आखिर इंतज़ार हुआ खत्म ! नई Tata Harrier EV होगी इस दिन लांच, कीमत जान खुश हुए ग्राहक

Tata Harrier EV

टाटा मोटर्स भारत की एक लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी ने अभी हाल ही में भारत के अंदर लेटेस्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल हरियर EV को 2024 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में शोकेस किया है। हरियर EV असल में एक पांच सीटर SUV होगी, जो की OMEGA आर्किटेक्चर पे आधारित होगी। यह वही प्लेटफार्म है, जो की लीजेंडरी लैंड रोवर D8 प्लेटफार्म से लिया गया है। आइये जानते है क्यों टाटा हरियर EV होगी इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

हरियर EV
हरियर EV

हरियर EV में आपको स्ट्राइकिंग और बुच एक्सटेरियर डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा, जो की इस कार की बोल्ड और पावरफुल पर्सनालिटी को दर्शायेगा। इस कार में आपको मॉडर्न ग्रिल देखने को मिल जाती है, जो की कर्व कांसेप्ट से प्रेरित है। टाटा कर्व को पहेली बार जिनेवा मोटर शो में शोकेस किया गया था। इस कार में आपको आकर्षक ग्रिल देखने को मिल जाती है, जो की स्लीक LED हेडलैंप के साथ देखने को मिल जाती है।

इस कार में आपको बड़ा बम्पर देखने को मिल जाता है, जो की एयर इन्टेक और फोग लैंप के साथ आता है। हरियर EV के साइड प्रोफाइल में आपको कूप जैसा silhouette देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको फ्लोटिंग रूफ और क्रोम के गार्निश वाली खिड़की देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको स्पोर्टी स्पोइलर, शार्क फिन ऐन्टेना और LED टेल लैंप देखने को मिल जाते है, जो की इस कार को फ्यूचरिस्टिक लुक देते है।

दमदार परफॉरमेंस

हरियर EV
हरियर EV

हरियर EV में आपको दो मोटर का सेटअप देखने को मिल जाता है। जहा पे की कार हर एक एक्सेल पे एक मोटर देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको 200 hp की पावर और 350 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको 160 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाएगी । यह कार मत्र 9 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ़्तार को भी पर कर पायेगी। इस कार में आपको 60 kwh की बैटरी और 500 km की शानदार रेंज देखने को मिल सकती है।

पैरामीटरडेटा
मोटर सेटअपदो मोटर
पॉवर200 hp
पीक टार्क350 Nm
टॉप स्पीड160 kmph
त्वरण (0 से 100 kmph)9 सेकंड
बैटरी क्षमता60 kWh
रेंज550 km

कीमत

हरियर EV को अभी तक टाटा मोटर्स ने भरत में लांच नहीं किया । लेकिन टाटा जल्द ही अपनी इस कार को भारत में लांच करने वाली है। टाटा अपनी इस कार को भारत में जून 2024 तक लांच कर देगी। यह कार भारत के अंदर FAME 2 सब्सिडी के भी लाभ उठा सकती है। कुछ सूत्रों के अनुसार इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹22 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू होक मत्र ₹25 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाएगी।

यह भी देखिए: Royal Enfield की सबसे फास्ट बाइक मिलेगी अब सस्ती कीमत पर, सबसे बड़ा मौका

Leave a Comment