708km रेंज के साथ आती है ये Kia की इलेक्ट्रिक गाडी

Kia EV6 इलेक्ट्रिक SUV

Kia EV6 को आम इलेक्ट्रिक कार नहीं है। यह असल में एक गेम चंगेर है, जो की भारत के अंदर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का पूरा नक्शा ही बदल देती है। इस गाडी के अंदर आपको डिज़ाइन, परफॉरमेंस, कम्फर्ट और एफिशिएंसी का एक शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। किआ की EV6, किआ कंपनी के तरफ से आने वाली भारत में पहेली इलेक्ट्रिक गाडी है। इस गाडी को किआ मोटर्स ने इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉडुलर प्लेटफार्म (E-GMP) पे बनाया है।

आकर्षक डिज़ाइन

Kia EV6 इलेक्ट्रिक SUV
Kia EV6 इलेक्ट्रिक SUV

किआ मोटर्स की EV6 में आपको अनोखा व फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की दूर से ही इस गाडी के इलेक्ट्रिक सभव को दर्शाता है। इस गाडी के एक्सटेरियर में आपको स्लीक व एयरोडायनामिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। किआ EV6 के अंदर आपको एक्टिव एयर फ्लैप जैसे कई अन्य फीचर दिए गए है, जो की इस गाडी की एफसीएनसी को बढ़िया बनाते है। किआ EV6 के फ्रंट में आपको किआ की सिग्नेचर टाइगर नोज ग्रिल देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इसमें आपको ड्यूल LED यूनिट्स वाली हेडलाइट भी दी गई है, जो की अडाप्टिव ड्राइविंग बीम के साथ आती है।

दमदार परफॉरमेंस

किआ EV6 को न केवल अच्छा डिज़ाइन दिया गया है, परन्तु इसमें आपको शानदार परफॉरमेंस भी देखने को मिल जाती है। इस इलेक्ट्रिक SUV के अंदर आपको 77.4 kwh की बड़ी बैटरी दी गई है। इस बड़ी बैटरी के कारण इस EV में आपको 708 Km की शानदार रेंज देखने को मिल जाती है। इसके अलावा यह इलेक्ट्रिक SUV इसके फ़ास्ट चार्जर की मदद से मत्र 18 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज हो जाती है। Kia EV6 के नादर आपको दो पॉवरट्रेन के विक्लप देखने को मिल जाते है : सिंगल मोटर रियर व्हील ड्राइव और ड्यूल मोटर आल व्हील ड्राइव। जहा पे की RWD वैरिएंट में आपको 229 PS की पावर और 350 Nm का टार्क देखने को मिल जाता है। वही इसके AWD वैरिएंट में आपको 325 PS की पावर और 605 Nm का टार्क दिया गया है।

पावरट्रेनमोटर कॉन्फ़िगरेशनपावर (PS)टॉर्क (Nm)एक्सेलरेशन (0 से 100 किमी/घंटा)
सिंगल मोटर RWDरियर-व्हील ड्राइव (RWD)2293507.3 सेकंड्स
ड्यूअल मोटर AWDऑल-व्हील ड्राइव (AWD)3256055.2 सेकंड्स

सेफ्टी फीचर्स

Kia EV6 इलेक्ट्रिक SUV
Kia EV6 इलेक्ट्रिक SUV

किआ EV6 न केवल एक तेज़ रफ़्तार वाली फन टू ड्राइव SUV है, पर साथ ही यह सेफ व रिलाएबल भी है। यह इलेक्ट्रिक SUV कई सारे सेफ्टी फीचर्स जैसे 8 एयर बैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल, और ADAS फीचर्स के साथ आती है। इस गाडी के अंदर आपको कई सारे ADAS फीचर्स देखने को मिल जाते है, जैसे की :

  1. आटोमेटिक इमरजेंसी ब्रैकिंग : यह फीचर पहले ही किसी भी प्रकार की तकर को पहले ही भाप लेता है , और ब्रेक लगा देता है, जिसके कारण गाडी अपने आप ही तकर से पहले रुक जाती है।
  2. अडाप्टिव क्रूज कण्ट्रोल : इस फीचर के चलते आप आगे चल रही गाड़ियों से एक सुरक्षित दुरी बनके अपने आप गाडी को चलवा सकते। जहा पे की अब आपको गाडी चलने की जरुआत नहीं पड़ेगी, बस आप रेफर व डिस्टेंस को सेट करे, और गाडी अपने आप ही एक सेट की हुई रफ़्तार पे क्रूज करेगी।
  3. लेन कीप असिस्ट : इस फीचर के चलते, कार का ADAS सिस्टम अपने आप ही लेन की मार्किंग को देख के, लेन के अंदर गाडी को अपने आप ही रहने की कोशिश करता है।

किफायती कीमत व EMI प्लान

किआ मोटर्स की Kia EV6 भारत के अंदर बेहद ही किफायती दाम पे लांच हुई है। इस गाडी की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹60.95 लाख रुपए से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए ₹65.95 लाख रुपए तक जाती है। इसके अलावा किआ मोटर ने अपनी इस गाडी के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके चलते इस गाडी को खरीद पाना और भी ज्यादा किफायती हो गया है।

वेरिएंटकीमत (एक्स-शोरूम)EMI(प्रति महीना)डाउनपेमेंट
GT Lineरु. 60.95 लाखरु. 1,17,905रु. 12,27,640
GT Line AWDरु. 65.95 लाखरु. 1,27,577रु. 13,09,665

यह भी देखिए: Tata Tigor EV इलेक्ट्रिक कार मिलेगी बढ़िया कीमत व EMI प्लान पर

Leave a Comment