Contents
Tata मोटर्स की सेल्स रिपोर्ट
Tata मोटर, भारत की एक लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है, यह कंपनी दुनिया भर में अपनी गाड़ियों में शानदार रिलायबिलिटी और बिल्ड क्वालिटी के लिए जानी जाती है। इस कंपनी ने अभी हल ही में अपनी सितम्बर 2023 की सेल्स रिपोर्ट को जारी किया है। Tata मोटर ने पैसेंजर गाड़ियों के सेगमेंट में डोस्मेटिक मार्किट के अंदर 44,809 यूनिट की बिक्री करी है। ऐसा करके इन्होने ईयर ऑन ईयर ग्रोथ में 6 % की गिरावट दिखाई है। टाटा कंपनी ने भारत के अंदर 2022 में 47,654 यूनिट गाड़िया बेचीं थी। हलाकि कंपनी ने इस साल आपने इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में 57% की ईयर ऑन ईयर ग्रोथ दिखाई है। इस महीने इन्होने अपनी कुल 6,050 यूनिट गाड़िया सितम्बर 2023 में बेचीं है।
1. Tata नेक्सॉन
सभी पैसेंजर गाड़ियों के बिच टाटा की नेक्सॉन, इनकी सबसे ज्यादा बेचीं जानी वाली गाडी बन गई है। Tata कंपनी ने सितम्बर 2023 में इस गाडी की कुल 15000 यूनिट बेचीं है। नेक्सॉन गाडी के इलेक्ट्रिक अवतार nexon EV ने भी, टाटा मोटर के इलेक्ट्रिक सेगमेंट के अंदर टॉप किया है । टाटा ने अपनी नेक्सॉन EV की इस महीने अपनी कुल 4500 यूनिट बेचीं है। nexon EV भारत की सबसे ज्यादा किफायती इलेक्ट्रिक SUV है, इस गाडी कीमत भारत के अंदर मत्र 13.99 लाख रुपए से शुरू हो जाती है।
2. Tata Punch
Tata punch, इस कंपनी की हाल फ़िलहाल की सबसे नई पेशकश है, पंच असल में टाटा के तरफ से आने वाली एक मिरको SUV सेगमेंट की कार है। इस गाडी ने सितम्बर 2023 के महीने में अपनी कुल 10000 यूनिट गाड़िया बेचीं है। टाटा पंच को, इस कंपनी ने ALFA ARC प्लेटफार्म पे बनाया है। यह वही प्लेटफार्म है, जिसपे की ालट्रोज़ और टिआगो जैसी गाड़ियों को बनाया गया है। इसके अलावा इसमें आपको स्पेसियस केबिन, 7 इंच का टॉच्स्करीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, आतियादी जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस गाडी की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹5.49 लाख रुपए से शुरू हो जाती है।
3. Tata टिआगो
टाटा टिआगो, इस कंपनी की एक एंट्री लेवल हैचबैक है, जो की सितम्बर 2023 से बहुत ज्यादा डिमांड मै है। टाटा ने टिआगो SUV की सितम्बर 2023 में कुल 8000 यूनिट्स बेचे थे। टिआगो गाड़ियों को भारत के अंदर हमेशा से ही उसके पेप्पी परफॉरमेंस, फ्यूल एफिशिएंसी और आकर्षक डिज़ाइन के लिए बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है। इस गाडी की भारत के अंदर कीमत मत्र ₹5.44 लाख रुपए से शुरू हो जाती है।
4. Tata हैरियर
Tata हैरियर, टाटा मोटर्स की भारत के अंदर सबसे एक फ्लैगशिप SUV है, इस गाडी की महिंद्रा ने इस साल सितम्बर 2023 में कुल 6000 यूनिट बेचीं है। हरियर एक प्रीमियम SUV, इस गाडी के अंदर आपको स्पेसियस व लुक्सुरियस केबिन देखने को मिल जाता है। इस गाडी के अंदर आपको 2 लीटर का डीजल इंजन देखने को मिल जाता है, जो की इस गाडी में 170 PS की पावर और 350 Nm का टार्क पैदा करता है। हैरियर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹14.39 लाख रुपए से शुरू हो जाती है।
यह भी देखिए: केवल ₹6 लाख में मिलेगी Hyundai Exter, जानिए EMI प्लान