Contents
MoveOS 4 का नया सॉफ्टवेयर अपडेट
ओला इलेक्ट्रिक एक भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरर कंपनी है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी हाई परफॉरमेंस और मॉडर्न टेक्नोलॉजी वाली इलेक्ट्रिक स्कूटरों के कारण बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है। यह कंपनी भारत के इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट को इस वक्त लीड करती है। ओला इलेक्ट्रिक नई अभी हाल ही में अपने नए सॉफ्टवेयर अपडेट को उनकी सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर में डालने की घोषणा करी है। इस अपडेट के जरिये ओला इलेक्ट्रिक अपने स्कूटर में MoveOS 4 को कुछ नए फीचर्स के साथ अपडेट करेगी।
MoveOS क्या है ?
MoveOS एक नया ऑपरेटिंग सिस्टम है, जो की खास तौर से ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटरों के लिए बनाया गया है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम को इस तरह से बनाया गया है की, यह स्कूटर को और भी ज्यादा स्मार्ट, कनेक्टेड और पर्सनलाइज्ड बना देता है। MoveOS के मदद से आप बिओमेट्रिक अनलॉकिंग, वौइस् कण्ट्रोल सिस्टम, नेविगेशन, म्यूजिक और रिमोट एक्सेस जैसे फीचर्स का आनंद ले पाएंगे। MoveOS की सहायता से ग्राहक नए OTA अपडेट को खुद से ही डाउनलोड और इनस्टॉल कर अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को नए फीचर्स से अपडेटेड रख सकते है।
जानिए कोनसे मिलने नए फीचर्स
कंपनी के मुताबिक MoveOS 4 में आपको कई सारे नए फीचर्स और इम्प्रूवमेंट देखने को मिल जाते है। आइये जानते है की कोनसे है वो कुछ नए बदलाव :
- ओला मैप : MoveOS 4 में आपको नए ओला मैप का फीचर देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको अब फ़िदय माय स्कूटर और शेयर लोएक्टिव फ्रॉम ऐप जैसे फीचर्स देखने को मिल जायेंगे। इसके अलावा ओला मैप के सहायता से अब आपको रियल टाइम ट्रैफिक की जानकारी, रूट सुग्गेस्टिव और टर्न बी टर्न नेविगेशन सिस्टम देखने को मिल जाता है।
- टैम्पर अलर्ट : MoveOS 4 में आपको अब टैम्पर अलर्ट का फीचर भी देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में अब आपको नोटिफिकेशन की सुविधा भी देखने को मिल जाती है। अगर कोई भी अनजान व्यक्ति स्कूटर को उसकी जगह से हिलता है या टैम्पर करता है, तो आपको नोटिफिकेशन आपके मोबाइल में देखने को मिल जाएगी। इसके आलावा इस स्कूटर में आपको जिओफेंसिंग और टाइमफेंसिंग भी aदेखने को मिल जाती है।
- तेज़ ह्यपरचार्जिंग : MoveOS 4 में आपको अब पहले से भी ज्यादा बढ़िया ह्यपरचार्जिंग देखने को मिल जाएगी। अब इस नए अपडेट के मदद से आप ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर को 50% तक मात्र 18 मिनट में ही चार्ज कर पाएंगे। अब आपको यह सुविधा भी देखने को मिल जाती है, की आप ह्यपरचार्जिंग की लिमिट भी अपने अनुसार सेट कर सकते है। ऐसा करने से अब आप अपने स्कूटर की बैटरी लाइफ को बड़ा सकते है, और चार्जिंग की लगत को कम कर सकते है।
कैसे करेंगे नए अपडेट को इंसटाल
कंपनी के अनुसार सभी ओला के ग्राहक moveOS 4 के अपडेट को अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर में जल्द ही डाउनलोड कर इनस्टॉल कर पाएंगे। जैसे ही यह अपडेट उनके स्कूटर के लिए उपलब्ध होगा, वैसे ही ग्राहक को एक नोटिफिकेशन उनके स्कूटर के डैशबोर्ड और कम्पैनियन ऐप पे देखने को मिल जाएगी। फिर ग्राहक उस अपडेट को ऐप या डैशबोर्ड के माध्यम से डाउनलोड करके सीधे इंसटाल कर सकते है। इस प्रोसेस के लिए आपको सर्विस सेंटर जाने की असुविधा नहीं उठानी पड़ेगी।
यह भी देखिए: नई Mahindra XUV200 करेगी टाटा का खेल खत्म, चलेगी एक लीटर पेट्रोल में 35km