नए Ola S1X और S1 Air में से कौनसा इलेक्ट्रिक स्कूटर है बढ़िया

Ola S1X vs S1 Air Electric Scooter

ओला इलेक्ट्रिक दुनिया भर के इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में अपनी शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर के कारण खूब पसंद करी जा रही है। इन्होने अभी हल फ़िलहाल ही अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर ola S1X को मार्किट में लांच कर दिया है। अभी भारतीय मार्किट में ओला की कुल तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है : ola S1X, S1 प्रो ओर S1 एयर। यह तीनो ही इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में मिलने वाली बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में से एक है। आइये जानते है की इन तीनो में से कोनसी है ola की सबसे बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर।

डिज़ाइन और बिल्ड

Ola S1 Air vs S1X Electric Scooter
Ola S1 Air vs S1X Electric Scooter

ओला S1 एयर में आपको ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का वही आइकोनिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जहा ओला की बाकी स्कूटर से अलग होने के नाम पे टेलेसोपिक फोर्क, ट्रेडिशनल ट्विन शॉक रियर सस्पेंशन और सरल हब मोटर जैसे नए पार्ट्स अपने साथ लेके आती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको ड्यूल टोन कलर स्कीम देखने को मिल जाती है। वही दूसरी और अगर ओला S1X की बात करी जाये तो उसे भी ओला का आइकोनिक डिज़ाइन दिया गया है। बस यहाँ पे कुछ किफायती डिज़ाइन एलिमेंट्स को जोड़ा गया है जिस कारण से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कम कीमत पे लांच किया जा सके।

फीचर्स ओर टेक्नोलॉजी

ओला S1X
ओला S1X

ओला की S1 एयर ओर S1X दोनों में ही आपको कई सारे आधुनिक और आकर्षित फीचर्स देखने को मिल जाते है। दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको Gen 2 प्लेटफार्म दिया गया है। ओला की S1 एयर में आपको 7 inch की TFT टचस्क्रीन देखने को मिल जाती है जो की म्यूजिक प्लेबैक, मूड्स, राइडिंग मोड्स, क्रूज कन्ट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स के साथ आती है। वही S1X में आपको LCD डिस्प्ले दिया गया है ताकि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को और भी ज्यादा किफायती बनाया जा सके।

यह भी देखिए: Ola का नया सॉफ्टवेयर Move OS4 में मिलेंगे ये कमाल के फीचर

परफॉरमेंस और रेंज

Ola S1X Electric Scooter
Ola S1X Electric Scooter

S1 एयर और S1X दोनों में ही आपको हब मोटर पॉवरट्रेन देखे को मिल जाता है।ओला की S1 एयर में आपको 6 kw की पीक पावर देखने को मिलती है। वही ओला की S1X में भी आपको 6Kw की पीक पावर देखने को मिल जाती है। परन्तु Ola S1 एयर सिर्फ 3 kwh की बैटरी के साथ आती है, वही ola S1X में आपको 2kwh और 3Kwh की बैटरी के दो विकल्प देखने को मिल जाते है। अगर रेंज की बात करी जाये तो ओला S1 एयर में आपको 151 km की रेंज देखने को मिल जाती है, वही S1X में आपको बैटरी के विक्लप के अनुसार 91 Km की ओर 151 Km की रेंज देखने को मिल जाती है। ola s1 एयर में आपको 90 Kmph की top स्पीड देखने को मिल जाती है, वही दूसरी ओर ola S1X में आपको 85kmph ओर 90Kmph की दो अलग अलग वारेंट अनुसार टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है।

विशेषताओला S1 एयरओला S1X
कीमत रु. 1.2 लाख (15 अगस्त तक रु. 1.1 लाख)शुरू होकर रु. 89,999
बैटरी क्षमता3kWh2kWh / 3kWh (वेरिएंट)
मोटर आउटपुट6kW पीक6kW पीक (हब मोटर)
टॉप स्पीड90 km/h85 km/h – 90 km/h
एक्सेलरेशन (0-40 किमी/घंटा)3.3 सेकंड (3kWh वेरिएंट)4.1 सेकंड (2kWh वेरिएंट) / 3.3 सेकंड (3kWh वेरिएंट)
रेंज151 km91 km / 151 km (वेरिएंट)
प्रदर्शनएलसीडीएलसीडी (कोई टीएफटी टचस्क्रीन नहीं)
सस्पेंशनटेलीस्कोपिक फोर्क (सामने), ट्विन शॉक एब्सर्बर्स (पीछे)टेलीस्कोपिक फोर्क (सामने), ट्विन शॉक एब्सर्बर्स (पीछे)
ब्रेकड्रम ब्रेक (सामने और पीछे)ड्रम ब्रेक (सामने और पीछे)
उपलब्धताउपलब्धबुकिंग खुली है, लोअर वेरिएंट्स की डिलिवरी दिसम्बर में, S1X+ की डिलिवरी सितंबर के अंत में

निष्कर्ष

ओला की S1 एयर में आपको परफॉरमेंस ओर प्रतिकालिटी के बिच एक अच्छा संतुलन देखने को मिल जाता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको नया डिज़ाइन किया हुआ सस्पेंशन सिस्टम, बाड़ी बूट स्पेस, और TFT डिस्प्ले वाली टचस्क्रीन जैसे कई अन्य फीचर देखने को मिल जाते है जो की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर के पास ले जाते है। वही अगर ओला S1 X की बात करी जाये तो उसमे आपको अच्छी परफॉरमेंस एक किफायती दाम पर देखने को मिल जाती है। ओला की S1X उन लोगो के लिए अच्छी है जो की किफायती बजट में अपनी पहेली इलेक्ट्रिक स्कूटर लेके इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का अनुभव लेना चाहते है।

यह भी देखिए: Ola ने दिखाई अपनी आने वाली 4 नई इलेक्ट्रिक बाइक

Leave a Comment