Contents
Royal Enfield Himalayan 450
रॉयल एनफील्ड, एक लीजेंडरी मोटरसाइकिल ब्रांड है, जो की भारत में अपनी क्लासिक और रेट्रो स्टाइल मोटरसाइकिल के लिए बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। रॉयल एनफील्ड ने पिछले कुछ साले में कई सारे अलग अलग सेगमेंट और टेरिटरीज में अपने आप को एक्सपैंड किया है। इस एक्सपेंशन के चलते इन्होने एडवेंचर टूरिंग कैटेगरी में भी अपनी एक मोटरसाइकिल हिमालयन 411 को 2016 में लांच किया था।
हिमालयन 411
हिमालयन 411 असल में एक बढ़िया परफॉरमेंस वाली वर्सटाइल मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल को रॉयल एनफील्ड ने हिमालय जैसी जगहों को एक्स्प्लोर करने के लिए बनाया था। इस मोटरसाइकिल में आपको 411 cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है, जो की इस मोटरसाइकिल को 24.5 Bhp और 32 Nm का टार्क पैदा करता है। इस मोटरसाइकिल में आपको लॉन्ग ट्रेवल सस्पेंशन, ड्यूल पर्पस टायर्स और हाफ डुप्लेक्स स्प्लिट क्रैडल फ्रेम देखने को मिल जाता है।
कब होगी हिमालयन 450 लांच
हिमालयन 411 रॉयल एनफील्ड की भारत में सफलता को देख अब रॉयल एनफील्ड जल्द ही अपनी नई हिमालयन 450 को भारत में लांच करने वाली है । इस मोटरसाइकिल के लांच को लेके ऐसा माना जा रहा है, की इसका लांच 7 नवंबर 2023 को होगा। इस मोटरसाइकिल में आपको हिमालयन 411 के मुकाबले कई सारे बड़े बड़े बदलाव, इसके फीचर्स, परफॉरमेंस, पावर और डिज़ाइन में देखने को मिल सकते है। यह बदलाव इस मोटरसाइकिल को हिमालयन 411 से भी ज्यादा बढ़िया बनाने में कारगर होंगे।
दमदार परफॉरमेंस
हिमालयन 450 में आपको एक पावरफुल 450 cc का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिल जायेगा। यह इंजन इस मोटरसाइकिल को 40 Bhp की पावर और 45 Nm का टार्क पैदा करके देगा। इसके अलावा यह इंजन रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिलो में आने वाला पहले लिक्विड कूल्ड इंजन होगा। लिक्विड कूलिंग के कारण यह इंजन, एयर कूल्ड से ज्यादा बेथर परफॉरमेंस और एफिशिएंसी देगा। इस मोटरसाइकिल में आपको राइड बाय वायर थ्रोटल सिस्टम भी देखने को मिल जायेगा। इसके अलावा इसमें आपको स्विचब्ले ट्रैक्शन कण्ट्रोल और 6 स्पीड का गियरबॉक्स भी दिया जायेगा।
मॉडर्न फीचर्स
हिमालय 450 में आपको कई सारे मॉडर्न फीचर्स देखने को मिल जायेंगे जैसे की ड्यूल चैनल ABS सिस्टम, ट्रिप्पेर नेविगेशन अस्सिट, LCD डैशबोर्ड, वायर स्पोक व्हील, ड्यूल पर्पस टायर, पन्नीरस, जेरी कैन अतियादी। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको आरामदायक अपराइट राइडिंग पोजीशन दिया गया है। इस मोटरसाइकिल की सीट हाइट 800 mm की है और ग्राउंड क्लीयरेंस 220 mm की इसके अलावा इसमें पको 15 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी भी देखने को मिल जाएगी।
यह भी देखिए: TVS का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर बना देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला