नई KTM एडवेंचर 390 होगी इस दिन लांच, जानिए नई आकर्षक कीमत

नई जनरेशन KTM 390 एडवेंचर

KTM एक जानी मानी लीडिंग टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर। यह कंपनी दुनिया भर में अपने हाईपर फॉरमेंस वाले रिलाएबल इंजन और मॉडर्न एलेक्ट्रॉऑनिक्स के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर भी KTM की मोटरसाइकिल को बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है।

KTM की 390 एडवेंचर को भारत के अंदर पहेली बार 2020 में लांच किया गया था। 2025 में KTM अब अपनी नई जनरेशन 390 एडवेंचर मोटरसाइकिल को लांच करने वाली है। अगर आप भी आपके लिए एक नई एडवेंचर मोटरसाइकिल लेने का सोच रहे है, तो आपके लिए KTM की 390 एडवेंचर एक बहुत ही बढ़िया विक्लप हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

नई जनरेशन KTM 390 एडवेंचर
नई जनरेशन KTM 390 एडवेंचर

नई जनरेशन KTM 390 एडवेंचर में आपको एक दम ही नया लुक देखने को मिलने वाला है। यह मोटरसाइकिल असल में डकार रैली बाइक से प्रेरित होक बनाई जा रही है। इस मोटरसाइकिल में आपको बैंक स्टाइल फ्रंट फेंडर, बड़ी फायरिंग विंडस्क्रीन के साथ, रैली स्टाइल हाई माउंटेड कलर TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लेअन टेल सेक्शन, लगेज रैक और साइड माउंटेड एग्जॉस्ट जैसे कई सारे डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जाते है।

इस कार में आपको पहले से भी ज्यादा एग्रेसिव और रुग्गड़ डिज़ाइन दिया गया है, जो की इस बाइक के ऑफ रोड क्षमता को दर्शाता है। इस मोटरसाइकिल में आपको अनेको मॉडर्न फीचर्स भी देखने को मिल जायेंगे। जैसे की इस मोटरसाइकिल में आपको Bosch 9.1 MP कॉर्नरिंग ABS सिस्टम, लीन एंगल सेंसिटिव ट्रैक्शन कण्ट्रोल सिस्टम, क्विकशिफ्टर, स्लिपर क्लच, चार राइडिंग मोड्स, आतियादी।

दमदार परफॉरमेंस

नई जनरेशन KTM 390 एडवेंचर
नई जनरेशन KTM 390 एडवेंचर

नई जनरेशन KTM 390 एडवेंचर में आपको वही इंजन देखने को मिल जायेगा, जो की अभी मार्किट में मिल रही KTM 390 एडवेंचर में देखने को मिल जाता है। हलाकि इस इंजन में आपको पहले से भी ज्यादा बढ़िया ट्यूनिंग देखने को मिल जाएगी। यह एक 399cc का लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलिंडर इंजन होगा। यह इंजन इस मोटरसाइकिल में 45.3 bhp की पावर और 39 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा। इस मोटरसाइकिल में आपको छे स्पीड का गियरबॉक्स भी देखने को मिल जायेगा।

पैरामीटरविवरण
मोटरसाइकिलKTM 390 एडवेंचर
इंजन प्रकारलिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलिंडर
इंजन आयाम399cc
पावर45.3 bhp
पीक टार्क39 Nm
गियरबॉक्स6 स्पीड

क्या होगी कीमत

नई जनरेशन KTM 390 एडवेंचर अभी तक भारत के अंदर लांच नहीं हुई है। यह मोटरसाइकिल इस साल जल्द ही EICMA 2024 में अपना ग्लोबल डेब्यू करेगी, और भारत के अंदर भी यह बाइक इस साल के आखिरी क्वाटर में लांच होती दिखेगी। इस मोटरसाइकिल को बजाज के चाकन प्लांट में बनाया जायेगा। इस मोटरसाइकिल की कीमत को लेके अभी तक कंपनी दवारा कोई भी जानकारी नहीं आई है, लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार इस मोटरसाइकिल की कीमत भारत में मत्र ₹3.80 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाएगी।

यह भी देखिए: नई Tata Tiago NRG की कीमत हुई कम, जानिए नए EMI प्लान

Leave a Comment