Royal Enfield की सबसे फास्ट बाइक मिलेगी अब सस्ती कीमत पर, सबसे बड़ा मौका

Royal Enfield Shotgun 650

रॉयल एनफील्ड एक जानी मानी लीडिंग टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी रेट्रो स्टाइल मोटरसाइकिल के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर इस कंपनी का एक बहुत ही बड़ा लॉयल फैन बेस है। भारत के अंदर रॉयल एनफील्ड की शॉटगन 650 एक नई मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल को भारत के अंदर अभी ही 2024 जनुअरी में लांच किया है। यह मोटरसाइकिल असल में रॉयल एनफील्ड की सुपर मेटेओर 650 के प्लेटफार्म पे बनाई गई है। इस मोटरसाइकिल में आपको अनोखा बब्बर स्टाइल देखने को मिल जाता है।

आकर्षक डिज़ाइन

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650

रॉयल एनफील्ड की शॉटगन 650 एक अनोखे डिज़ाइन वाली मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल में आपको चोप्पड़ रियर फेंडर डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको अलग डिज़ाइन की हेडलाइट काव्ल,फ्लटर हैंडलबार बार एन्ड मिरर के साथ, मिड सेट फुट पेग और ट्विन ब्लॉकेड आउट पिशूटर एग्जॉस्ट देखने को मिल जाते है। इस मोटरसाइकिल में आपको मॉडुलर डिज़ाइन देखने को मिल जाता है।

जो की सिंगल सीटर, डबल सीटर और लगेज कैरिंग टूरेर में बदल जाता है। इस मोटरसाइकिल में आपको चार अलग अलग रंग देखने को मिल जाते है : शीट मेटल ग्रे, प्लाज्मा ब्लू , ड्रिल ग्रीन और स्टैंसिल वाइट। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिल जाता है, जो की ट्रिप्पेर नेविगेशन सिस्टम के साथ आता है। इस मोटरसाइकिल में आपको 795 mm की सीट हाइट और 140 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस भी देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 में आपको 648 cc का पैरेलल ट्विन एयर आयल कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। यह पावरफुल इंजन इस मोटरसाइकिल में 47.65 PS की पावर और 52 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस मोटरसाइकिल में आपको 6 स्पीड का गियरबॉक्स स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल में आपको शोवा के सस्पेंशन देखने को मिल जाते है। इस मोटरसाइकिल में आपको फंक्शन बिग पिस्टन फोर्क 120 व्हील ट्रेवल के साथ और ट्विन रियर शॉक अब्सॉरबेर 90 mm के ट्रेवल के साथ देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल में आपको 22 kmpl की शानदार माइलेज देखने को मिल जाती है।

पैरामीटरडेटा
इंजन648 cc पैरेलल ट्विन एयर आयल कूल्ड
पॉवर47.65 PS
पीक टार्क52 Nm
गियरबॉक्स6 स्पीड, स्लिप और असिस्ट क्लच
सस्पेंशनशोवा, फंक्शन बिग पिस्टन फोर्क (120 व्हील ट्रेवल) और ट्विन रियर शॉक अब्सॉरबेर (90 mm ट्रेवल)
माइलेज22 kmpl

किफायती कीमत

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 को रॉयल एनफील्ड ने भारत के अंदर अपनी सभी अन्य मोटरसाइकिल जैसे ही बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। यह मोटरसाइकिल अपने सेगमेंट में एक वैल्यू फॉर मनी पैकेज के तौर पे देखि जा सकती है। इस मोटरसाइकिल की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹3,59,430 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹3,73,000 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इस मोटरसाइकिल के लिए रॉयल एनफील्ड ने अभी हाल ही में कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है, जिसके चलते इस मोटरसाइकिल को खरीदना बहुत ही ज्यादा आसान हो गया है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउनपेमेंटEMI
Sheet Metal GreyRs 3,59,430Rs 50,000Rs 11,276
Plasma BlueRs 3,70,138Rs 75,000Rs 10,457
Drill GreenRs 3,70,138Rs 1,00,000Rs 9,638
Stencil WhiteRs 3,73,000Rs 1,25,000Rs 8,819

यह भी देखिए: OLA लांच करेगा अब तक का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, होगा इस दिन लांच

Leave a Comment