केवल ₹6 लाख में मिलेगी Hyundai Exter, जानिए EMI प्लान

Hyundai Exter SUV

हुंडई एक कोरियाई ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी दुनिया भर में अपनी गाड़ियों के अंदर एडवांस कोरियाई टेक्नोलॉजी के लिए बहुत ज्यादा पसंद करी जाती है। हुंडई कंपनी ने अभी भारत के अंदर हाल ही में अपनी नई SUV, हुंडई Exter को लांच किया है। Exter एक कॉम्पैक्ट SUV है, जो की मॉडर्न डिज़ाइन के साथ आती है। यह हुंडई की भारत के अंदर A सेगमेंट की पहेली क्रॉसओवर है । भारत के अंदर यह SUV, टाटा पंच, मारुती सुजुकी ignis और महिंद्रा KUV100 जैसी गाड़ियों से मुकाबला करेगी।

आकर्षक डिज़ाइन

Hyundai Exter
Hyundai Exter

हुंडई Exter एक स्टाइलिश व मॉडर्न SUV है, जो की अडवेंचरउस लुक व मॉडर्न डिज़ाइन के साथ आती है। इस गाडी के अंदर आपको अनोखी पैरामीट्रिक फ्रंट ग्रिल देखने को मिल जाती है, जो की इस गाडी को बोल्ड और डायनामिक लुक देती है। इस गाडी के अंदर आपको H सिग्नेचर वाली LED DRL देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इसमें आपको प्रोजेक्टर हेडलैंप और स्पोर्टी स्किड प्लेट देखने को मिल जाती है, जो की इस गाडी को आकर्षक लुक देती है। Exter गाडी के अंदर आपको फ्लोटिंग रूफ डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की परमेट्रिक डिज़ाइन C पिलर गार्निश और स्पोर्टी ब्रिज टाइप रूफ रेल के साथ आता है।

मॉडर्न फीचर्स

हुंडई की Exter में आपको बढ़िया मॉडर्न डिज़ाइन के अलावा कई सारे एडवांस फीचर्स भी देखने को मिल जाते है। इस गाडी के अंदर आपको स्पेसियस व आरामदायक केबिन देखने को मिल जाता है। इस गाडी के अंदर आप बड़े ही आराम से 5 लोगो को बैठा के सफर कर सकते है। इस गाडी के अंदर आपको स्पोर्टी सेमि लेदर उपहोल्स्टरी वाली सीट, वौइस् से खुलने वाली इलेक्ट्रिक सनरूफ, डैशकेएम, जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है। इसके अलावा इस गाडी के अंदर आपको नया इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जाता है, जो की कई सारी भाषाओ के सपोर्ट के साथ आता है।

पावर व परफॉरमेंस

Hyundai Exter
Hyundai Exter

हुंडई Exter एक पावरफुल कॉम्पैक्ट SUV है, इस गाडी के अंदर आपको 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस गाडी में 83 PS की पावर और 114 Nm का टार्क पैदा करता है। भारत के अंदर यह इंजन दो प्रकार के ट्रांसमिशन विकापो में देखने को मिल जाता है, ग्राहक या तो 5 स्पीड का मैन्युअल गियरबॉक्स या AMT गियरबॉक्स का चयन कर सकते है। हुंडई कंपनी ने Exter को एक CNG वैरिएंट में भी लांच किया है। इस CNG वैरिएंट के अंदर आपको 68 PS की पावर और 95 Nm का टार्क देखने को मिल जाता है।

किफायती कीमत व EMI प्लान

हुंडई की Exter SUV भारतीय मार्किट के अंदर पांच वैरिएंट में लांच करी गई है :EX, S, SX, SX (O), and SX (O) कनेक्ट। जहा पे की EX इस गाडी का बेस वैरिएंट है और SX(o) इस गाडी का टॉप वैरिएंट है। इस गाडी में आपको 9 रंगो के विक्लप भी देखने को मिल जाते है। इस गाडी के अंदर आपको 6 सिंगल टोन और 3 ड्यूल टोन रनो विकल्प दिए गए है। इस गाडी की कीमत भारत के अंदर मत्र 6.00 लाख रुपए से शुरू हो जाती है और 10.10 लाख रुपए तक जाती है। इसके अलावा हुंडई ने इस गाडी के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके चलते इस गाडी को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान हो गया है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम मूल्यडाउन पेमेंटEMI
EX 1.2 MTRs. 6.00 लाखRs. 1.13 लाखRs. 12,164
S 1.2 MTRs. 6.85 लाखRs. 1.29 लाखRs. 13,847
SX 1.2 MTRs. 7.50 लाखRs. 1.41 लाखRs. 15,084
SX (O) 1.2 MTRs. 8.35 लाखRs. 1.57 लाखRs. 16,816
SX (O) Connect 1.2 MTRs. 8.35 लाखRs. 1.57 लाखRs. 16,816
S 1.2 AMTRs. 7.85 लाखRs. 1.48 लाखRs. 15,813
SX 1.2 AMTRs. 8.50 लाखRs. 1.60 लाखRs. 17,051
SX (O) 1.2 AMTRs. 9.35 लाखRs. 1.76 लाखRs. 18,783
SX (O) Connect 1.2 AMTRs. 9.35 लाखRs. 1.76 लाखRs. 18,783
S 1.2 CNGRs. 8.35 लाखRs. 1.57 लाखRs. 16,816
SX 1.2 CNGRs. 10.10 लाखRs. 1.69 लाखRs. 18,054

यह भी देखिए: मात्र ₹8000 की EMI पर मिलेगी ये Maruti Suzuki की गाडी

Leave a Comment