावरफुल सब कॉम्पैक्ट SUV है, इसके अंदर आपको दो प्रकार के पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाते है : 1 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन और 1 लीटर का टर्बो चार्ज इंजन। इस गाडी में 1 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन 72 PS की पावर और 96 NM का टार्क पैदा करता है, वही इसका 1 लीटर वाला टर्बो चार्ज इंजन 100 PS की पावर और 160 NM का टार्क पैदा करता है। इस गाडी में आपको 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दोनों ही इंजन में स्टैण्डर्ड तौर पे देखने को मिल जाता है। वही आटोमेटिक ट्रांसमिशन की बात करे, तो इसके नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन में आपको 5 स्पीड का AMT ट्रांसमिशन देखने को मिल जाता है। इसके टर्बो चार्ज इंजन में आपको वही CVT ट्रांसमिशन सिस्टम देखने को मिलता है।

इस गाडी में आपको तीन प्रकार के राइडिंग मोड देखने को मिल जाते है, नार्मल, इको और स्पोर्ट। इसके अलावा इस गाड़ी में आपको 18.24 kmpl की माइलेज इसके नटुअरली एस्पिरेटेड मैन्युअल वैरिएंट में देखने को मिल जाती है, वही इसके टर्बो चार्ज इंजन में आपको 20.5 Kmpl की माइलेज देखहने को मिल जाती है। अगर आटोमेटिक ट्रांसमिश की बात करे, तो इसके नैचुरली एस्पिरेटेड AMT वैरांट में आपको 18.5 kmpl की माइलेज देखने को मिल जाती है, और इसके टर्बो चार्ज इंजन में आपको 18.75 kmpl की माइलेज दी गई है।

मॉडर्न फीचर्स

Renault Kiger SUV
Renault Kiger SUV

Renault Kiger एक स्पेसियस व कम्फर्टेबले केबिन वाली SUV है, इस गाडी में आपको पांच सीटर का सीट कॉन्फ़िगरेशन देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इसमें आपको 405 लीटर की लगेज कैपेसिटी भी दी गई है। इस गाडी के केबिन में आपको कई सारे स्मार्ट फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस गाडी के अंदर आपको 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जाता है, जो की एन्ड्रियड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ आता है। इस गाडी में आपको 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले देखने को मिल जाता है, जो की सफर से जुडी सारी जानकारी को दिखता है। इस गाडी में आपको क्लाइमेट कण्ट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, क्रूज कण्ट्रोल और पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जाते है।

किफायती कीमत व EMI प्लान

रीनॉल्ट कंपनी भारत के अंदर शुरू से ही अपनी गाड़ियों को किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। इस बार भी इन्होने ऐसा ही किया है, रीनॉल्ट की kiger SUV आपको भारतीय मार्किट में बेहद ही किफायती व सस्ते दाम पे देखने को मिल जाती है। इस गाडी की कीमत भारत में मत्र ₹6.50 लाख रुपए से शुरू हो जाती है, जो की ₹11.23 लाख रुपए तक जाती है। इसके अलावा रीनॉल्ट कंपनी ने kiger SUV के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके चलते अब इस गाडी को खरीद पाना और भी ज्यादा सरल हो गया है।

प्रकारएक्स-शोरूम मूल्यEMI (60 महीने)डाउन पेमेंट
RXE₹ 5,45,000₹ 13,814₹ 99,690
RXT Opt₹ 6,19,000₹ 15,725₹ 89,192
RXT Opt DT₹ 6,39,000₹ 16,230₹ 91,692
RXT AMT Opt₹ 6,59,000₹ 16,735₹ 94,192
RXT AMT Opt DT₹ 6,79,000₹ 17,240₹ 96,692
RXZ₹ 6,99,000₹ 17,745₹ 99,192
RXZ Urban Night Edition₹ 7,09,000₹ 18,016₹ 1,00,690
RXZ DT₹ 7,19,000₹ 18,287₹ 1,02,190
RXZ AMT₹ 7,39,000₹ 18,792₹ 1,04,690
RXZ AMT DT₹ 7,59,000₹ 19,297₹ 1,07,190
RXZ Turbo₹ 7,99,000₹ 20,302₹ 1,14,190
RXZ Turbo Urban Night Edition₹ 8,09,000₹ 20,573₹ 1,15,690
RXZ Turbo DT₹ 8,19,000₹ 20,844₹ 1,17,190
RXZ Turbo CVT₹ 8,99,000₹ 22,849₹ 1,27,190
RXZ Turbo Urban Night Edition CVT₹ 9,09,000₹ 23,120₹ 1,28,690
RXZ Turbo CVT DT₹ 9,19,000₹ 23,391₹ 1,30,190

यह भी देखिए: Tata Nexon SUV को खरीदना हुआ और भी आसान, जानिये नए EMI प्लान

Leave a Comment