Volkswagen Virtus को खरीदना हुआ आसान, जानिये नए EMI प्लान

Volkswagen Virtus

volkswagen एक जर्मन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है, यह कंपनी दुनिया भर में अपनी पावरफुल व् फीचर्स से भरी गाड़ियों के लिए जानी जाती है। अगर आप अभी एक बढ़िया सब कॉम्पैक्ट सेडान की तलाश कर रहे है, तो आपके लिए वॉक्सवैगन की Virtus सेडान के बहुत ही बढ़िया विक्लप हो सकती है। इस गाड़ी को वॉक्सवैगन ने भारत के अंदर पहेली बार 2023 में लांच किया था। इस गाडी को वॉक्सवैगन ग्रुप ने MQB प्लेटफार्म पे बनाया है, यह वही प्लेटफार्म है जिसपे की टिआगो और तैगुन को बनाया गया था।

मॉडर्न फीचर्स

Volkswagen Virtus
Volkswagen Virtus

वॉक्सवैगन की virtus, फीचर्स से भरी हुई एक मॉडर्न सेडान है । इस गाड़ी के अंदर आपको कई सारे ऐसे फीचर्स देखने को मिल जाते है, जो की इस गाडी को और भी ज्यादा सिक्योर व् रिलाएबल बनाते है। इस गाडी के अंदर आपको 6 एयर बैग्स देखने को मिल जाते है, इसके अलावा इस गाडी में आपको ABS का फीचर देखने को मिल जाता है, जो की EBD के साथ आता है। वॉक्सवैगन Virtus गाडी के अंदर आपको ESC का फीचर भी दिया गया है, जो की हिल होल्ड कण्ट्रोल के साथ आता है।

वॉक्सवैगन virtus के अंदर आपको टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी देखने को मिल जाता है, जो की टायर के ओवर इन्फ्लेटेड या अंडर इन्फ्लेटेड होने पे ड्राइवर को अलर्ट करता है। इसके अलावा इस गाडी के अंदर आपको रियर पार्किंग कैमरा भी देखने को मिल जाता है, जो की सभी जरुरी सेंसर्स के साथ आता है। virtus के अंदर आपको Auto डिम्मिंग IRVM भी देखने को मिल जाते है। जो की इस गाडी को और भी ज्यादा प्रीमियम बना देते है।

दमदार परफॉरमेंस

वॉक्सवैगन की Virtus एक पावरफुल सेडान कार है। इस गाडी के अंदर आपको दो प्रकार के इंजन विक्लप देखने को मिल जाते है : 1 का लीटर TSI पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का TSI EVO पेट्रोल इंजन। जिसमे से इसका TSI पेट्रोल इंजन इस गाडी में 114 bhp की पावर और 175 Nm का टार्क पैदा करता है। यह इंजन दो प्रकार के ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ देखने को मिल जाता है : 6 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड टार्क कनवर्टर आटोमेटिक ट्रांसमिशन। वही इस गाडी में दिया गया 1.5 लीटर का इंजन इसमें 148 bhp की पावर और 250 Nm का टार्क पैदा करता है। यह इंजन 7 स्पीड ड्यूल क्लच आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ देखने को मिल जाता है।

किफायती कीमत व EMI प्लान

Volkswagen Virtus
Volkswagen Virtus

वॉक्सवैगन की virtus सेडान, एक प्रीमियम सेडान है, इस गाडी को वॉक्सवैगन ने भारत के अंदर बड़े ही किफ़याती कीमत पे लांच किया है। इस गाडी की कीमत इसके वैरिएंट, इंजन, ट्रांसमिशन और फीचर्स पे निर्भर करती है। इस गाडी की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹11.48 लाख रुपए की कीमत पे शुरू हो जाती है, जो की ₹19.29 लाख रुपए तक जाती है। इसके अलावा वॉक्सवैगन ने अपनी इस शानदार सेडान कार के लिए कुछ नए, EMI प्लान भी निकले है। जिसके कारण इस गाडी को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान हो गया है।

संस्करणमूल्यEMI डाउनपेमेंट
Comfortline 1.0 TSI MT₹11.48 लाख₹22,000₹2.29 लाख
Highline 1.0 TSI MT₹13.42 लाख₹25,700₹2.68 लाख
Highline 1.0 TSI AT₹14.72 लाख₹28,200₹2.94 लाख
Topline 1.0 TSI MT₹14.90 लाख₹28,600₹2.98 लाख
Topline 1.0 TSI AT₹16.20 लाख₹31,100₹3.24 लाख
GT 1.5 TSI DSG₹16.21 लाख₹31,100₹3.24 लाख
GT Plus 1.5 MT₹16.89 लाख₹32,400₹3.38 लाख
GT Edge Limited Edition MT₹17.10 लाख₹32,800₹3.42 लाख
GT Plus 1.5 TSI EVO DSG₹18.57 लाख₹35,600₹3.71 लाख
GT Edge Limited Edition DSG₹18.77 लाख₹36,000₹3.75 लाख

यह भी देखिए: Hyundai की 4 नई गाड़ियां होंगी जल्द भारत में लांच

Leave a Comment