₹2,700 रुपए की EMI पर घर लाएं Suzuki Access 125

Suzuki Access 125

सुजुकी Access 125 भारतीय टू व्हीलर मार्किट के अंदर एक जानी मानी लोकप्रिय स्कूटर है। यह स्कूटर भारतीय मार्किट में कई सालो से मजूद है। इसमें लगातार कंपनी दवारा बदलाव देखने को मिल जाते है, जिस कारण से यह इतने सालो से मार्किट में होने के बावजूद भी भारत की टॉप सेल्लिंग स्कूटर की सूचि में अपना नाम आज भी लिखती है। इस स्कूटर का जो हल फ़िलहाल में लाया गया मॉडल है, वो BS6 कॉम्पलिएंट मॉडल है। आइये जानते है की क्यों है सुजुकी एक्सेस 125 इतनी खास।

मॉडर्न फीचर्स

Suzuki Access 125
Suzuki Access 125

सुजुकी Access 125 के अंदर आपको कई सारे मॉडर्न फीचर्स देखने को मिल जाते है, जो की इस स्कूटर को प्रीमियम बनाने के साथ साथ इस स्कूटर में बढ़िया कम्फर्ट व कन्वेनिन्स भी लाते है। आइये जानते है की कोनसे है वो कुछ खास आधुनिक फीचर्स :

  1. सेमि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर : इस स्कूटर के अंदर सुजुकी कंपनी ने एक सेमि डिजिटल इंस्टूरमेंट क्लस्टर का उपयोग किया है। जहा पे इसका डिजिटल डिस्प्ले फ्यूल गेज, ओडोमीटर, सर्विस इंडिकेटर जैसी जानकारी दिखने के काम आता है। वही इस में दिया गया स्पीडोमीटर एनालॉग है।
  2. एक्सटर्नल फ्यूल फिललर कैप : सुजुकी Access 125 में आपको एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप देखने को मिल जाता है, जो की इग्निशन कीहोल से खोला जा सकता है। एक्सटर्नल फ्यूल कैप होने से पेट्रोल भराने के लिए आपको सीट उठाने की जरुरत नहीं पड़ती है।
  3. LED लाइटिंग : इस स्कूटर के अंदर आपको सर्कुलर LED हेडलाइट देखने को मिल जाती है, जो की क्रोम के बेज़ेल्स के साथ आती है। इसके अलावा इसके आपको LED टेल लाइट भी देखने को मिल जाती है, जो की क्रोम पैनल के ठीक निचे लगाई गई है।
  4. एलाय व्हील और डिस्क ब्रेक : सुजुकी Access 125 के अंदर आपको इसके हायर वैरिएंट में एलाय व्हील का भी विक्लप देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको फ्रंट व्हील पे बढ़िया व सुरक्षित ब्रैकिंग के लिए डिस्क ब्रेक दिए गए है।

दमदार परफॉरमेंस

Suzuki Access 125
Suzuki Access 125

सुजुकी Access 125 के पावरफुल स्कूटर है। इस स्कूटर के अंदर आपको 124 cc का दमदार सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस गाडी के अंदर 6750 rpm पे 8.7 PS की पावर और 5500 rpm पे 10 Nm का टार्क पैदा करता है । इसके अलावा यह इंजन आपको CVT ट्रांसमिशन के साथ दिया जाता है, जिसके कारण इस स्कूटर के अंदर आपको स्मूथ राइड का अनुभव होता है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 90 kmph की राखी गई है। इसके अलावा इसमें आपको 57 kmpli की बढ़िया माइलेज व 5 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक भी देखने को मिल जाता है।

विशेषताविवरण
इंजन प्रकार124 CC एकल सिलेंडर, हवा से ठंडा
शक्ति उत्पन्न8.7 PS प्रति 6750 RPM
टॉर्क10 NM प्रति 5500 RPM
प्रसारणCVT
अनुपालन मानकBS6
माइलेज57 किलोमीटर प्रति लीटर
ईंधन टैंक क्षमता5 लीटर
शीर्ष गतिलगभग 90 किलोमीटर प्रति घंटा

आकर्षक डिज़ाइन

सुजुकी Access 125 के अंदर आपको जेंडर न्यूट्रल डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की हर प्रकार के ग्राहकों पर सूट करता है। इस स्कूटर के अंदर आपको कोई भी फ्लाश्य या क्विर्की एलिमेंट देखने को नहीं मिलते है, बल्कि इसमें आपको सिंपल व एलिगेंट लुक देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको हेडलाइट, एग्जॉस्ट, टेल लाइट और मिरर पे क्रोम के एक्सेंट देखने को मिल जाते है। भारत के अंदर यह स्कूटर सात रंगो के विल्कप में देखने को मिल जाती है।

किफायती कीमत व EMI प्लान

सुजुकी Access 125 की कीमत उसके वैरिएंट पर निर्भर करती है। इस गाडी के बेस वैरिएंट की कीमत मत्र ₹ 80,401 रुपए एक्स शोरूम है, वही इस गाडी के टॉप वैरिएंट की कीमत मत्र ₹91,001 रुपए एक्स शोरूम है। इस स्कूटर को भारत के हर घर तक पहुंचाने के लिए सुजुकी ने Access 125 के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है।

वेरिएंटEMIडाउनपेमेंट
ड्रम ब्रेक सीबीएसरु. 2,544रु. 15,880
ड्रम एलॉय ब्लूटूथरु. 2,551रु. 15,920
डिस्क ब्रेक स्टैंडर्डरु. 2,664रु. 16,620
स्पेशल एडिशन डिस्करु. 2,719रु. 16,960
राइड कनेक्ट विद एलॉय और ड्रमरु. 2,741रु. 17,100
राइड कनेक्ट विद डिस्क और एलॉयरु. 2,870रु. 17,900

यह भी देखिए: ₹5,860 की EMI पर घर लाएं ये नई इलेक्ट्रिक क्रूज बाइक

Leave a Comment