Hyundai Exter मिलेगी केवल ₹11,000 की शुरुवाती EMI पर

Hyundai Exter SUV

भारत के बढ़ते ऑटोमोटिव मार्किट को देख अब हर कंपनी अपनी-अपनी नई गाड़ियों को भारत में लाके, अपना-अपना मार्किट शेयर बढ़ाने की कोशिश कर रही है। हुंडई जो की एक साउथ कोरियाई ऑटोमेकर है, इन्होने भी अपनी नई SUV को भारत में लांच कर दिया है। हुंडई की इस नई SUV का नाम हुंडई Exter है, जो की हुंडई के तरफ से आने वाली एक स्टाइलिश व पावरफुल सब कॉम्पैक्ट SUV है। यह SUV भारतीय मार्किट में टाटा पंच जैसी गाड़ियों को तकर देने के लिए हुंडई दवारा निकली गई है।

आकर्षक डिज़ाइन

Hyundai Exter SUV
Hyundai Exter SUV

हुंडई की exter भारत में आपको बोक्सी डिज़ाइन के साथ देखने को मिलेगी। इस गाडी के फ्रंट में आपको फ्लैट H शेप की LED डे टाइम रनिंग लाइट (DRL) देखने को मिल जाती है, जो की इस गाडी के बोनेट के कोने में लगाई गई है। इस गाडी में दोनों ही LED DRL को एक काले रंग की पटी से जोड़ा गया है। इस गाडी में आपको प्रोजेक्टर हेडलैंप भी देखने को मिल जाते है, जो की क्रोम की फिनिश के साथ आते है। इस गाडी में आपको नई और अनोखी फ्रंट ग्रिल देखे को मिल जाती है। इसके अल्वा इसके फ्रंट और रियर में आपको स्किड प्लेट भी देखने को मिल जाती है । इस गाडी में आपको 14 इंच और 15 इंच के स्पोर्टी डायमंड कट एलाय व्हील देखने को मिल जाते है।

आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर

हुंडई की इस गाडी में आपको न केवल बढ़िया डिज़ाइन देखने को मिलता है, पर साथ ही इस गाडी में आपको हुंडई कंपनी के तरफ से कई सारे बढ़िया फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस गाडी में आपको बड़ा और स्पेसियस केबिन देखने को मिल जाता है , इसके अल्वा इसमें आपको आवाज़ से खुलने वाली सनरूफ भी देखने को मिल जाती है। इस गाडी में आपको एम्बिएंट लाइटिंग, आटोमेटिक टेम्परेचर सेंट्र्ल, डिजिटल डिस्प्ले, और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे कई अन्य मॉडर्न फीचर देखने को मिल जाते है। इस गाड़ी में इसके इंफोटेनमेंट सिस्टम में आपको अप्लाई कर प्ले और एन्ड्रियड ऑटो जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जाते है।

मिलते हैं सभी सेफ्टी फीचर

Hyundai Exter SUV
Hyundai Exter SUV

हुंडई कंपनी अपनी गाड़ियों में मिलने वाली सेफ्टी पे भी बहुत ज्यादा ध्यान देती है। इस गाडी की exter में भी आपकी कई सारे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस SUV में आपको 6 एयर बैग स्टैण्डर्ड तौर पे दिए गए है, इसके अल्वा इसमें आपको इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट कण्ट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, चाइल्ड ISOFIX और रियर कैमरा जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल जाते है।

पावर और परफॉरमेंस

हुंडई ने अपनी इस सब कॉम्पैक्ट SUV को पावरफुल बनाते हुए इसमें एक 1.2 लीटर का कापा पेट्रोल इंजन दिया है। इस पावरफुल इंजन के कारण यह SUV बड़े ही आराम से 81.86 bhp की पावर और 113 Nm का टार्क पैदा कर पाती है। इस गाडी में आपको कंपनी ने ट्रांसमिशन के लिए दो विल्कप दिए है : फाइव स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और स्मार्ट ऑटो AMT गियरबॉक्स। हुंडई ने अपनी एक्सटेर SUV को एक CNG वैरिएंट में भी लांच किया है, जहा उसमे इंजन के अंदर कंपनी ने बाई फ्यूल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है।

किफायती दाम और EMI प्लान

हुंडई ने अपनी इस नई Exter SUV को भारत में बेहद ही किफायती दाम पे लांच किया है। इस SUV की भारत में शुरवात कीमत मत्र ₹6 लाख रुपए राखी गई है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए ₹10.10 लाख रुपए तक जाती है। इस कीमत के साथ हुंडई की यह SUV एक अच्छी और किफायती सब कॉम्पैक्ट SUV के रूप में सामने आती है। इस गाडी में आपको बढ़िया डिज़ाइन, कम्फर्टेबले इंटीरियर और कई सारे बढ़िया फीचर्स देखने को मिल जाते है। हुंडई कंपनी ने अपनी इस नई SUV के लिए कुछ नए EMI प्लान लांच किये है, जिसके कारण इस SUV को खरीद अब और भी ज्यादा आसान हो गया है। अब ग्राहक मत्र ₹1,70,474 रुपया की डाउन पेमेंट करके इस गाडी को घर ले जा सकते है, बस फिर उन्हें हर महीने आने वाले पांच साल तक ₹11,046 रुपया की EMI भरनी पड़ेगी।

जानकारीविवरण
शुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम)₹6 लाख
टॉप वैरिएंट की कीमत₹10.10 लाख
डाउन पेमेंट ₹1,70,474
मासिक EMI (5 साल के लिए)₹11,046

यह भी देखिए: नई Maruti Suzuki Baleno मिलेगी मत्र ₹14,044 की EMI पर

Leave a Comment