MG Gloster को खरीदना हुआ और भी ज्यादा आसान, जानिए नए EMI प्लान

MG Gloster SUV

अगर आप भी आपके लिए एक स्पेसियस, लुक्सुरियस व् फीचर्स से भरी SUV की तलाश कर रहे है, तो आपके लिए MG कंपनी की Gloster SUV एक बहुत ही बढ़िया विक्लप हो सकती है। MG मोटर्स एक जानी मानी लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है, जो की अपनी हाई टेक फीचर्स वाली गाड़ियों के लिए बहुत ज्यादा पसंद की जाती है। इस कंपनी ने अभी हाल ही में भारत के अंदर अपनी नई फ्लैगशिप SUV, MG ग्लॉस्टर को भारत के अंदर लांच कर दिया है।

ADAS फीचर्स

MG Gloster
MG Gloster

MG Gloster के अंदर आपको आडवाणी ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) देखने को मिल जाता है, जो की आटोमेटिक इमरजेंसी ब्रैकिंग (AEB), ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन (BSD), लेन डिपार्चर वार्निंग (LDW), अडाप्टिव क्रूज कण्ट्रोल (ACC), फॉरवर्ड कलिसिओं वार्निंग (FCW) और ड्राइवर फटीग रिमाइंडर सिस्टम जैसे कई सारे एडवांस ऑटोमेशन असिस्ट फीचर्स देखने को मिल जाते है। जो की गाडी की सेफ्टी और कन्वेनैंस को और भी ज्यादा बढ़िया बना देते है।

दमदार परफॉरमेंस

MG gloster एक पावरफुल प्रीमियम SUV है, इस गाडी के अंदर आपको 2 लीटर का डीजल इंजन देखने को मिल जाता है, जो की दो वैरिएंट में आता है ; सिंगल टर्बो और ट्विन टर्बो। इसका सिंगल टर्बो इंजन इस गाडी के अंदर 161 पस की पावर और 375 Nm का टार्क पैदा करता है। वही इसका ट्विन सिलिंडर इंजन 218 PS की पावर और 480 Nm का टार्क पैदा करता है। इस इंजन के साथ आपको इस गाडी में 8 स्पीड का आटोमेटिक ट्रांसमिशन भी देखने को मिल जाता है। इसके अलावा ऑफ रोअडिंग के शौक़ीन के लिए इस गाडी में आपको 4WD का भी विक्लप देखने को मिल जाता है।

मॉडर्न फीचर्स

MG Gloster
MG Gloster

MG की ग्लॉस्टर में आपको बढ़िया परफॉरमेंस के साथ साथ कई सारे एडवांस फीचर्स भी देखने को मिल जाते है। इस गाडी के अंदर आपको स्पेसियस व् लुक्सुरियस केबिन देखने को मिल जाता है, जहा छे या सात लोग बड़े ही आराम से बैठ कर सफर कर सकते है। इसके अलावा इसे आपको लेदर की उपहोल्स्टरी भी देखने को मिल जाती है। इस गाडी में आपको 12 तरीको से एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट भी दी गई है। इसके अलावा इसमें आपको 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जाता है, जो की एप्पल कार प्ले और एन्ड्रियड ऑटो के सपोर्ट के साथ आता है।

किफायती कीमत व EMI प्लान

MG gloster के प्रीमियम SUV है, जो की शानदार फीचर्स और टेक्नोलॉजी को स्पेसियस व आरामदायक केबिन में देती है, और साथ ही इसमें आपको पावरफुल परफॉरमेंस भी देखने को मिल जाती है। भारत के अंदर MG gloster की कीमत मत्र ₹38.08 लाख रुपए से शुरू हो जाती है। इसके अलावा MG ने अपनी gloster SUV के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके चलते इस गाडी को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान हो गया है।

वेरिएंटमूल्य (एक्स-शोरूम)EMI (प्रति माह)डाउनपेमेंट
शार्प 7 सीट 4×2Rs. 38.80 लाखRs. 73,684Rs. 4.83 लाख
सैवी 6 सीट 4×2Rs. 40.20 लाखRs. 76,463Rs. 4.74 लाख
सैवी 7 सीट 4×2Rs. 40.20 लाखRs. 76,463Rs. 4.74 लाख
ब्लैकस्टॉर्म 4×2Rs. 40.84 लाखRs. 78,032Rs. 4.83 लाख
ब्लैकस्टॉर्म 6 सीट 4×2Rs. 40.84 लाखRs. 78,032Rs. 4.83 लाख
सैवी 7 सीट 4×4Rs. 42.74 लाखRs. 81,986Rs. 5.15 लाख
सैवी 6 सीट 4×4Rs. 42.74 लाखRs. 81,986Rs. 5.15 लाख
ब्लैकस्टॉर्म 6 सीट 4×4Rs. 43.38 लाखRs. 83,487Rs. 5.15 लाख
ब्लैकस्टॉर्म 4×4Rs. 43.38 लाखRs. 83,487Rs. 5.15 लाख

यह भी देखिए: Mahindra Thar 5-Door में मिलेंगे आधुनिक फीचर व आकर्षक कीमत

Leave a Comment