Tata Nexon EV का Dark Edition हुआ लांच, कीमत जान चौंक जाएंगे आप

Tata नेक्सॉन EV डार्क एडिशन

टाटा मोटर्स ने अभी हाल ही में अपनी नई नेक्सॉन EV डार्क एडिशन को भारत के अंदर शोकेस किया है। इस कार को उन्होंने 2024 के भारत मोबिलिटी एक्सपो में शोकेस किया था। इस स्पेशल एडिशन सब 4 मीटर इलेक्ट्रिक SUV है। इस कार में आपको स्ट्राइकिंग आल ब्लैक एक्सटेरियर और इंटीरियर देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको वैसे ही फीचर्स और परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है, जैसे की आपको आम नेक्सॉन EV में देखने को मिल जाती है।

आकर्षक डिज़ाइन

टाटा नेक्सॉन EV
टाटा नेक्सॉन EV

टाटा नेक्सॉन EV डार्क एडिशन में आपको आल काले रंग की पेंट स्कीम पूरी कार पे देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको काले रंग के एलाय व्हील, रूफ रेल और काल रंग के बैज फ्रंट फेंडर और टेल गेट देखने को मिल जाता है। इस कार के फ्रंट में आपको ग्रिल, बम्पर और टाटा का डार्क लोगो देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको एक एग्रेसिव इलेक्ट्रिक SUV के लुक देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको LED हेडलाइट, DRLs और टेल लाइट देखने को मिल जाती है।

टाटा नेक्सॉन EV डार्क एडिशन में आपको काले रंग का इंटीरियर देखने को मिल जाता है, जो की काळा रंग की उपहोल्स्ट्री के साथ आता है। इस कार में आपको काले रंग का डैशबोर्ड, काले रंग का सेंटर कंसोल और स्टीयरिंग व्हील देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको डार्क की ब्रांडिंग हेडरेस्ट पे देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको काले रंग के केबिन में सिल्वर एक्सेंट AC वेंट्स, डोर हैंडल और गियर नॉब पे देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

टाटा नेक्सॉन EV
टाटा नेक्सॉन EV

टाटा नेक्सॉन EV डार्क एडिशन में आपको वही इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन देखने को मिल जाता है, जो की आम टाटा नेक्सॉन EV में देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको 40.5 kwh की लिक्विड कूल्ड IP67 रेटिंग बैटरी देखने को मिल जाती ही। इस कार को आप एक चार्ज में 465 Km तक चला सकते है। यह कार मत्र 6 घंटे में 0% से 100% तक चार्ज की जा सकती है। इस कार को आप 7.2 kw के AC चार्जर से चार्ज कर सकते है। इस कार में आपको 106 kw की पावर और 215 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। यह कार मत्र 9 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ़्तार को भी बड़े ही आराम से पार कर जाती है।

पैरामीटरडेटा
इंजन/पॉवरट्रेनइलेक्ट्रिक
बैटरी क्षमता40.5 kWh (लिक्विड कूल्ड IP67 रेटिंग)
चार्ज रेंज465 किलोमीटर
चार्जिंग समय (0%-100%)6 घंटे
चार्जिंग मोडAC चार्जर (7.2 kW)
पॉवर106 kW
पीक टॉर्क215 Nm
त्वरण (0 से 100 kmph)9 सेकंड

किफायती कीमत

टाटा नेक्सॉन EV डार्क एडिशन भारत के अंदर अभी तक लांच नहीं हुई है। लेकिन यह कार जल्द ही भारत के अंदर टाटा मोटर दवारा लांच कर दी जाएगी। इस कार की कीमत भारत के अंदर अभी तक कंपनी दवारा बताई नहीं गई है। लेकिन ऐसा बताया जा रहा है की यह आम नेक्सॉन EV से 20,000-30,000 रुपए ज्यादा मेहेंगी होगी। आम टाटा नेक्सॉन की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹14.74 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की ₹18.24 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

यह भी देखिए: Ola दे रहा है भारत का सबसे सस्ता 151Km रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, या मौका मत चूकना

Leave a Comment