KIA Carens X-Line हुई भारत में लांच, जानिए कीमत व फीचर्स

किआ Carens X Line

किआ एक जानी मानी साउथ कोरियाई ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है, जो की अपनी एडवांस टेक्नोलॉजी व स्टाइलिश डिज़ाइन वाली गाड़ियों के लिए दुनिया भर में बहुत ज्यादा पसंद की जाती है। किआ ने अभी हाल ही में उनकी Carens MPV का एक नया वैरिएंट निकला है, जिसका नाम इन्होने कारेंस X लाइन रखा है। इस गाडी की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹18.95 लाख रुपए से शुरू हो जाएगी, जो की ₹19.45 लाख रुपए तक जाएगी।

एक्सटेरियर डिज़ाइन

Carens X Line
Carens X Line

किआ Carens X लाइन के अंदर आपको नया व एक्सक्लूसिव डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस गाडी के अंदर आपको स्पेशल मैट ग्रेफाइट कलर देखने को मिल जाता है, जो की इस गाडी को एक प्रीमियम और स्पोर्ट लुक देता है। इस गाडी के अंदर आपको क्रोम की फिनिश वाली फ्रंट ग्रिल देखने को मिल जाती है, जो की इस गाडी को और भी ज्यादा एलेगन्स बना देती है। इस गाडी में आपको फ्रंट कैलिपरस भी सिल्वर रंग के देखने को मिल जाते है, जो की 16 इंच के ड्यूल टोन एलाय व्हील में लगे हुए मिल जाते है।

मॉडर्न इंटीरियर

किआ की Carens X लाइन में आपको बढ़िया एक्सटेरियर डिज़ाइन के अलावा मॉडर्न इंटीरियर भी देखने को मिल जाता है। इस गाडी के अंदर आपको ड्यूल टोन कलर थीम का इंटीरियर देखने को मिल जाता है, जहा पे की काले और स्प्लेंडिड सेज ग्रीन रंग का उपयोग किया गया है। इस गाडी के अंदर आपको रियर सीट्स में 10.1 इंच का टचस्क्रीन एंटरटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा इसमें आपको 10.25 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है, जो की आपले कारप्ले और एन्ड्रियड ऑटो के साथ आता है।

सेफ्टी फीचर्स

Carens X Line
Carens X Line

kia Carens X लाइन के अंदर आपको कई सारे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल जाते है, जैसे ; छे एयर बैग्स, ABS EBD के साथ, ESC, हिल असिस्ट कण्ट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, रियर पार्किन सेंसर, रियर वेव कैमरा, टायर प्रेशर मोंटियरिंग सिस्टम, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर, आतियादी। इसके अलावा इस गाडी में आपको स्मार्ट चाबी, पुश बटन स्टार्ट, ऑटो हेडलैंप और रेन सेंसिंग वुपेर्स जैसे कई सारे अन्य फीचर्स भी देखने को मिल जाते है।

पावरफुल परफॉरमेंस

किआ Carens X लाइन एक पावरफुल MUV है, इस गाडी के अंदर आपको दो प्रकार के इंजन विक्लप देखने को मिल जाते है : 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का डीजल इंजन। इस गाडी का टर्बो पेट्रोल इंजन, इसमें 157.81 bhp क पावर और 253 NM का टार्क पैदा करता है। इसके अलावा यह इंजन 7 स्पीड का DCT गियरबॉक्स के साथ आता है। वही इस गाडी में दिया गया डीजल इंजन, इसमें 113.42 bhp की पावर और 250 Nm का टार्क पैदा करता है।

यह भी देखिए: Tata Safari की ऑन-रोड कीमत व पूरा EMI प्लान

Leave a Comment