ये है भारत की सबसे महंगी इलेक्ट्रिक सुपरबाइक

Ultraviolette F77 स्पेस एडिशन मोटरसाइकिल

आज कल के ज़माने में जहा मोटरसाइकिल मार्किट बड़ी ही तेज़ी से प्रगति कर रहा है। वैसे में कई सारे बड़े बड़े मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर अब कुछ न कुछ नया करके, इस बढ़ते मार्किट में अपनी पकड़ और भी ज्यादा मजूबत बनाना चाहा रहे है। ऐसी ही एक कोशिश, भारत के एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल स्टार्टअप “Ultraviolette” ने भी करी है। इस कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ultraviolette F77 का हाल ही में एक स्पेस एडिशन लांच किया है। इस स्पेस एडिशन मोटरसाइकिल को ultraviolette कंपनी ने भारत के चंद्रयान 3 मिशन को ट्रिब्यूट देने के लिए बनाया है। भारत यह चंद्रयान 3 मिशन, यह चन्द्रमा के दक्षिणी भाग के सतह पे कदम रखने की भारत देश की पहल है।

आकर्षक डिज़ाइन

Ultraviolette F77 स्पेस एडिशन
Ultraviolette F77 स्पेस एडिशन

चंद्रयान 3 मिशन से प्रेरणा लेके बनाई गई यह Ultraviolette F77 स्पेस एडिशन मोटरसाइकिल, असल में स्पेस एक्सप्लोरेशन और इनोवेशन का एक सच्चा फ्यूज़न है। इस मोटरसाइकिल में कंपनी ने एयरोस्पेस ग्रेड का पेंट इस्तेमाल किया है, जो न केवल इस मोटरसाइकिल की लुक को और भी ज्यादा आकर्षक बनता है पर साथ ही इस मोटरसाइकिल को करोसिओं व केमिकल रेसिस्टेंट भी बनता है। इसके अल्वा यह ऐरोस्पेस ग्रेड का पेंट, Ultraviolette F77 को UV प्रोटेक्शन और फडिंग प्रोटेक्शन भी देता है। इस शानदार पेंट के कारण इस गाडी में आपको बेहतरीन थर्मल स्टॅब्लिलिटी और दूरबिलिटी भी देता है।

एडवांस टेक्नोलॉजी

Ultraviolette F77 स्पेस एडिशन सिर्फ बढ़िया डिज़ाइन व पेंट के साथ ही नहीं बल्कि शानदार फीचर्स के साथ भी आती है । इस मोटरसाइकिल में आपको कंपनी ने बेहतरीन एडवांस टेक्नोलॉजी दी है। इस मोटरसाइकिल में आपको कुछ ऐसे एलिमेंट देखने को मिल जाते है, जो की स्पेस इंजीनियरिंग के प्रिंसिपल को भी दर्शाते है। इस मोटरसाइकिल में आपको सिंगल पीस एलुमिनियम फ्रेम देखने को मिल जाता है, यह फ्रेम की डिज़ाइन में आपको वही प्रिसिशन और लगन देखने को मिलती ही, जो की चंद्रयान 3 मिशन में देखने को मिली थी। इसके अल्वा Ultraviolette F77 स्पेस एडिशन में आपको मॉडर्न एयरक्राफ्ट इलेक्ट्रॉनिक पे आधारित टेक्नोलॉजी भी देखने को मिल जाती है। यह टेक्नोलॉजी राइडिंग के वक्त चालक के अनुभव को और भी ज्यादा बढ़िया बना देती है।

बढ़िया परफॉरमेंस

Ultraviolette F77 स्पेस एडिशन
Ultraviolette F77 स्पेस एडिशन

ultraviolette F77 स्पेस एडिशन में आपको बढ़िया परफॉरमेंस भी देखने को मिल जाती है। इस मोटरसाइकिल में आपको वही मोटर देखने को मिलती है, जो की किसी स्टैण्डर्ड ultraviolette में देखने को मिलता थी। इस मोटरसाइकिल में आपको 29 kw की पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाती है। यह मोटर इस गाड़ी में 95 Nm का टार्क और 40 bhp का पावर आउटपुट भी पैदा करती है। इस मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 152 kmph है और यह मत्र 2.9 सेकंड में 0 से 60 kmph की रफ़्तार को पर कर जाती है। कंपनी के अनुसार यह मोटरसाइकिल एक फुल चार्ज में 307 km की शानदार रेंज भी देदेती है।

विशिष्टताUltraviolette F77 स्पेस एडिशन
इलेक्ट्रिक मोटर पावर29 Kw
टॉर्क95 Nm
पावर आउटपुट40 Bhp
टॉप स्पीड152 km/hr
त्वरण (0-60 kmph)2.9 सेकंड
रेंज (पूरी चार्ज में)307 Km

कीमत और बुकिंग तिथि

utraviolette की इस नई F77 स्पेस एडिशन में आपको बढ़िया परफॉरमेंस, आकर्ष डिज़ाइन और एडवांस फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस सुपरबाइक को ultraviolette कंपनी ने 22 अगस्त 2023 को शाम के 6 बजे भारत में लांच कर दिया था। सभी ऑटोमोटिव और मोटरसाइकिल एंथोसिएस्ट इस दिन शाम के 6 बजे से अपनी अपनी मोटरसाइकिल की बुकिंग पाकी कर सकते थे। यह मोटरसाइकिल एक लिमिटेड एडिशन है, इसलिए कंपनी इसके बस 10 यूनिट ही बनाएगी। इस मोटरसाइकिल की कीमत utraviolette कंपनी ने ₹5.60 लाख रुपए राखी है।

इस मोटरसाइकिल की यही बात इसको भारत की सबसे महंगी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बना देती है। इस गाडी के लांच से सभी मोटरसाइकिल एंथोसिएस्ट और कलेक्टर अब इस मोटरसाइकिल को खरीदने की रेस में लग चुके है। utraviolette F77 स्पेस एडिशन न केवल स्पेस मिशन को ट्रिब्यूट देती है, पर साथ ही इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के भविष्य को भी दिखलती है।

यह भी देखिए: जानिये की क्यों है नई जनरेशन KTM Duke 390 इतनी खास

Leave a Comment