Skoda Kushaq SUV को खरीदना हुआ और भी आसान, जानिए नए EMI प्लान

Skoda Kushaq SUV

स्कोडा Kushaq एक कॉम्पैक्ट SUV है, जिसे की स्कोडा कंपनी दवारा जून 2021 में लांच किया गया था। यह कार स्कोडा ऑटो वॉक्सवैगन इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट का पहला प्रोडक्ट है। इस प्रोजेक्ट के तहत स्कोडा कंपनी भारतीय मार्किट के अनुकूल गाड़ियों को डेवेलोप व मैन्युफैक्चर करेगी। kaushaq SUV को स्कोडा कंपनी ने MQB A0 IN प्लेटफार्म पे बनाया है। जो की वॉक्सवैगन ग्रुप के MQB A0 प्लेटफार्म का ही एक लोकलीसेड वर्शन है।

मॉडर्न डिज़ाइन

Skoda Kushaq SUV
Skoda Kushaq SUV

स्कोडा kaushaq के अंदर आपको शानदार मॉडर्न डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की भारत देश से प्रेरित होक बनाया गया है। इस गाडी के अंदर आपको स्कोडा की सिग्नेचर ग्रिल देखने को मिल जाती है, इसके अलावा इसमें आपको वैज अकार की टेल लाइट, एलाय व्हील, रूफ रेल और स्किड प्लेट देखने को मिल जाती है। इसके अलावा kushaq गाडी के अंदर आपको मैट ब्लैक एडिशन भी देखने को मिल जाता है, जो की इस गाडी के अंदर एक स्पोर्टी टच लाता है। इस गाडी के अंदर आपको एक मोंटे कार्लो एडिशन भी दिया गया है, जो की इस गाडी में कंट्रास्ट रूफ और क्रोम का पैकेज लेके आता है, जिसके कारण इस SUV के अंदर आपको प्रीमियम लुक देखने को मिल जाता है।

सेफ्टी फीचर्स

Skoda कंपनी ने अपनी kaushaq गाडी के अंदर पैसेंजर की सेफ्टी का भी बहुत ज्यादा ध्यान रखा है। इस गाडी के अंदर आपको 5 स्टार की एडल्ट और चाइल्ड ऑक्यूपेंसी रेटिंग, ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में देखने को मिल जाती है। इस गाडी के अंदर आपको एडल्ट ओकीयुपेंट में 34 पॉइंट में से 29 पॉइंट्स देखने को मिल जाते है, वही चाइल्ड ओकीयुपेंट के लिए आपजो 49 पॉइंट में से से 42 पोंट का स्कोर देखने को मिल जाता है। इस गाडी के अंदर आपको छे एयर बैग, ABS EBD के साथ, ESC, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टमऔर रियर व्यू कैमरा देखने को मिल जाता है।

पावर व परफॉरमेंस

Skoda Kushaq SUV
Skoda Kushaq SUV

स्कोडा की Kushaq के पावर SUV है, इस गाडी के अंदर आपको 1 लीटर का TSI इंजन देखने को मिल जाता है, जो की इस गाडी के अंदर 113 Bhp की पावर और 178 Nm का टार्क पैदा करता है। इस इंजन के साथ आपको 6 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड आटोमेटिक गियरबॉक्स दोनों का ही विक्लप देखने को मिल जाता है। इस इंजन की मदद से kushaq SUV मत्र 11 सेकंड में 0 से 100 Kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है। वही इस गाडी के अंदर आपको 1.5 लीटर का TSI इंजन भी देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस गाडी के अंदर 148 bhp की पावर और 250 Nm का टार्क पैदा करता है। इस इंजन के साथ आपको 6 स्पीड मैन्युअल या 7 स्पीड DSB ड्यूल क्लच गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है, ग्राहक अपने अनुसार किसी भी प्रकार के ट्रांसमिशन सिस्टम का चयन कर सकते है।

किफायती कीमत व EMI प्लान

skoda कंपनी ने अपनी इस शानदार पॉवरफु SUV, kushaq को भारत के अंदर मुख्य तौर पे तीन वैरिएंट में लांच किया है : Active एम्बिशन और स्टाइल, इसके kushaq SUV के भारत में दो स्पेशल एडिशन भी लांच किये गए है। इस गाडी की कीमत भारत के अंदर मत्र 11.59 लाख रुपए से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए 19.69 लाख रुपए तक जाती है। इसके अलावा स्कोडा कंपनी ने kushaq SUV के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके चलते अब इस गाडी को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान हो गया है।

वेरिएंटमूल्य (एक्स-शोरूम)EMI डाउनपेमेंट
एक्टिव 1.0 TSI MT₹ 11.59 लाख₹ 23,494₹ 2.32 लाख
एम्बिशन 1.0 TSI MT₹ 13.19 लाख₹ 26,782₹ 2.64 लाख
स्टाइल 1.0 TSI MT₹ 14.59 लाख₹ 29,614₹ 2.92 लाख
एम्बिशन 1.0 TSI AT₹ 14.79 लाख₹ 30,015₹ 2.96 लाख
स्टाइल 1.0 TSI AT₹ 16.19 लाख₹ 32,847₹ 3.24 लाख
एम्बिशन 1.5 TSI MT₹ 15.79 लाख₹ 32,045₹ 3.16 लाख
स्टाइल 1.5 TSI MT₹ 17.19 लाख₹ 34,877₹ 3.44 लाख
एम्बिशन 1.5 TSI DSG₹ 17.39 लाख₹ 35,278₹ 3.48 लाख
स्टाइल 1.5 TSI DSG₹ 18.79 लाख₹ 38,110₹ 3.76 लाख

यह भी देखिए: MG Gloster को खरीदना हुआ और भी ज्यादा आसान, जानिए नए EMI प्लान

Leave a Comment