नई Royal Enfield Bullet 350 हुई लांच, जानिये ज्यादा पावर व कीमत

लांच हुई नई रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 मोटरसाइकिल

भारत की सबसे चहीती मोटरसाइकिल रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 का नया मॉडल हुआ लांच जिसमे इस बार मिला 349cc J-प्लेटफार्म इंजन। इस नई बुलेट 350 की अब शुरुवाती एक्स-शोरूम कीमत है ₹1.74 लाख रुपए जो की एक बढ़िया कीमत है इस तरह की पावरफुल व आधुनिक मोटरसाइकिल के लिए। इस बाइक के रांगों की अलग अलग कीमत है, अगर आप खरीदते हैं मिलिट्री रेड व मिलिट्री ब्लैक तो इसकी कीमत है ₹1,73,562 रुपए, वहीं स्टैण्डर्ड मैरून और स्टैण्डर्ड ब्लैक की कीमत है ₹1,97,436 रुपए व सबसे महंगा ब्लैक गोल्ड मिलेगा ₹2,15,801 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर।

J-प्लेटफार्म व ड्यूल डिस्क ब्रेकिंग

Royal Enfield Bullet 350
Royal Enfield Bullet 350

अब इस बाइक को भी हंटर 350, क्लासिक 350 और मेटेओर 350 की तरह J-प्लेटफार्म आर्किटेक्चर मिलने वाला है जो की एक बड़ा बदलाव है। इसमें आपको मिलता है एयर-कूल्ड 349cc सिंगल-सिलिंडर पेट्रोल इंजन जो देता है 20 हार्सपावर व 27 NM टार्क। इसमें आपको टेलीस्कोपिक सस्पेंशन के साथ दो शॉक अब्सॉरबेर मिलते हैं। इस बाइक के केवल बेस मॉडल मिलिट्री में पीछे वाले टायर में ड्रम ब्रेक है वर्ण सभी मॉडल में इसे डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। नई बुलेट 350 में 300mm का फ्रंट डिस्क ब्रेक व 270mm का रियर डिस्क ब्रेक मिलता है जो तेज़ स्पीड में भी बाइक को अच्छे से कण्ट्रोल करने में सक्षम है।

नई रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 अब कुल 5 रंगो में उपलब्ध है जिसमे आपको पूरी तरह से ब्लैक इंजन मिलेगा जो बाइक के डिज़ाइन व लुक को काफी ज्यादा आकर्षक बनाने में मदत करता है। इस बाइक में भी आपको बुलेट का आइकोनिक हाथ से पेंट हुआ गोल्ड पिनस्ट्रीप्स इसकी टंकी पर मिल जायेगा। ये डिज़ाइन बुलेट को पसंद करने वाले लोगों को बोहोत पसंद आता है व कंपनी ने इसे अब नए मॉडल में भी जारी रखा।

इंजन349cc सिंगल-सिलिंडर
पावर20 हार्सपावर
टार्क27 NM टार्क
फ्रंट डिस्क300mm
रियर डिस्क270mm

मिलते हैं बढ़िया एलाय व्हील

Royal Enfield Bullet 350
Royal Enfield Bullet 350

इस नई जनरेशन बुलेट 350 में आपको रॉयल एनफील्ड की MiY कॉन्फ़िगरेशन मिलेगी व इसके खरीददार ट्रिप्पल नेविगेशन पोड व एलाय व्हील ले सकते हैं। इस बाइक ने कंपनी ने एक से बढ़ कर एक नए फीचर डाले जिनसे ये एक आधुनिक क्लासिक मोटरसाइकिल बनी। कंपनी ने इसमें ड्यूल डिस्क ब्रेक देकर बुलेट को एक प्रीमियम व ज्यादा सेफ बाइक बना दिया है। इसमें ज्यादा पावर व वजन होने के कारण इसकी ब्रेकिंग सिस्टम को बढ़िया करना बोहोत जरुरी था व अब आपकी नई बुलेट 350 से आधुनिक क्लासिक बाइक बन गई है।

यह भी देखिए: Ola Adventure इलेक्ट्रिक बाइक में मिलेंगे ये फीचर व कीमत

Leave a Comment