190km रेंज के साथ ये इलेक्ट्रिक बाइक देगी सबको झटका, मिलेगी इतनी कम कीमत पर

स्विच CSR 762

इलेक्ट्रिक गाड़ियों का चलन भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा बढ़ चूका है। अब सभी लोग अपने लिए एक इको फ्रेंडली, कॉस्ट इफेक्टिव और कनविनिएंट अल्टरनेटिव के चाकर में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का चयन कर रहे है। भारत के अंदर इलेक्ट्रिक व्हीकल के सभी सेगमेंट में से इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का सेगमेंट इस वक्त एक प्रोमिसिंग और एक्ससिटिंग सेगमेंट है। भारत के अंदर इस सेगमेंट में अभी हाल ही में एक नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल देखने को मिली है।

यह मोटरसाइकिल स्विच कंपनी के तरफ से आने वाली एक मोटरसाइकिल है। स्विच कंपनी 2018 से इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को बनाते आती है। स्विच की नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का नाम CSR 762 है। यह एक फुटुरिसिटिक लुक वाली मोटरसाइकिल है, जो की दमदार परफॉरमेंस, स्टाइल और प्रक्टिकलिटी के शानदार ब्लेंड के साथ आती है। आइये जानते है की क्यों CSR 762 इतनी खास।

आकर्षिक डिज़ाइन

स्विच CSR 762
स्विच CSR 762

CSR 762 में आपको स्लीक और मॉडर्न डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। जो की किसी साई फाई मूवी या गेम से प्रेरित दिखाई देता है। इस बाइक में आपको शार्प एंगल्स और चिसेलेड लाइन्स देखने को मिल जाती है, जो की एक रोबस्ट और एग्रेसिव लुक देती है। इस बाइक में आपको हेडलाइट इंटीग्रेटेड DRLs के साथ देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

CSR 762 एक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको 3Kw की मिड माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाती है। इस मोटर का पीक आउटपुट 10 kw का है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको 56 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। सके अलावा इस बाइक में आपको 120 Kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है। इस मोटरसाइकिल में आपको 3.6 kwh की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है। यह बैटरी इस बाइक को बड़े ही आराम 190 Km की रेंज देदेती है।

पैरामीटरमान
मोटर3Kw मिड माउंटेड इलेक्ट्रिक
पीक आउटपुट10 kw
पीक टार्क56 Nm
टॉप स्पीड120 Kmph
बैटरी3.6 kwh लिथियम आयन
रेंज190 Km

किफायती कीमत

स्विच CSR 762
स्विच CSR 762

CSR 762 को स्विच कंपनी ने बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे भारत के अंदर लांच किया है। इस मोटरसाइकिल की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1,89,999 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। यह मोटरसाइकिल भारत के आदत तीन रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है। यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल भारत के नादर टॉर्क करतोस R और मटर ऐरा से मुकाबला करती है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के लिए स्विच कंपनी ने कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है, जिसके चलते इस स्कूटर को खरीद पाना और भी ज्यादा सरल बन जाता है।

लोन अमाउंटब्याज दरडाउनपेमेंटEMI
₹ 1,71,0008.5%₹ 19,000₹ 3,508
₹ 1,71,0009.45%₹ 19,000₹ 3,608
₹ 1,71,00010.5%₹ 19,000₹ 3,708
₹ 1,53,1008.5%₹ 36,900₹ 3,142
₹ 1,53,1009.45%₹ 36,900₹ 3,237
₹ 1,53,10010.5%₹ 36,900₹ 3,333
₹ 1,33,3008.5%₹ 56,700₹ 2,732
₹ 1,33,3009.45%₹ 56,700₹ 2,821

यह भी देखिए: OLA अपने स्कूटरों में लाया सबसे बड़ा अपडेट, मिलेंगे जबरदस्त फीचर

Leave a Comment