Royal Enfield Himalayan 452 होगी इस दिन लांच, जानिए कीमत

हिमालयन 452 मोटरसाइकिल

रॉयल एनफील्ड भारत की एक आइकोनिक मोटरसाइकिल ब्रांड है, जो की अपनी रेट्रो स्टाइल वाली पावरफुल मोटरसाइकिल के लिए सभी मोटरसाइकिल एंथोसिएस्ट के बिच बहुत ज्यादा पसंद क जाती है। रॉयल एनफील्ड ने अभी हाल ही में अपनी नई मोटरसाइकिल हिमालयन 452 को शोकेस किया था। यह एक गेम चंगेर एडवेंचर मोटरसाइकिल होने वाली है, जो की हिमालयन 411 से भी ज्यादा पावर, परफॉरमेंस और फीचर्स लेके आएगी। हिमालयन 452 को रॉयल एनफील्ड जल्द ही भारत के अंदर 7 नवंबर 2023 को लांच करेगी।

आकर्षक डिज़ाइन

हिमालयन 452
हिमालयन 452

हिमालयन 452 में आपको कुछ ऐसे डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जाते है, जो की इस मोटरसाइकिल को हिमायलान 411 जैसा दिखते है। इस मोटरसाइकिल के अंदर आपको गोल हेडलैंप, फ्यूल टैंक का आकर, लगेज रैक और हांडगार्ड एक दम हिमालयन 411 जैसे देखने को मिल जायेंगे। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको कुछ नए डिज़ाइन एलिमेंट भी देखने को मिल जाते है, जो की इसको पहले से भी ज्यादा रुग्गड़ और वर्सटाइल दिखते है। जैसे की इस मोटरसाइकिल में आपको नया फ्रंट फंदे, नई विंडस्क्रीन, नई टेल लाइट, एग्जॉस्ट सिस्टम जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

हिमालयन 452
हिमालयन 452

हिमालयन 452 एक पावरफुल एडवेंचर मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल में आपको 451.65 cc का लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिल जायेगा। यह दमदार इंजन इस मोटरसाइकिल में 39.47 bhp की पावर पैदा करेगा। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको हिमालयन 411 से भी ज्यादा ट्रोके देखने को मिल जायेगा। इस मोटरसाइकिल में आपको रॉयल एनफील्ड के तरफ से एक 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिए जायेगा। ऐसा माना जा रहा है, की इस मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 150 kmph की होगी।

मोटरसाइकिल का नामहिमालयन 452
इंजन 451.65 cc, लिक्विड कूल्ड इंजन
पावर 39.47 bhp
टोर्कहिमालयन 411 से भी अधिक
गियरबॉक्स6 स्पीड मैन्युअल
टॉप स्पीड150 kmph

मॉडर्न फीचर्स

हिमालयन 452 मोटरसाइकिल में आपको कई सारे बेहतरीन फीचर्स और इक्विपमेंट देखने को मिल जायेंगे, जो की इस मोटरसाइकिल को एडवेंचर राइडिंग के लिए हिमालयन 411 से भी ज्यादा बढ़िया बना देंगे। इस मोटरसाइकिल में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जायेगा, जो की गोल स्क्रीन के साथ आएगा। इस इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में आपको GPS नेविगेशन, राइड डाटा, ट्रिप मीटर, क्लॉक, फ्यूल गेज जैसी कई सारी जानकरी देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको टियूबलेस स्पोक व्हील भी देखने को मिल जायेगा। इस मोटरसाइकिल में आपको नॉन अडजस्टेबले उपसीडे डाउन फोर्क फ्रंट में और सेवन स्टेप प्रीलोड अडजस्टेबले मोनोशॉक सस्पेंशन रियर में देखने को मिल जायेगा।

यह भी देखिए: TVS Sport 125 को खरीद पाना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान

Leave a Comment