अब सिर्फ ₹30,000 की डाउन पेमेंट भर कर लाएं सबकी पसंदीदा TVS Ronin बाइक

TVS रोनिन

TVS मोटर एक लीडिंग टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है, जो की भारत के अंदर अपनी टू व्हीलर के लिए बहुत ही ज्यादा पसंद की जाती है। इस कंपनी ने कुछ समय पहले ही अणि नई और पहेली नियो रेट्रो स्काम्ब्लेर स्टाइल मोटरसाइकिल, TVS रोनिन को भारत में लांच किया है। रोनिन एक 225 cc की बाइक है, जो की स्टाइलिश डिज़ाइन, दमदार परफॉरमेंस और स्मार्ट फीचर्स के साथ आती है। यह बाइक भारत के अंदर चार वैरांट में लांच करि गई है।

आकर्षक डिज़ाइन

TVS Ronin
TVS रोनिन

TVS रोनिन में आपको अनोखा डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की क्लासिक स्क्रेम्ब्लेर और मॉडर्न कैफ़े रेसर के एलिमेंट को कंबाइन करता है। इस बाइक में आपको गोल LED हेडलाइट देखने को मिल जाती है। साथ ही इस बाइक में आपको कर्वी फ्यूल टैंक, सिंगल पीस सीट, इंजन काव्ल, एलाय व्हील और साइड स्लुंग एग्जॉस्ट जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस बाइक में आपको असयंमेट्रिकली माउंटेड LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है, जो की TVS के स्मार्टसोन्नेक्ट ब्लूटूथ मॉडल के साथ आता है।

दमदार परफॉरमेंस

TVS रोनिन एक पावरफुल मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको 225.9 cc का सिंगल सिलिंडर, आयल कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। यह पावरफुल इंजन इस बाइक में 20.1 bhp की पावर को 7,750 rpm पे और 19.93 Nm के टार्क को 3,750 rpm पे पैदा करता है। इस इंजन के साथ आपको 5 स्पीड का गियरबॉक्स भी देखने को मिल जाता है, जो की स्मूथ और रेस्पॉन्सिव पफोर्मन्स देता है। इस बाइक में आपको 159 kg की करीब वजन और 14 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको 40 kmpl की माइलेज देखने को मिल जाती है होगी।

विशेषज्ञताTVS रोनिन
इंजन स्पेसिफिकेशन्स225.9 cc, सिंगल सिलिंडर, आयल कूल्ड
पावर20.1 bhp @ 7,750 rpm
टॉर्क19.93 Nm @ 3,750 rpm
गियरबॉक्स5 स्पीड
वजन159 kg
फ्यूल टैंक14 लीटर
माइलेज40 kmpl

विभिन वैरिएंट्स

TVS रोनिन
TVS रोनिन

TVS की Ronin भारत के अंदर चार वैरिएंट में देखने को मिल जाती है, जहा पे हर एक वैरिएंट अपने कलर स्कीम से अलग बनाई गई है। इस बाइक के कुल चार वैरिएंट भारत के अंदर निकले गए है : रोनिन SS, रोनिन DS, रोनिन TD और रोनिन TD स्पेशल एडिशन। जहा पे रोनिन SS में आपको सिंगल चैनल ABS, सिंगल टोन रंगलो के विकल्प के साथ देखने को मिल जाता है।

वही पे DS वैरिएंट में आपको ड्यूल टोन रंगो के विकल्प सिंगल चैनल ABS के साथ दिए गए है। TD वारेंट में आपको ड्यूल चैनल ABS के साथ ट्रिपल टोन कलर देखने को मिल जाते है। इसके अलावा रोनिन का एक स्पेशल एडिशन वैरिएंट भी है, जिसमे की आपको ड्यूल चैनल ABS कॉस्मिक पर्पल नमक खास कलर स्कीम के साथ देखने को मिल जाता है।

निष्कर्ष

TVS रोनिन एक स्टाइलिश मॉडर्न मोटरसाइकिल है, जो की पावरफुल इंजन के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल को TVS ने खास तौर से अर्बन राइडरो के लिए बनाया है। इस मोटरसाइकिल को TVS ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। इस बाइक की कीमत भारत में मत्र ₹1.49 लाख रुपए से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.72 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत EMIडाउनपेमेंट
रोनिन एसएस – सिंगल चैनल एबीएस₹ 1,49,200₹ 4,800₹ 29,840
रोनिन डीएस – सिंगल चैनल एबीएस₹ 1,56,700₹ 5,050₹ 31,340
रोनिन टीडी – ड्यूअल चैनल एबीएस₹ 1,68,950₹ 5,450₹ 33,790
रोनिन टीडी स्पेशल एडीशन₹ 1,72,700₹ 5,570₹ 34,540

यह भी देखिए: 50km/l माइलेज के साथ अब TVS Apache 160 मिलेगी इतनी कम EMI पर

Leave a Comment