OLA लांच करेगा अब तक का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, होगा इस दिन लांच

ओला की नई कमरशियल इलेक्ट्रिक स्कूटर

ओला इलेक्ट्रिक एक जानी मानी लीडिंग भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी असल में ओला की एक सब्सिडरी है। ओला इलेक्ट्रिक भारत के अंदर काफी समय से अपनी S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर सीरीज के दम पे बहुत ही जड़ा धूम मचा रही है। इनकी S1 सीरीज की इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको अच्छी परफॉरमेंस और मॉडर्न फीचर्स एक बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे दे जाती है।

यह कंपनी अब अपने लाइनअप को बढ़ाने का सोच रही है, जिसके यह कंपनी भारत के अंदर एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच करने वाली है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कमरशियल सेक्टर को ध्यान में रख के बनाई जाने वाली है। ओला ने अभी से ही अपनी इस नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेटेंट करा लिया है। इसके साथ ही इस स्कूटर की जानकारी भी अब थोड़ी थोड़ी मार्किट में आ चुकी है।

आकर्षक डिज़ाइन

ओला  कमरशियल इलेक्ट्रिक स्कूटर
ओला कमरशियल इलेक्ट्रिक स्कूटर

नई आने वाली इस ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिनिमलिस्ट और फंक्शनल डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। इस स्कूटर में आपको हलक फुल्का बॉडी वर्क और कॉम्पैक्ट फ्रंट एप्रन देखने को मिल जायेगा। इस स्कूटर में आपको सिंगल सीट, लगेज रैक, ग्रैब रेल, आतियादी जैसे कई डिज़ाइन फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस स्कूटर में आपको फ्लैट फ्लोरबोर्ड भी दिया गया है, जो की इस स्कूटर की पेलोड कैपेसिटी को बढ़ाता है।

दमदार परफॉरमेंस

1 53
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर

ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मॉडेस्ट परफॉरमेंस देखने को मिल जाएगी। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कमर्शियल मार्किट को ध्यान में रख के बनाई गई है। कुछ सूत्रों की माने तो, इस स्कूटर में आपको 40 से 50 kmph की टॉप स्पीड और 60 से 80 km की रेंज एक चार्ज पे देखने को मिल सकती है । इस स्कूटर में आपको इको और स्पोर्ट जैसे ड्राइविंग मोड भी देखने को मिल जाते है। इसके अलावा यह ओला की पहेली इलेक्ट्रिक स्कूटर हो सकती है, जिसमे की आपको स्वप्पाब्ल बैटरी देखने को मिल सकती है।

पैरामीटरमान
टॉप स्पीड40 से 50 kmph
रेंज60 से 80 km प्रति चार्ज
ड्राइविंग मोडइको और स्पोर्ट
स्वप्पाब्ल बैटरीहो सकती है

किफायती कीमत

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर शुरू से ही बहुत ही ज्यादा किफायती दाम पे देखने को मिल जा रही है। ओला की यह नई आने वाली कमरशियल स्कूटर, इस कंपनी की S1 स्कूटर सीरीज से भी काफी ज्यादा सस्ते दाम पे लांच करि जाएगी। कुछ सूत्रों की माने तो, इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹60,000 रुपए एक्स शोरूम से शुरू होक मत्र ₹70,000 रुपए एक्स शोरूम तक जा सकती है।

यह भी देखिए: Honda की सबसे एडवांस ऑफ-रोड बाइक मिलेगी अब इतनी बढ़िया कीमत पर, ग्राहक हुए खुश

Leave a Comment