अगर आप भी आपके लिए एक नई पावरफुल, स्टाइलिश स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है, तो आपके लिए KTM की Duke 200 एक बहुत ही अच्छा विकल्प हो सकती है। Duke 200 एक स्पोर्ट्स नेकेड मोटरसाइकिल है, जो की दमदार परफॉरमेंस और एवरीडे रिडाबिलिटी के साथ आती है। यह अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा लोकप्रिय मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको पावरफुल इंजन, एजाइल हैंडलिंग और एडवांस फीचर्स देखने को मिल जाते है।
आकर्षक डिज़ाइन
KTM duke 200 में आपको स्ट्रीकिंग और एग्रेसिव डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस मोटरसाइकिल के रेसिंग गिनस को दर्शाता है। इस बाइक में आपको शार्प और एंगुलर हेडलाइट देखने को मिल जाती है, जो की हलोजन बेस्ड है। इसके अलावा इस बाइक में आपको LED DRLs भी देखने को मिल जाते ही। इस बाइक के अंदर आपको मस्कुलर फ्यूल टैंक दिया गया है, जो की 13.4 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी के साथ आता है। इस बाइक में आपको 3D लोगो और ग्राफ़िक भी देखने को मिल जाता है।
इंजन और एग्जॉस्ट
KTM Duke 200 एक पावरफुल मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको 199.5 cc का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड 4 स्ट्रोक वाला इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस मोटरसाइकिल में 24.67 bhp की पावर और 19.3 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। अपने सेगमेंट में इस बाइक में आपको सबसे ज्यादा पावरफुल 4 स्ट्रोक देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको 6 स्पीड का गियरबॉक्स भी देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको कॉम्पैक्ट और स्लीक एग्जॉस्ट सिस्टम भी दिया गया है।
चैसिस और सस्पेंशन
KTM duke 200 को एक हलकी और स्ट्रांग तुबुलर ट्रेलिस फ्रेम के बनाया गया है। यह फ्रेम इस मोटरसाइकिल को कमाल की रिजिडीटी और स्टेबिलिटी देता है। इस फ्रेम को ऑरेंज रंग में पेंट किया जाता है, जो की KTM का सिग्नेचर रंग है। इस बाइक में आपको अनोखा और स्पोर्टी लुक देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको कास्ट एलुमिनियम का स्विंगआर्म भी दिया गया है, जो की एलिगेंट और रोबस्ट लुक देता है। इस बाइक में आपको जो सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है, उसमे आपको अपसाइड डाउन WP फोर्क फ्रंट में और WP मोनो शॉक रियर में देखने को मिल जाते है।
किफायती कीमत
KTM Duke 200 एक ऐसी मोटरसाइकिल है, जो की थ्रिलिंग और फन राइडिंग अनुभव के लिए बनाई गई है। इस बाइक में आपको बिना कोई प्रक्टिकलिटी या एफिशिएंसी पे कमी किये आपको बढ़िया परफॉरमेंस भी देखने को मिल जाती है। इस बाइक को KTM ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.96 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। इस बाइक को भारत के अंदर को रंगो के विकल्प में उतरा गया है।