नई Tata Tiago NRG की कीमत हुई कम, जानिए नए EMI प्लान

नई 2024 टाटा टिआगो NRG

टाटा मोटर्स भारत के अंदर जानी मानी लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर किफायती कीमत पे बढ़िया सेफ्टी फीचर्स देने के लिए और अपने रिलाएबल इंजन के लिए जानी जाती है। इस कंपनी ने अभी हाल ही में अपनी नई कार टाटा टिआगो NRG को भारत में लांच करा है। अगर आप भी आपके लिए एक नई हैचबैक कार की तलाश कर रहे है, तो आपके लिए टाटा मोटर्स की टिआगो NRG एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

3 7
2024 टाटा टिआगो NRG

टिआगो NRG में आपको डिस्टिंक्टिव डिज़ाइन देखने को मिल जाता है जो की इस कार को बाकि सभी अन्य गाड़ियों से मार्किट में अलग दिखता है। इस कार में आपको फॉक्स स्लिवर स्किड प्लेट फ्रंट में और रियर में देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस कार में आपको काळा रंग की प्लास्टिक की क्लाद्डिंग देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको 15 इंच के ड्यूल टोन व्हील, काले रूफ रेल, ORVMs, B पिलर, C पिलर और रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है।

इस कार में आपको कई सारे नए रंगो के विकल्प देखने को मिल जाते है, जैसे की सनो वाइट, फायर रेड, ग्रीन और क्लॉउडी ग्रे। इस कार में आपको 3805 mm की लम्बाई, 1677 mm की चौड़ाई और 1566 mm की ऊंचाई देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस कार में आपको 2400 mm का बड़ा व्हीलबेस भी देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको कई सारे ऐसे फीचर्स भी देखने को मिल जाते है, जो की इस कार में कम्फर्ट, कन्वेएंस और एंटरटेनमेंट को बढ़ाते है।

दमदार परफॉरमेंस

2024 टाटा टिआगो NRG
2024 टाटा टिआगो NRG

टाटा टिआगो NRG में आपको 1.2 लीटर का तीन सिलिंडर वाला रेवट्रोन पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस कार में 84 bhp की पावर और 113 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस कार में आपको 5 स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम या AMT यूनिट का विकल्प देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको एक CNG वैरिएंट भी देखने को मिल जाता है, जो की इस कार में 72 Bhp की पावर और 95 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस कार में आपको 20.09 kmpl की माइलेज पेट्रोल वैरिएंट में और 26.49 km/kg की माइलेज CNG वैरिएंट में देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको 35 लीटर का फ्यूल टैंक भी देखने को मिल जाता है।

पैरामीटरविवरण
इंजन1.2 लीटर, तीन सिलिंडर रेवट्रोन पेट्रोल
पावर84 bhp
टॉर्क113 Nm
ट्रांसमिशन5-स्पीड मैन्युअल या AMT
CNG वेरिएंट इंजन72 bhp
CNG वेरिएंट टॉर्क95 Nm
पेट्रोल माइलेज20.09 kmpl
CNG माइलेज26.49 km/kg
फ्यूल टैंक क्षमता35 लीटर

किफायती कीमत

टाटा कंपनी भारत के अंदर शुरू से ही अपनी सभी गाड़ियों को किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। इस कंपनी की टिआगो भारत में शुरू से ही एक किफायती हाटकबैक के तौर पे देखि जाती है। नई टाटा टैगो NRG भारत के अंदर दो ट्रिम लेवल में देखने को मिल जाती है : XT और XZ। भारत के अंदर इस कार की कीमत मत्र ₹6.70 लाख रुपए से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹8.64 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटईंधन प्रकारप्रसारणएक्स-शोरूम मूल्यEMI
XT MTपेट्रोलमैनुअलरु. 6.70 लाखरु. 12,810
XZ MTपेट्रोलमैनुअलरु. 7.30 लाखरु. 13,950
XT iCNGसीएनजीमैनुअलरु. 7.65 लाखरु. 14,610
XZ AMTपेट्रोलस्वचालित (एएमटी)रु. 7.85 लाखरु. 15,000
XZ iCNGसीएनजीमैनुअलरु. 8.25 लाखरु. 15,750
XZA iCNGसीएनजीस्वचालित (टीसी)रु. 8.64 लाखरु. 16,500

यह भी देखिए: भारत में जल्द लांच होंगी 2 नई हाई परफॉरमेंस गाड़ियां – Hyundai व Tata

Leave a Comment