84km/l की माइलेज के साथ TVS की बाइक बनी सबकी पसंद, मिलेगी इतने आसान EMI प्लान पर

TVS स्टार सिटी प्लस

TVS स्टार सिटी प्लस एक कम्यूटर मोटरसाइकिल है, जो की स्टाइल, परफॉरमेंस, कम्फर्ट और कन्वेनैंस के शानदार ब्लेंड के साथ आती है। यह मोटरसाइकिल अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा लोकप्रिय मोटरसाइकिल में इसे एक है। भारत के अंदर इस मोटरसाइकिल का एक बहुत ही बड़ा लॉयल फैन बेस भी है। इस बाइक को कुछ समय पहले TVS ने BS6 कंप्लेंट इंजन के साथ भारत में लांच किया था। अगर आप भी आपके लिए एक अच्छी कम्यूटर मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है, तो TVS की यह मोटरसाइकिल आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।

दमदार परफॉरमेंस

TVS स्टार्ट सिटी प्लस एक पावरफुल कम्यूटर मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको 109.7 cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन देखन को मिल जाता है। यह इंजन इस बाइक में 8.08 bhp की पावर 7,350 rpm पे और 8.7 Nm का पीक टार्क 4,500 rpm पे पैदा करता है। इस बाइक में आपको चार स्पीड का गियरबॉक्स भी देखने को मिल जाता है, जो की स्मूथ और इजी शिफिटंग देता है।

इस बाइक की टॉप स्पीड 90 kmph तक जाती है, और इस बाइक में आपको 83.09 kmpl की शानदार माइलेज भी देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको 10 लीटर की कैपेसिटी का फ्यूल टैंक भी देखने को मिल जाता है। इस बाइक के अंदर आपको डिस्क ब्रेक फ्रंट में और ड्रम ब्रेक रियर में देखने को मिल जाते है, जो की इस बाइक में इफेक्टिव ब्रैकिंग और सेफ्टी देते है।

TVS स्टार्ट सिटी प्लस में आपको CBS सिस्टम दोनों ही ब्रेक पे देखने को मिल जाता है। यह सिस्टम ब्रैकिंग के वक्त गाड़ी के रुकने की दुरी को काम करता है और स्टेबिलिटी देता है। इस बाइक में आपको एलाय के पहिये तियूब्लेस्स टायर के साथ देखने को मिल जाते है । इस बाइक में आपको 172 mm की बढ़िया ग्राउंड क्लीयरेंस भी देखने को मिल जाती है।

बाइक मॉडलTVS स्टार्ट सिटी प्लस
इंजन स्पेसिफिकेशन्स109.7 cc, सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड
पावर8.08 bhp @ 7,350 rpm
टार्क8.7 Nm @ 4,500 rpm
गियरबॉक्सचार स्पीड
टॉप स्पीड90 kmph
माइलेज83.09 kmpl
फ्यूल टैंक कैपेसिटी10 लीटर

मॉडर्न फीचर्स

TVS स्टार सिटी प्लस में आपको कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाते है, जैसे की इस बाइक में आपको USB मोबाइल चार्जर, फाइव स्टेप अडजस्टेबले रियर शॉक अब्सॉरबेर, ड्यूल टोन सीट और सेमि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए गए है, जो की इस मोटरसाइकिल को पहले से भी ज्यादा फीचर से लेस बनाते है। इस मोटरसाइकिल में आपको इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में अब सर्विस रिमाइंडर, इको इंडिकेटर जैसे जानकारी भी देखने को मिल जाती है।

किफायती कीमत

TVS की स्टार सिटी प्लस कम्यूटर मोटरसाइकिल एक वैल्यू फॉर मनी बाइक है। इस बाइक में आपको स्टाइलिश डिज़ाइन, पावरफुल परफॉरमेंस और एफ्फिसिएंट इंजन देखने को मिल जाता है। इस बाइक को TVS ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹78,770 रुपए से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹81,920 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम प्राइसडाउनपेमेंटEMI
मोनो टोन ड्रम₹ 78,770 ₹ 14,932₹ 2,499
ड्यूअल टोन ड्रम₹ 77,456₹ 15,491₹ 2,592
ड्यूअल टोन डिस्क₹ 81,920 ₹ 16,131₹ 2,700

यह भी देखिए: इंतजार हुआ खत्म ! जानिए कब होगी नई Mahindra Thar 5-डोर लांच, कीमत भी किफायती

Leave a Comment