2024 tata Harrier फेसलिफ्ट की प्री बुकिंग हुई भारत में शुरू, जानिए फीचर्स

Tata Harrier फेसलिफ्ट

टाटा Harrier एक जानी मानी लोकप्रिय SUVs है, जो की भारत के अंदर अपने आकर्षक डिज़ाइन, स्पेसियस केबिन व पावरफुल परफॉरमेंस के लिए बहुत ज्यादा पसंद की जाती है। इतना ही नहीं, यह SUVs भारत के अंदर सबसे ज्यादा बिकने वाली SUVs में भी अपना नाम लिखती है। टाटा मोटर्स ने अपनी इस SUV की इतनी शानदार सफलता को देख, इसका एक नया फेसलिफ्ट अवतार भारतीय मार्किट में लांच किया है। इस गाडी की प्री बुकिंग भी भारत के अंदर 6 अक्टूबर 2023 से शुरू हो चुकी है।

एक्सटेरियर डिज़ाइन

Tata Harrier फेसलिफ्ट
Tata Harrier फेसलिफ्ट

2024 की हरियर फेसलिफ्ट के अंदर आपको अब पहले से भी ज्यादा आकर्षक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस गाडी को अब पहले से भी ज्यादा प्रीमियम व मॉडर्न लुक देगा।

  1. फ्रंट डिज़ाइन : इस गाडी के फ्रंट में आपको नई डिज़ाइन की ग्रिल देखने को मिल जाती है, जो की क्लोज्ड ऑफ सिल्वर इन्सेर्ट्स के साथ आती है। इसके अलावा इस ग्रिल को लम्बी LED DRL से भी जोड़ा गया है, जो की कार की पूरी चौड़ाई तक फैली हुई है। इसके अलावा इस गाडी के अंदर आपको नई LED हेडलाइट व फोग लैंप देखने को मिल जाते है।
  2. साइड प्रोफाइल : टाटा की नई हरियर फेसलिफ्ट के अंदर आपको नए एलाय व्हील देखने को मिल जायेंगे, जो की इसको पहले से भी ज्यादा स्पोर्टी लुक देते है। इस गाडी में दिए गए एलाय व्हील 18 इंच के है। इसके अलावा इसमें आपको डोर पे harrier की बैजिंग देखने को मिल जाती है।
  3. रियर : इस गाडी के रियर में आपको नई LED टेल लैंप देखने को मिल जाते है, इसके अलावा इसमें आपको नाय बम्पर भी दिया गया है। इस गाड़ी के अंदर दी गई टेल लैंप अब पहले से भी ज्यादा स्लीक डिज़ाइन के साथ आती है और इसमें आपको डायनामिक टर्न इंडिकेटर भी दिए गए है। नए बम्पर की बात करे, तो इसमें आपको ड्यूल टोन फिनिश दे राखी है। और साथ ही रियर में आपको फोग लैंप और रिफ्लेक्टर भी देखने को मिल जाते है।

मॉडर्न फीचर्स

Tata Harrier फेसलिफ्ट
Tata Harrier फेसलिफ्ट

टाटा harrier facelift के अंदर आपको आकर्षक डिज़ाइन के साथ साथ कई सारे मॉडर्न फीचर्स भी देखने को मिल जाते है। इस गाडी के अंदर आपको स्पेसियस व प्रीमियम केबिन दिए गया है। इस गाडी में आपको 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटाइमेंट सिस्टम देखने को मिल जाता है। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम एन्ड्रियड ऑटो और एप्पल कार प्ले के सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा इस गाडी में आपको ड्यूल जोन क्लाइमेट कण्ट्रोल सिस्टम भी देखने को मिल जाता है। टाटा मोटर्स ने इस नई हरियर के अंदर एक 4 स्पोक डिज़ाइन वाला स्टीयरिंग व्हील इस्तेमाल किया है, जिसमे की आपको टाटा का बैकलिट लोगो भी देखने को मिल जाता है।

पावर व परफॉरमेंस

टाटा Harrier फेसलिफ्ट के अंदर आपको 2 लीटर का पावरफुल इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस गाडी में 170 PS की पावर और 350 Nm का टार्क पैदा करता है। यह इंजन आपको 6 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन दोनों ही विक्लपों के साथ दिया गया है। इस गाडी के आटोमेटिक वैरिएंट में आपको पेडल शिफ्टर भी देखने को मिल जाते है। इसके अलावा इसमें आपको 16.8 kmpl की माइलेज मैन्युअल वैरिएंट से और 14.6 kmpl की माइलेज आटोमेटिक वैरिएंट से देखने को जाती है ।

विशेषताविवरण
इंजन प्रकार2.0 लीटर डीजल
पावर 170 PS
टॉर्क350 NM
ट्रांसमिशन6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक
माइलेज 16.8 किलोमीटर प्रति लीटर (मैनुअल) / 14.6 किलोमीटर प्रति लीटर (ऑटोमैटिक)
इंजन प्रकार1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल
पावर170 PS
टॉर्क280 NM
ट्रांसमिशनमैनुअल और डीसीटी ऑटोमैटिक

Leave a Comment