Contents
Ola Adventure इलेक्ट्रिक बाइक
अभी कुछ सालो में इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री भारत में बहुत ही तेज़ी से बाड़ी है। इस इंडस्ट्री की भारत में शुरुवात सी ही कई सारी नई कम्पनिया भी भारत में आई है । इन्ही नई कंपनी में से एक ओला इलेक्ट्रिक थी। इस कंपनी ने भारत में आते ही, सभी इलेक्ट्रिक व्हीकल एंथोसिएस्ट और ग्राहकों को दिल जीत लिया था। अब आज यह कंपनी भारत के इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्किट की एक बहुत बड़ी खिलाडी बन चुकी है। भारत में ओला इलेक्ट्रिक की स्कूटर्स, अपनी अच्छी परफॉरमेंस और एडवांस फीचर्स के लिए बहुत ज्यादा पसंद करी जाती है।
ओला कंपनी अब खुद को इलेक्ट्रिक स्कूटर के अल्वा इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के मार्किट में भी जमाना चाहा रही है। इसके लिए यह कंपनी अब जल्द ही भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के लाइनअप को लांच करेगी। कंपनी ने हाल ही में उसके इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लाइनअप को शोकेस किया था। इस पुरे लाइनअप में ओला की Adventure इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, बाकि सभी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल से अलग दिखाई देती है। यह मोटरसाइकिल इनोवेशन को एडवेंचर के साथ जोड़ती है। आइये जानते है ओला की इस नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ओला Adventure के बारे में।
इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लाइनअप
ओला इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के लाइनअप में आपको ओला इलेक्ट्रिक के तरफ से चार प्रकार की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल देखने को मिल जाती है, इन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का नाम : क्रूजर, Adventure, रोडस्टर और दिअमेंडेड होगा। अभी तक ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी इन आने वाली मोटरसाइकिल से जुडी ज्यादा जानकारी नहीं दी है। ओला ने अपनी इन नई मोटरसाइकिल को शोकेस करके, अपनी सस्टेनेबल कम्यूटिंग की कमिटमेंट को पूरा किया है।
आकर्षक डिज़ाइन व फीचर्स
ओला Adventure इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, के डिज़ाइन को लेके अभी तक कोई भी बात कंपनी दवारा पक्के तौर पे बताई नई गई है। परन्तु शोकेस के दौरान, ओला दवारा दिखाई गई ओला एडवेंचर को देख यह पता चलता है की, इसमें आपको उच्ची सीट, ड्यूल पर्पस टायर, स्पोकेड व्हील, हैंड गॉर्ड, और काफी सारी ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिल जाएगी। इसके अल्वा इसमें आपको रुग्गड़ लुक भी देखने को मिलेगा।
ओला Adventure बाइक के शोकेस को देख की यह अनुमान लगया जा सकता है की, ओला शायद अपनी इस मोटरसाइकिल में चैन ड्राइव सिस्टम देगी जहा पे मोटर बिच में माउंटेड होगी। इसके अल्वा इसमें आपको USD फोर्क्स और स्पोकेड व्हील देखने को मिल जायेंगे। इसके सामने में आपको 19 इस का पहिया और पीछे रियर में 17 इंच का पहिया देखने को मिलेगा। इस मोटरसाइकिल में मिलने वाले यह सभी डिज़ाइन एलिमेंट इस मोटरसाइकिल को एडवेंचर टूरिंग के लिए एक अच्छा विकल्प बनाएंगी।
रेंज व परफॉरमेंस
ओला इलेक्ट्रिक के तरफ से आने वाली Adventure इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में आपको एक सिंगल चार्ज पे 250 km की रेंज देखने को मिल सकती है। इस मोटरसाइकिल को ओला कंपनी लम्बी दुरी तये करने के लिए बनाएगी, ताकि यह मोटरसाइकिल अडवेंचरउस रोड और पहाड़ी इलाको में भी बड़ी आराम इस्तेमाल करी जा सके। इसके अल्वा इसमें आपको ओला के तरफ से फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी देखने को मिलेगी, जो की इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को मत्र कुछ घंटो में 0 से 100 % तक चार्ज कर देगी। इसके अल्वा इसमें आपको क्रूज कण्ट्रोल के साथ अलग अलग राइडिंग मोड भी देखने को मिल जायेंगे।
कीमत और लांच तिथि
ओला इलेक्ट्रिक ने अभी तक अपनी इस नई मोटरसाइकिल की कीमत को लेके को भी जानकारी नहीं दी है। परन्तु कुछ इलेक्ट्रिक व्हीकल एंथोसिएस्ट के अनुसार यह मोटरसाइकिल 2.5 से 3 लाख रुपए की कीमत में भारत के अंदर लांच हो सकती है। इस मोटरसाइकिल के लांच को लेके भी अभी कोई भी पक्की ख़राब नहीं दी गई है, परन्तु ऐसा माना जा रहा है की 2024 के अंत तक यह मोटरसाइकिल भारत में लांच कर दी जाएगी।
यह भी देखिए: Hyundai Exter मिलेगी केवल ₹11,000 की शुरुवाती EMI पर