Tata Tigor EV इलेक्ट्रिक कार मिलेगी बढ़िया कीमत व EMI प्लान पर

टाटा Tigor EV

टाटा मोटर्स भारत की एक लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। टाटा मोटर्स की गाड़िया दुनिया भर में अपनी शानदार सेफ्टी व् रिलायबिलिटी के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर मार्किट के अंदर, हल फ़िलहाल सबसे बड़ा मार्किट शेयर टाटा मोटर्स का है। भारत के अंदर टाटा मोटर्स की Tigor EV, बहुत ज्यादा पसंद की जा रही है। टैगोर EV असल में टाटा की एक सेडान ICE इंजन वाली कार का इलेक्ट्रिक अवतार है। इस इलेक्ट्रिक गाडी के अंदर आपको ज़िप्ट्रोन टेक्नोलॉजी देखने को मिल जाती है।

आकर्षक डिज़ाइन

टाटा Tigor EV
टाटा Tigor EV

टाटा मोटर्स की Tigor EV, स्लीक व् स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ आती है। इस गाडी के फ्रंट ग्रिल में आपको बोल्ड EV ब्लू ह्यूमैनिटी लाइन देखने को मिल जाती है, जो की इस गाडी को बाकि किसी भी अन्य इलेक्ट्रिक गाडी से अलग दिखती है। इसके अलावा इस गाडी के अंदर आपको मॉडर्न डिज़ाइन वाले प्रोजेक्टर हेडलैंप और DRLs देखने को मिल जाते है, जो की गाडी के लुक को बेहतर बनाने के साथ साथ रात में विजिबिलिटी को भी बेहतर करते है। टैगोर EV के रियर में आपको सिग्नेचर LED टेल लैंप देखने को मिल जाते है, जो की इस गाडी के अंदर अनोखा नाईट सिग्नेचर पैदा करते है। भारत के अंदर टैगोर EV तीन रंगो के विक्लप में आती है।

पावर व परफॉरमेंस

टाटा मोटर्स की Tigor EV एक पावरफुल इलेक्ट्रिक सेडान कार है , इस गाडी के अंदर आपको दमदार BLDC हब मोटर देखने को मिल जाती है। यह मोटर इस गाडी में 75 PS की पावर और 170 Nm का टार्क पैदा करती है। टैगोर EV मत्र 5.7 सेकंड में 0 से 60 Kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है। इसके अलावा इस कार के अंदर आपको 26 kwh की बैटरी देखने को मिल जाती है। यह बैटरी बैटरी इस EV को एक बार चार्ज करने पर 315 Km की रेंज देदेती है।

विशेषताविवरण
ऊर्जा स्रोतइलेक्ट्रिक (EV)
बैटरी क्षमता26 kWh
इलेक्ट्रिक मोटर पावर 75 PS
टॉर्क170 Nm
रफ़्तार (0 से 60 किमी/घंटा)5.7 सेकंड्स
ARAI-प्रमाणित रेंज315 Km

मॉडर्न फीचर्स

टाटा Tigor EV
टाटा Tigor EV

टाटा मोटर्स के तरफ से आने वाली, टाटा Tigor EV में आपको बढ़िया डिज़ाइन व् परफॉरमेंस के साथ साथ कई सारे मॉडर्न फीचर्स भी देखने को मिल जाते है। यह मॉडर्न फीचर्स इस गाडी में राइड को और भी ज्यादा आरामदायक बना देते है।

  1. इस गाडी के अंदर आपको 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जाता है, जो की चार स्पीकर और चार ट्वीटर के शानदार ऑडियो सिस्टम के साथ आता है।
  2. टाटा टैगोर EV के इंफोटेनमेंट सिस्टम में आपको एन्ड्रियड ऑटो और एप्पल कारप्ले का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है।
  3. इसके अलावा इस गाडी में आपको Zconnect, नाम का भी एक फीचर देखने को मिल जाता है। यह असल में एक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी है, जो की रिमोट कमांड्स, व्हीकल ट्रैकिंग, जिओ फेंसिंग, ट्रिप एनालिटिक्स, जैसे कई अन्य फीचर्स अपने साथ आती है।

किफायती कीमत व EMI प्लान

टाटा मोटर्स की Tigor EV को भारतीय मार्किट में बेहद ही कॉम्पिटेटिव कीमत पे लांच किया गया है। इस गाडी की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹12.49 लाख रुपए की कीमत पे शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए ₹13.75 लाख रुपए की कीमत तक जाती है। इसके अलावा इस गाडी को खरीदते वक्त, आप भारत सरकार दवारा EV पे दिए गए इन्सेन्टिव्स व् सब्सीडीएस का भी लाभ उठा सकते है। टाटा मोटर्स ने टैगोर EV के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके चलते इस गाडी को खरीद पाना अब और भी ज्यादा आसान होगया है।

वेरिएंटकीमत (एक्स-शोरूम)EMIडाउनपेमेंट
XEरु. 12.49 लाखरु. 24,161रु. 1.36 लाख
XTरु. 12.99 लाखरु. 25,129रु. 1.41 लाख
XZ Plusरु. 13.49 लाखरु. 26,096रु. 1.47 लाख
XZ Plus LUXरु. 13.75 लाखरु. 26,599रु. 1.49 लाख

यह भी देखिए: Volkswagen Virtus को खरीदना हुआ आसान, जानिये नए EMI प्लान

Leave a Comment